लगातार दो दिन की तेजी से चहका बाजार, निवेशकों के पोर्टफोलियो में 7.25 लाख करोड़ का इजाफा

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हरियाली दिखी है. बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 224 अंक और निफ्टी 37 अंक चढ़कर बंद हुआ. अगर सेक्टोरल एक्शन के लिहाज से देखें, तो सबसे ज्यादा 1.72 फीसदी की तेजी निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में रही. लगातार दो दिन की तेजी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 7.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

लगातार दूसरे दिन बाजार में आया उछाल. Image Credit: freepik

Summary

  1. सोमवार की गिरावट के बाद से 7.25 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
  2. Nifty में NTPC टॉप गेनर, महिंद्रा टॉप लूजर
  3. Sensex में जोमैटो टॉप गेनर, महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर
  4. BSE के शेयरों में जोरदार तेजी
  5. Kalyan Jewellers India में बिकवाली

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Jan 15 2025 03:57 PM IST

    सोमवार की गिरावट के बाद से 7.25 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

    सोमवार को आई तगड़ी गिरावट के बाद दो दिन की लगातार तेजी से BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 7.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है. सोमवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,17,16,062.34 करोड़ रुपये रहा. वहीं, बुधवार को यह 4,24,38,723 करोड़ रुपये रहा. इस तरह सोमवार की तुलना में मार्केट कैप में 7,25,330.66 करोड़ रुपये का इजाफ हो चुका है.

  • Jan 15 2025 03:49 PM IST

    Nifty में NTPC टॉप गेनर, महिंद्रा टॉप लूजर

    बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 23,213.20 के स्तर पर बंद हुआ. 0.16% की तेजी के साथ निफ्टी 37.15 अंक चढ़ा. 23,250.45 अंक की ओपनिंग के बाद 23,293.65 डे हाई और 23,146.45 डे लो रहा. निफ्टी के 50 स्टॉक्स में बुधवार को 27 में तेजी रही और 23 गिरावट के साथ बंद हुए. 4 फीसदी के उछाल के साथ NTPC टॉप गेनर और 2.90 फीसदी गिरावट के साथ महिंद्रा टॉप लूजर स्टॉक रहा.

  • Jan 15 2025 03:44 PM IST

    Sensex में जोमैटो टॉप गेनर, महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर

    बुधवार को सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन की तेजी के चलते 76,724.08 अंक के स्तर पर पहुंच गया. 0.29% की तेजी के साथ सेंसेक्स में 224.45 अंक के तेजी आई. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 76,499.63 अंक पर बंद हुआ. बुधवार को 76,900.14 अंक की तेजी के बाद 76,991.05 डे हाई और 76,479.70 अंक डे लो रहा. इस दौरान 5.13 फीसदी के उछाल के साथ जौमैटा का स्टॉक टॉप गेनर रहा और 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर रहा.

  • Jan 15 2025 03:05 PM IST

    BSE के शेयरों में जोरदार तेजी

    आज के कारोबार में BSE के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अभी 6.26 फीसदी की तेजी के साथ 5,788 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है. शेयर लगातार 3 कारोबारी दिन में ऊपर चढ़ रहा है.

  • Jan 15 2025 02:34 PM IST

    Kalyan Jewellers India में बिकवाली

    आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इन सब के बीच Kalyan Jewellers India में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 9.9 फीसदी की गिरावट के साथ 536.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 28 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी गई है.

  • Jan 15 2025 02:00 PM IST

    बाजार में भारी उतार-चढ़ाव

    आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 73 अंकों की तेजी के साथ 76,567 के स्तर पर वहीं निफ्टी 4 अंक गिरकर 23,170 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान ऑटो और फार्मा के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है.

  • Jan 15 2025 01:29 PM IST

    HDFC AMC के शेयरों में बंपर तेजी

    एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के शेयरों में आज लगभग 5.30 फीसदी की तेजी आई और यह 4,070.05 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो दिसंबर तिमाही में 641 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 488 करोड़ रुपये था.

  • Jan 15 2025 01:05 PM IST

    Mobikwik के शेयरों में बड़ी गिरावट

    आज के कारोबार में Mobikwik के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 470.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है.

  • Jan 15 2025 12:30 PM IST

    Zomato के शेयरों में तेजी

    आज के कारोबार में Zomato के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, शेयर फिलहाल 3.60 फीसदी की तेजी के साथ 241.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक महीने में शेयर 16 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है. हालांकि एक साल में 73 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

  • Jan 15 2025 12:02 PM IST

    Sagardeep Alloys में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी

    आज के कारोबार में Sagardeep Alloys के शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 9.97 फीसदी की तेजी के साथ 30.77 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक साल में शेयर ने 30.77 फीसदी और 5 साल में 17 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है.

  • Jan 15 2025 11:41 AM IST

    NTPC के शेयरों में तेजी

    आज कारोबार के दौरान NTPC के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 3.82 फीसदी की तेजी के साथ 322 रुपये केे भाव पर कारोबार कर रहा है. कल भी इसमें तेजी देखी गई है.

  • Jan 15 2025 10:57 AM IST

    Mishtann Foods के शेयरों में तेजी

    आज कारोबार के दौरान Mishtann Foods के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 4.59 फीसदी की तेजी के साथ 7.06 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.बीते कल भी इसमें तेजी देखी गई थी. बीते कुछ दिनो से इसमें बड़ी गिरावट देखी गई थी.

  • Jan 15 2025 10:29 AM IST

    Waaree Renewables Technologies में 10 फीसदी की तेजी

    आज के कारोबार में Waaree Renewables Technologies के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 10.23 फीसदी की तेजी के साथ 1,232 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसने 1,297 रुपये का हाई बनाया है.

  • Jan 15 2025 10:12 AM IST

    Reliance Industries में तेजी

    आज कारोबार के दौरान Reliance Industries के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 1,255 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Jan 15 2025 10:07 AM IST

    Axis Bank में बिकवाली

    आज के कारोबार में Axis Bank के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,036 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 9 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है.

  • Jan 15 2025 10:01 AM IST

    Gujarat Toolroom में जोरदार तेजी

    आज के कारोबार में Gujarat Toolroom के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4.82 फीसदी की तेजी के साथ 13.93 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कई दिनोें की गिरावट के बाद आज यह तेजी आती दिख रही है.

  • Jan 15 2025 09:53 AM IST

    ITI के शेयरों में बिकवाली

    आज कारोबार के दौरान ITI के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 4.64 फीसदी की गिरावट के साथ 386.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर 17 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

  • Jan 15 2025 09:45 AM IST

    HDFC Life, L&T Technology, CEAT सहित कई कंपनियां आज घोषित करेंगी Q3 के नतीजे

    आज, 15 जनवरी, को कई प्रमुख कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के वित्तीय नतीजे जारी करेंगी. इनमें शामिल हैं:

    HDFC Life Insurance Company
    L&T Technology Services
    Aeroflex Industries
    CEAT
    Bank of Maharashtra
    Mahindra EPC Irrigation
    NELCO
    Oracle Financial Services Software
    Oriental Hotels
    Punjab & Sind Bank
    Reliance Industrial Infrastructure
    TCI Industries
    Transrail Lighting

  • Jan 15 2025 09:42 AM IST

    Indian Overseas Bank में गिरावट

    आज के कारोबार में Indian Overseas Bank के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 49.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Jan 15 2025 09:36 AM IST

    Adani Green Energy में तेजी

    आज के कारोबार में Adani Green Energy के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4.27 फीसदी की तेजी के साथ 1,049 रुपये के भाव पर कर रहे हैं. कल भी इसमें जोरदार तेजी देखी गई थी.

  • Jan 15 2025 09:27 AM IST

    निफ्टी के गेनर-लूजर

  • Jan 15 2025 09:22 AM IST

    बाजार में तेजी

    कल की तेजी के बाद आज बाजार हरे निशान में खुलता दिख रहा है. सेसेक्स शुरुआती कारोबार में 235 अकों की तेजी के साथ 76,719 के लेवल पर वहीं निफ्टी 40 अंकों की मजबूती के साथ 23,225 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान बैंक, ऑटो और मेटल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

  • Jan 15 2025 09:00 AM IST

    कैसा रहा था अमेरिकी बाजारों का कारोबार

    बीते कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिली. दोपहर की गिरावट से उबरते हुए डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.5 फीसजी की बढ़त के साथ बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक कंपोजिट में 0.2 फीसदी की गिरावट आई.

  • Jan 15 2025 08:54 AM IST

    गिफ्ट निफ्टी समेत एशियाई बाजार का हाल

    आज के शुरुआती कारोबार में ( सुबह के 8:50 बजे तक) गिफ्ट निफ्टी पिछला बंद के लेवल से 23 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है.
    हैंग सेंग 50 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
    ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 112 अंकों की कमजोरी तेजी देखी जा रही है.
    सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.30 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
    कॉस्पी में 0.21 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिल रही है.

  • Jan 15 2025 08:43 AM IST

    आज के कारोबार मे इन शेयरों में दिख सकता उतार-चढ़ाव

    कल की तेजी के बाद आज बाजार पर सभी की निगाहें रहने वाली है. बाजार के साथ-साथ कई ऐसे शेयर हैं जो खबरों के दम पर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में Premier Energies, Morepen Laboratories, Network18, HDFC AMC, Shoppers Stop, Glenmark Life Sciences, Adani Green Energy, IRFC, Vedanta और Emkay Global Financial Services शामिल हैं.

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हरियाली दिखी है. बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 224 अंक और निफ्टी 37 अंक चढ़कर बंद हुआ. अगर सेक्टोरल एक्शन के लिहाज से देखें, तो सबसे ज्यादा 1.72 फीसदी की तेजी निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में रही. लगातार दो दिन की तेजी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 7.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.