D-Street की न्यू ईयर पार्टी खत्म! सेंसेक्स 721 अंक गिरा, निफ्टी 23,989 पर बंद, IT, Bank और फाइनेंस सेक्टर टूटे
नए साल के पहले दो दिन बाजार झूमकर चढ़ा था. लेकिन, शुक्रवार को यह पार्टी खत्म हो गई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 721 अंक गिरा, वहीं निफ्टी 23,989 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को IT, BANK और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में जोरदार गिरावट आई है.
Summary
- 72 हजार करोड़ घटा मार्केट कैप
- सेंसेक्स-निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
- सेंसेक्स 79,223 और 23,989 अंक पर लाल निशान में बंद
- Zomato के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़के
Live Coverage
-
72 हजार करोड़ घटा मार्केट कैप
नए साल में दो दिन के भीतर जहां बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 8.42 लाख करोड़ का इजाफ हुआ. वहीं, सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में हुई गिरावट के चलते 72710.4 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है.
गुरुवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,50,44,715 करोड़ रुपये रहा.वहीं, शुक्रवार को यह घटकर 4,49,72,004.60 करोड़ रुपये रह गया.इससे पहले बुधवार को मार्केट कैप 4,44,48,182.21 रहा था.
-
शुक्रवार 3 जनवरी को निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.41 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.7 फीसदी की तेजी रही.
-
सेंसेक्स-निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
शुक्रवार 3 जनवरी को सेंसेक्स में 3.33 फीसदी तेजी के साथ टाटा मोटर्स टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं 4.27 फीसदी की गिरावट के साथ Zomato टॉप लूजर रहा. इसी तरफ निफ्टी में 5.11 फीसदी तेजी के साथ ONGC टॉप गेनर रहा और 2.83 फीसदी गिरावट के साथ विप्रो टॉप लूजर रहा.
-
सेंसेक्स 79,223 और 23,989 अंक पर लाल निशान में बंद
नए साल के पहले सप्ताहंत पर शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 79,223.11 अंक पर बंद हुआ. 720.60 अंक टूटकर सेंसेक्स में 0.90% की गिरावट हुई. 80,072.99 पर ओपन होने के बाद 80,072.99 डे हाई और 79,109.73 डे लो रहा. इसी तरह निफ्टी 23,989.05 अंक पर बंद हुआ. 199.60 अंक टूटकर निफ्टी में 0.83% की गिरावट आई. 24,196.40 अंक पर ओपनिंग के बाद 24,196.45 डे हाई और 23,976.00 अंक डे लो रहा.
-
Zomato के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़के
आज के कारोबार में Zomato के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3.71 फीसदी गिरावट के साथ 274.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक महीने में इसमें 3.20 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
-
बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा
आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी. सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार में बिकवाली का दबाव और बढ़ गया. सेंसेक्स फिलहाल 617 अंकों की गिरावट के साथ 79,322 के लेवल पर वहीं, 150 अंकों की गिरावट के साथ 24,035 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में शामिल 50 शेयरों में 22 में तेजी वहीं 28 में गिरावट देखी जा रही है.
-
बैंकिंग शेयरों में दबाव
आज बाजार में बिकवाली देखी जा रही है. इस बिकवाली का दबाव बैंकिंग शेयरों में खूब देखने को मिल रहा है. कारोबार के दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.87 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इस इंडेक्स में शामिल दिग्गज बैंकिंग स्टॉक HDFC BANK के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.
-
Vintron Informatics में लगा अपर सर्किट
गिरते बाजार में भी Vintron Informatics के शेयरों में अपर सर्किट लगता दिख रहा है. इसके शेयर का भाव फिलहाल 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 40.56 रुपये है. शेयर बीते एक हफ्ते मे 11 फीसदी लुढ़क चुका है.
-
Tata Motors के शेयरों 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी
बाजार में दबाव के बावजूद Tata Motors के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 796 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
-
Kalyan Jewellers में आई गिरावट
आज के कारोबार में Kalyan Jewellers के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3.22 फीसदी गिरावट के साथ 762.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर बीते एक साल में 109 फीसदी और 5 साल में 900 फीसदी की तेजी देखी गई है.
-
Quest Laboratories के शेयरों में जोरदार उछाल
आज के कारोबार में Quest Laboratories के शेयरों में शानदार उछाल देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 6.82 फीसदी की तेजी के साथ 137 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 30 फीसदी चढ़ चुका है.
-
DMart पर ब्रोकरेज ने दिया टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने DMart के शेयरों के लिए BUY रेटिंग के साथ-साथ 5,300 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है. फिलहाल इसके शेयरों का भाव 4,050 रुपये है.
-
RIL के शेयरों तेजी
आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इससे इतर RIL के शेयरों तेजी नजर आ रही है. शेयर फिलहाल 0.89 फीसदी उछाल के साथ 1,252 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले 4 कारोबारी दिन से इसमें तेजी देखी जा रही है.
-
Wipro के शेयर फिसले
आज कारोबार में गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में Wipro के शेयर 2.49 फीसदी की गिरावट के साथ 296.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर बीते एक हफ्ते में 2.80 फीसदी टूट चुका है.
-
Yes Bank के शेयर उछले
आज कारोबार में Yes Bank के शेयर उछलते दिख रहे हैं. शेयर अभी 19.99 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में इसने 20.19 रुपये का हाई बनाया है. ये शेयर कभी 400 रुपये के भाव पर कारोबार करती थी.
-
Franklin Industries के शेयरों में लगा अपर सर्किट
आज कारोबार के दौरान Franklin Industries के शेयरों में अपर सर्किट लगता दिख रहा है. शेयर फिलहाल 4.95 फीसदी अपर सर्किट के साथ 2.97 रुपये पहुंच गया है. शेयर बीते एक हफ्ते में 15 फीसदी चढ़ चुका है.
-
ONGC के शेयर उछले
आज के कारोबार में ONGC के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 3,12 फीसदी तेजी के साथ 253.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर में बीते एक महीने में 3.86 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं, 5 साल में 93 फीसदी की तेजी देखी गई है.
-
Gujarat Toolroom के शेयरों में लगा अपर सर्किट
आज बाजार में दबाव है इसके विपरीत Gujarat Toolroom के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल अपर 5 फीसदी सर्किट के साथ 18.98 रुपये पर पहुंच गया है. शेयर बीते एक हफ्ते में 33 फीसदी चढ़ चुका है.
-
DMart के शेयरों में उछाल
आज बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई है. इस गिरावट में DMart के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 15 फीसदी की तेजी के साथ 4,152 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. एक हफ्ते में इसमें 19 फीसदी की दमदार तेजी देखी गई है.
-
गिरावट में खुला बाजार
कल की तेजी के बाद बाजार में लाल निशान में खुलता नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 89 अंक गिरकर 79,842 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 21 अंक फिसलकर 24,167 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सरकारी बैंकों के शेयरो में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
-
इन शेयर में रह सकती है हलचल
आज के कारोबारी दिवस में कुछ शेयरों में खबरो के दम पर कुछ शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Avenue Supermarts, Bank of Maharashtra, Hindustan Zinc, MOIL, Varun Beverages, IOC, JK Lakshmi Cement, Tata Motors, Bharti Airtel, IRFC, RITES, NHPC और Biocon शामिल हैं.
-
कैसा रहा था अमेरिकी बाजारों का हाल
वर्ष के पहले कारोबारी कापरोबारी दिन में अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट रही. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.4 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ, वहीं, एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में 0.2 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.
-
एशियन बाजारों का अपडेट
आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 108 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
हैंग सेंग में 222 अंकों की शानदार तेजी देखी जा रही है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 148 अंकों की मजबूती देखी जा रही है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.02 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
कॉस्पी में 1.97 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. -
कैसा रहा था कल बाजार में कारोबार
कल, गुरुवार को बाजार में जोरदार तेजी देखी गई थी. कारोबार में सेंसेक्स 1436.30 अंक की बढ़त के साथ 79,943.71 बंद हुआ था. 7.86 फीसदी के उछाल के साथ बजाज फिनसर्व टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ सन फार्मा टॉप लूजर रहा. सन फार्मा गुरुवार को सेंसेक्स के एकमात्र स्टॉक रहा जो लाल निशान में बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 445.75 अंक के उछाल के साथ 24,188.65 अंक पर बंद हुआ था.