अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 85.96 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद
शुक्रवार 10 जनवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 85.96 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है. अमेरिका में जैसे-जैसे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्तासीन होने की तारीख करीब आ रही है. डॉलर में लगातार मजबूती आ रही है. अमेरिका में गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट से पहले मजबूत डॉलर और क्षेत्रीय मुद्राओं में कमजोरी के चलते शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो पर पहुंच गया.
Live Coverage
-
7 दिन में 20,69,318.41 घटा मार्केट कैप
गुरुवार 2 जनवरी को BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,50,44,715 करोड़ रुपये रहा. वहीं, आज 4,29,75,396.59 करोड़ रुपये रहा. इस तरह 7 दिन के भीतर मार्केट कैप में 20,69,318.41 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है.
-
2 जनवरी से अब तक 2,446 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी ने लगाया 712.5 अंक का गोता
2 जनवरी को सेंसेक्स 79,825 अंक पर बंद हुआ. वहीं, शुक्रवार को 77,378.91 अंक पर क्लोजिंग हुई. इस तरह 7 दिन के कारोबार में सेंसेक्स में 2,446.09 अंक की गिरावट आई है. इसी तरह निफ्टी 2 जनवरी को 24,144 बंक पर बंद हुआ और शुक्रवार को 23,431.50 अंक पर बंद हुआ. इस लिहाज से निफ्टी में 712.5 अंक की गिरावट आ चुकी है.
-
सेंसेक्स-निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में TCS टॉप गेनर स्टॉक रहा. सेंसेक्स में टीसीएस जहां 5.67 फीसदी तेजी आई, वहीं सेंसेक्स में 5.60 फीसदी की तेजी आई. वहीं सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक 4.41 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. निफ्टी में श्रीराम फाइनेंस 5.50 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.
-
सेंसेक्स-निफ्टी सहित ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद
सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी सहित ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे. सेंसेक्स 241.30 अंक टूटकर 0.31% की गिरावट के साथ 77,378.91 अंक पर बंद हुआ. 77,682.59 अंक पर ओपन होने के बाद 77,919.70 डे हाई रहा और 77,099.55 अंक डे लो रहा. इसी तरह निफ्टी 95 अंक टूटकर 0.4% फीसदी गिरावट के साथ 23,431.50 अंक पर बंद हुआ. 23,551.90 अंक पर ओपन होने के निफ्टी को उे हाई 23,596.60 रहा और 23,344.35 डे लो रहा.
-
इस वजह से गिरे Shriram Finance के शेयर
Shriram Finance के शेयर फिलहाल 5.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. दरअसल, यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि कंपनी के शेयर 1:5 स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं. Shriram Finance ने 25 अक्टूबर 2024 को घोषणा की थी कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले पांच इक्विटी शेयरों में विभाजित करने की मंजूरी दी थी.
-
मेटल इंडेक्स में गिरावट
आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है. इस इडेक्स में शामिल 15 शेयरों में सिर्फ 2 शेयर में तेजी और 13 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.
-
Wipro के शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में Wipro के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3.22 फीसदी की तेजी के साथ 301.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार में सभी IT शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
-
CDSL के शेयर में लगातार गिरावट जारी
बीते कुछ दिनों से CDSL के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 2.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1,625 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक महीने में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं.
-
Paytm के शेयरों में गिरावट
आज कारोबार के दौरान Paytm के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. अभी Paytm के शेयर 5.14 फीसदी की गिरावट के साथ 856 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में 12 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
-
Ramkrishna Forgings में जोरदार तेजी
आज के कारोबार में Ramkrishna Forgings में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 9.43 फीसदी की तेजी के साथ 986 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते 5 साल में शेयर ने 1,200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
-
IT इंडेक्स में जोरदार तेजी
-
Swiggy के शेयरों में बिकवाली
आज कारोबार के दौरान Swiggy के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 493 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर 11 फीसदी टूट चुका है.
-
आज बाजार में सांप सीढ़ी का खेल देखने को मिल रहा है कभी बाजार ऊपर तो कभी नीचे. सेंसेक्स फिलहाल 205 अंक उछलकर 77,863 के स्तर पर वहीं निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ 23,582 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान IT इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा उछलता दिख रहा है.
-
निफ्टी के टॉप गेनर-लूजर
-
J K Cements के शेयरों में आई गिरावट
आज के कारोबार में J K Cements के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 3.86 फीसदी की गिरावट के साथ 4,556 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान इसने 4,481 रुपये का लो बनाया था.
-
Paramatrix Technologies में बंपर तेजी
आज बाजार में भारी उता-चढ़ाव देखने को मिल रही है. ऐसे बाजार में Paramatrix Technologies के शेयरों में बंपर तेजी देखनो को मिल रही है. शेयर फिलहाल 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 105.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसने 111 रुपये का हाई बनाया था.
-
Adani Wilmar में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में Adani Wilmar के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 8 फीसदी की गिरावट के साथ 297 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
IRCTC के शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में IRCTC के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 2.68 फीसदी की तेजी के साथ 783 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 7 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
-
Fabtech Technologies के शेयर 90% प्रीमियम पर लिस्ट
फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए. शेयर अपने इश्यू प्राइस 85 रुपये के मुकाबले 161.5 रुपये पर लिस्ट हुए. इस एसएमई आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को मालामाल बना दिया. 28 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान भी निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिला था. इस दौरान कुल मिलाकर 700 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
-
ITI के शेयरों में जोरदार तेजी
आज के कारोबार में ITI के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 455 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते कुछ दिनों में इसमें गिरावट देखने को मिली थी.
-
बाजार खुलते ही C2C Advanced Systems में लगा अपर सर्किट
आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. इस बिकवाली में भी C2C Advanced Systems के शेयरों में अपर सर्किट लगता दिख रहा है. शेयर फिलहाल 5 फीसदी के साथ अपर सर्किट के साथ 938.45 रुपये के भाव पर पहुंच गया है.
-
लाल निशान में आया बाजार
आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में होता दिखी थी लेकिन कुछ देर बाद बाजार ने चाल बदल दी. जिससे बाजार में बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स फिलहाल 152 अंक लुढ़कर 77,463 के स्तर पर वहीं निफ्टी 53 अंक गिरकर 23,480 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
-
TCS में जोरदार तेजी
कल की तेजी के बाद TCS में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 4.25 फीसदी तेजी के साथ 4,212 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. दरअसल कल शाम इसका रिजल्ट आया था. निवेशकों को ये रिजल्ट काफी पसंद आ रहा है.
-
हरे निशान में खुला बाजार
कल की गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 158 अंक तेजी के साथ 77,781 के स्तर पर वहीं निफ्टी 63 अंक उछलकर 23,590 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान IT शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
-
एशियन बाजारों का अपडेट
आज के शुरुआती कारोबार में ( सुबह के 9 बजे तक) गिफ्ट निफ्टी पिछले बंद के मुकाबले 72 अंकों की गिरावट के साथ 23,588 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
हैंग सेंग 43 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 6 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 1.67 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
कॉस्पी में 0.09 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
निक्केई में 193 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. -
कैसा रहा था कल कारोबार
बीते कारोबारी दिन,गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 162 अंक की गिरावट हुई थी. FY25 Q3 के नतीजों से पहले TCS के स्टॉक में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. Sensex के 30 में से 21 स्टॉक लाल निशान में बंद, zomato टॉप लूजर था.
-
इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
कल की गिरावट के बाद आज भारतीय बाजार पर सभी निगाहें रहने वाली है. कल टीसीएस का रिजल्ट भी आया था. जिसके बाद IT शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इन सब के अलावा कई शेयरों फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में TCS, IREDA, Tata Elxsi, Adani Total Gas, Mahanagar Gas, Religare Enterprises, Adani Wilmar, Vodafone Idea, Emami, SAIL, BPCL, HPCL, IOC, Zomato और Swiggy शामिल हैं.