लाल निशान में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स, सेंसेक्स 78,148, निफ्टी 23,689 अंक पर बंद

शेयर बाजार मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स डे लो से 661 अंक ऊपर चढ़कर भी लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 18.95 अंक की गिरावट के साथ लगभग सपाट स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को बजार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे. सबसे ज्यादा 2.18 फीसदी की गिरावट निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में आई.

Summary

  1. कंज्यूमर ड्यूरेबल टॉप लूजर, ऑयल एंड गैर टॉप गेनर इंडेक्स
  2. 2.11 लाख करोड़ रुपये घटा मार्केट कैप
  3. निफ्टी 23,689 अंक पर बंद, ONGC टॉप गेनर
  4. डे हाई से 661 अंक चढ़कर भी लाल निशान में सेंसेक्स
  5. ONGC के शेयर चढ़े

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Jan 8 2025 04:31 PM IST

    कंज्यूमर ड्यूरेबल टॉप लूजर, ऑयल एंड गैर टॉप गेनर इंडेक्स

    बुधवार को ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 2.18 फीसदी की गिरावट NIFTY CONSUMER DURABLES में हुई. वहीं, NIFTY OIL & GAS 1.48 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा.

  • Jan 8 2025 04:20 PM IST

    2.11 लाख करोड़ रुपये घटा मार्केट कैप

    सोमवार को हुई गिरावट के चलते जहां बाजार में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट हुई. वहीं, मंगलवार को बाजार में आई तेजी के बाद BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2,66,636.53 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. मंगलवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,41,66,881.63 करोड़ रुपये रहा. वहीं, बुधवार को यह घटकर 4,39,55,572.06 रह गया. इस तरह मार्केट कैप में 2,11,309.57 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है.

  • Jan 8 2025 04:12 PM IST

    निफ्टी 23,689 अंक पर बंद, ONGC टॉप गेनर

    बुधवार को निफ्टी 23,688.95 अंक पर बंद हुआ. 18.95 अंक टूटने के बाद निफ्टी में 0.08% की गिरावट हुई.
    23,746.65 अंक पर ओपन होने के बाद 23,751.85 डे हाई और 23,496.15 अंक डे लो रहा. निफ्टी में लिस्टेड 50 स्टॉक्स में 22 स्टॉक तेजी और 28 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. ONGC 3.04 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, अपोलो हॉस्पिटल 4 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

  • Jan 8 2025 04:06 PM IST

    डे हाई से 661 अंक चढ़कर भी लाल निशान में सेंसेक्स

    बुधवार को सेंसेक्स 77,486.79 के डे लो के बाद 661 अंक चढ़ने के बाद भी 50.62 अंक टूटकर 0.06% की गिरावट के साथ 78,148.49 अंक पर बंद हुआ. 78,319.45 अंक पर ओपन होने के बाद 78,319.45 अंक डे हाई रहा. TCS 1.97 फीसदी उछाल के साथ बुधवार को सेंसेक्स का टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, अडानी पोर्ट 1.89 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

  • Jan 8 2025 02:46 PM IST

    ONGC के शेयर चढ़े

    आज के कारोबार में ONGC के शेयर चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं. शेयर अभी 3 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 271.49 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 14 फीसदी की रिटर्न दे चुका है.

  • Jan 8 2025 02:23 PM IST

    CreditAccess Grameen में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी

    आज के कारोबार में CreditAccess Grameen में बंपर खरीदारी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 15.63 फीसदी की तेजी के साथ 1,054 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसने 1,085 रुपये का हाई बनाया है.

  • Jan 8 2025 02:07 PM IST

    बाजार में रिकवरी

    बाजार इस समय रिकवरी मूड में आ चुका है. सेंसेक्स फिलहाल 191 अंकों की गिरावट के साथ 78,010 के लेवल पर वहीं निफ्टी 55 अंक फिसलकर 23,650 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान ऑटो के शेयरों में भारी दबाव देखा जा रहा है.

  • Jan 8 2025 01:57 PM IST

    Ashapura Minechem के जोरदार तेजी

    आज कारोबार के दौरान Ashapura Minechem के शेयर जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. शेयर फिलहाल 8.64 फीसदी की तेजी के साथ 479.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 23 फीसदी की मुनाफा दिया है.

  • Jan 8 2025 01:29 PM IST

    Paytm के शेयर गिरे

    आज के कारोबार में बाजार में बिकावाली का माहौल देखने को मिल रहा है. इस बिकवाली में Paytm के शेयर गिरावट में नजर आ रहे हैं. शेयर फिलहाल 7.14 फीसदी की गिरावट के साथ 913 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Jan 8 2025 12:57 PM IST

    निफ्टी के टॉप गेनर-लूजर

  • Jan 8 2025 12:51 PM IST

    MMTC के शेयरों में बंपर तेजी

    आज के कारोबार में MMTC के जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 12 फीसदी की तेजी के साथ 79.54 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. हालांकि बाजार में गिरावट देखने को मिल रहा है.

  • Jan 8 2025 12:28 PM IST

    Fusion Finance के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी

    आज के कारोबार में बिकवाली देखने को मिल रही है. इस गिरावट में Fusion Finance Limited के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 7.73 फीसदी की तेजी के साथ 190.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक साल में इसमें 68 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

  • Jan 8 2025 12:08 PM IST

    रियल्टी के शेयरों में बिकवाली

    आज के कारोबार में रियल्टी के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में अभी 1.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

  • Jan 8 2025 11:54 AM IST

    Quadrant Future Tek IPO दूसरे दिन कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

    बीएसई के आंकड़ों के अनुसार Quadrant Future Tek IPO को आज सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन 11:12 बजे तक 25.32 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसे 57,99,999 शेयरों के मुकाबले 14,68,46,400 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. इनमें खुदरा निवेशकों के कोटे को 81.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 38.44 गुना सब्सक्रिप्शन और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) का हिस्सा 6% बुक किया गया है.

  • Jan 8 2025 11:40 AM IST

    F&O सेगमेंट से इन स्टॉक्स की विदाई

    F&O सेगमेंट में इन 16 स्टॉक्स की इस सेगमेंट से विदाई होने वाली है. 28 फरवरी 2025 से प्रभावी हो जाएगा. इन स्टॉक्स में पीवीआर आईनॉक्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज, एबॉट इंडिया, अतुल, बाटा इंडिया, कैन फिन होम्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, सिटी यूनियन बैंक, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, गुजरात गैस, इंडिया मार्ट इंटरमेश, आईपीसीए लैबोरेट्रीज, डॉ लाल पैथ लैब्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नवीन फ्लुओरीन इंटरनेशनल और सन टीवी नेटवर्क शामिल हैं.

  • Jan 8 2025 11:27 AM IST

    Kalyan Jewellers के शेयर में गिरावट

    आज के कारोबार में Kalyan Jewellers India के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 683.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.बीते एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी गिर चुका है.

  • Jan 8 2025 10:57 AM IST

    Ola Electric के शेयर लुढ़के

    आज के कारोबार में Ola Electric Mobility के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4.36 फीसदी की गिरावट के साथ 75.69 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में 21 फीसदी लुढ़क चुका है.

  • Jan 8 2025 10:37 AM IST

    बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा

    शुरुआती कारोबार के बाद बाजार में बिकवाली बढ़ती दिख रही है. सेंसेक्स फिलहाल 403 अकों की गिरावट के साथ 77,999 के लेवल पर वहीं निफ्टी 105 अंक फिसलकर 23,602 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान IT और बैंकिंग शेयरों में जोरदार बिकवाली देखी जा रही है.

  • Jan 8 2025 10:14 AM IST

    Leo Dry Fruits and Spices IPO: 30.77 फीसदी प्रीमियम पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग

    Leo Dry Fruits and Spices SME IPO की लिस्टिंग आज हो चुकी है. इसकी लिस्टिंग 30.77 प्रीमियम पर हुई है. इसके लिए 51-52 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा गया था. जो 1 जनवरी से 5 जनवरी के बीच खुला था. इसमें निवेशकों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला था.

  • Jan 8 2025 10:02 AM IST

    Chetana Education Ltd के शेयरों में जोरदार तेजी

    आज के कारोबार में Chetana Education के शेयरों में 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 111.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Jan 8 2025 09:57 AM IST

    RIL के शेयरों में तेजी

    आज के कारोबार के दौरान में RIL के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 1,259 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में इसमें 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

  • Jan 8 2025 09:53 AM IST

    सेंसेक्स के शेयरों का हाल

  • Jan 8 2025 09:45 AM IST

    Trent के शेयरों में बिकवाली

    आज कारोबार के दौरान टाटा समूह की कंपनी Trent के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3.80 फीसदी की गिरावट के साथ 6615.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

  • Jan 8 2025 09:39 AM IST

    Zomato के शेयर फिसले

    आज बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. इस बिकवाली में Zomato के शेयरों फिसलते दिख रहे हैं. शेयर फिलहाल 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ 247 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 18 फीसदी लुढ़क चुका है.

  • Jan 8 2025 09:33 AM IST

    बाजार खुलते ही Remedium Lifecare में जोरदार तेजी

    आज के कारोबार में Remedium Lifecare के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 4.85 फीसदी तेजी के साथ 5.84 रुपये के कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 14 फीसदी उछल चुका है.

  • Jan 8 2025 09:24 AM IST

    निफ्टी के टॉप गेनर-लूजर

  • Jan 8 2025 09:22 AM IST

    लाल निशान में खुला बाजार

    कल की तेजी के बाद आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में होती दिख रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146 अंकों की गिरावट के साथ 78,059 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 27 अंक फिसलकर 23,679 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान मेटल के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.

  • Jan 8 2025 09:12 AM IST

    Leo Dry Fruits and Spices SME IPO की आज लिस्टिंग

    आज Leo Dry Fruits and Spices के शेयरों की लिस्टिंग होनी है. इसके लिए 51-52 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा गया था. जो 1 जनवरी से 5 जनवरी के बीच खुला था. इसमें निवेशकों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला था.

  • Jan 8 2025 08:53 AM IST

    इन शेयरों को रखें रडार पर

    आज के कारोबार में इन शेयरों में हलचल देखने मिल सकती है. इनमें Tata Steel, Sobha, Signatureglobal, Dr. Reddy’s Laboratories, Maruti Suzuki, Vodafone Idea, Mahindra & Mahindra, Tata Technologies, REC, SBI, RVNL और Mankind Pharma शामिल हैं.

  • Jan 8 2025 08:39 AM IST

    एशियाई बाजारों का अपडेट

    आज के शुरुआती कारोबार में ( सुबह के 8 बजकर 35 मिनट पर ) गिफ्ट निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 23,778 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
    हैंग सेंग 161 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
    ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 92 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
    सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.43 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
    कॉस्पी में 1.26 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
    निक्केई में 140 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है.

  • Jan 8 2025 08:31 AM IST

    कैसा रहा था कल का बाजार

    कल यानी मंगलवार को सेंसेक्स 234.12 अंक उछलकर 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 78,199.11 अंक पर हरे निशान में बंद हुआ था. 2.25 फीसदी उछाल के साथ टाटा मोटर्स सेंसेक्स का टॉप गेनर स्टॉक रहा था. वहीं, 4.59 फीसदी गिरावट के साथ जोमैटो टॉप लूजर रहा. वहीं, निफ्टी 91.85 अंक उछलकर 0.39% तेजी के साथ 23,707.90 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी में 3.79 फीसदी उछाल के साथ ONGC टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 2.20 फीसदी गिरावट के साथ TRENT टॉप लूजर रहा.

शेयर बाजार मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स डे लो से 661 अंक ऊपर चढ़कर भी लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 18.95 अंक की गिरावट के साथ लगभग सपाट स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को बजार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे. सबसे ज्यादा 2.18 फीसदी की गिरावट निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में आई.