बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स 1,064 अंक टूटा, निफ्टी 24,336 अंक पर बंद; 4.95 लाख करोड़ स्वाहा
शेयर बाजार में मंगलवार को चौतरफा रक्तपात दिखा. ज्यादातर स्टॉक और इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 1,064 अंक की गिरावट के साथ 80,684 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 332 अंक गिरावट के साथ 24,336 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 4,95,493.44 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.
Summary
- निफ्टी मीडिया के अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद
- बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.95 लाख करोड़ घटा
- NIFTY 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद 50 में से 48 स्टॉक हुए लाल
- Sensex 1.30 फीसदी टूटा, इंडेक्स के सभी स्टॉक लाल निशान में बंद
- Swiggy के शेयरों में आई गिरावट
Live Coverage
-
निफ्टी मीडिया के अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद
मंगलवार को बाजार में हर तरफ बिकवाली का जोर रहा. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी मीडिया हरे निशान में रहा. इसके अलावा सभी इंडेक्स लाल निशान में रहे.
निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स
-
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.95 लाख करोड़ घटा
सोमवार को BSE में 4,107 स्टॉक्स में ट्रेड हुआ. इस दौरान 1,576 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. 2,442 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान 278 कंपनियों के शेयर एक साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गए. वहीं, 28 स्टॉक एक साल के निचले स्तर पर रहे. 5 कंपनियों के स्टॉक अपर सर्किट में बंद हुए. जबकि, 1 लोअर सर्किट में बंद हुए. सोमवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,60,05,641.35 करोड़ रुपये रहा. मंगलवार को यह 4,55,10,147.91 करोड़ रुपये रहा. इस तरह मार्केट कैप में 4,95,493.44 करोड़ रुपये की कमी आई है.
-
NIFTY 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद 50 में से 48 स्टॉक हुए लाल
मंगलवार को निफ्टी में कारोबार 24,584.80 अंक पर शुरू हुआ. 24,624.10 डे हाई रहा और 24,303.45 अंक डे लो रहा. दिन के आखिर में 1.35% यानी 332.25 अंक की गिरावट के साथ 24,336 अंक पर बंद हुआ. इंडेक्स में शामिल 50 में से 48 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. सिर्फ सिप्ला और ITC दो स्टॉक रहे, जो निफ्टी में हरे निशान में बंद हुए. हालांकि, ITC बीएसई में लाल निशान में बंद हुआ.
निफ्टी
-
Sensex 1.30 फीसदी टूटा, इंडेक्स के सभी स्टॉक लाल निशान में बंद
मंगलवार को सेंसेक्स 1.30% की गिरावट के साथ 80,684.45 अंक पर बंद हुआ. बाजार 81,511.81 अंक पर ओपन हुआ. 81,613.64 डे हाई रहा और 80,612.20 लो रहा. सेंसेक्स के 30 में 20 स्टॉक आज लाल निशान में बंद हुए. सिर्फ FMCG दिग्गज ITC में सबसे कम 0.04 फीसदी की गिरावट हुई. वहीं, भारती एयरटेल 2.83 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
Swiggy के शेयरों में आई गिरावट
आज बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, इस गिरावट में स्विगी के शेयर फिसलते नजर आ रहे हैं आज के कारोबार में स्विगी के शेयर 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 586.20 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक महीने में शेयर में 39 फीसदी की तेजी दिखाई है.
-
NMDC ने 2:1 बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट बताया
NMDC ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है. इसका अर्थ हुआ कि जिनके पास 1 शेयर है, उन्हें 2 बोनस शेयर मिलेंगे. कंपनी को इसके लिए 16 दिसंबर 2024 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) से मंजूरी मिल गई है. 30 दिसंबर 2024, सोमवार को बोनस शेयर बांटे जाएंगे. ये बोनस शेयर 31 दिसंबर 2024, मंगलवार से शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
-
बाजार गिरा लेकिन इन शेयरों में लगा अपर सर्किट
आज बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है लेकिन इस गिरावट में भी SUZLON, SAGILITY, ORIANA, PCJEWELLER के शेयरों में अपर सर्किट लगता दिख रहा है.
-
Sensex 1019 अंक टूटा
बाजार में बिकवाली को दौर जारी है. BSE का Sensex 1019 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. Nifty भी 319 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही थी उनमें भारती एयरटेल, TCS और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं.
सेंसेक्स में बड़ी गिरावट -
Bharat Global Developers के शेयरों में शानदार तेजी
रिलयांस इंडस्ट्रीज से मिले 120 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद Bharat Global Developers के शेयर में आज के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही. भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में पांच फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा है. कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रोजेक्ट पूरा होने की घोषणा की. इसके बाद भारत ग्लोबल डेवलपर्स का मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर 1,304.75 प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गया.
-
Suzlon Energy के शेयरों में बंपर तेजी
आज बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में भी Suzlon Energy के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4 फीसदी तेजी के साथ 69.04 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 16 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
-
बाजार में आया कोहराम
आज बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेसेक्स फिलहाल 760 अंक वहीं निफ्टी 234 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में रियल्टी और माडिया के शेयरों को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी 50 में शामिल 50 शेयरों में 4 हरे निशान में बाकी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
-
गिरते बाजार में भी रॉकेट बना Enviro Infra Engineers
आज बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में भी Enviro Infra Engineers Ltd के शेयर उड़ान भर रहे हैं. शेयर आज 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 346 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर 23 फीसदी और एक महीने में 58 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
-
Sensex में 700 अंकों की गिरावट, RIL और Infosys 1 फीसदी नीचे
शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. सेंसेक्स 700 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. यहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल और ICICI बैंक गिरावट का सामना कर रहे हैं. वहीं टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, HUL, HCL टेक और पावर ग्रिड बढ़त के साथ खुले.
-
Toss The Coin IPO की मार्केट में धमाकेदार एंट्री
मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन का आईपीओ 17 दिसंबर यानी मंगलवार को BSE में लिस्ट हो गया. मार्केट में इसकी धमाकेदार एंट्री हुई. आईपीओ अपने प्राइस बैंड के मुकाबले 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इसने लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल बना दिया. आईपीओ की लिस्टिंग इसके ग्रे मार्केट के रुझानों के मुताबिक हुई. इसका GMP लगातार बढ़त बनाए हुए था.
-
Jungle Camps IPO listing Today
जंगल कैंप्स इंडिया के शेयर आज बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 60 रुपये के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे थे. 72 रुपये के अपर प्राइस बैंड के आधार पर शेयर इश्यू प्राइस से 83 फीसदी का लिस्टिंग प्रीमियम देखने को मिल सकता है.
-
लाल निशान में खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में होती दिख रही है. सेंसेक्स फिलहाल 294 अंक वहीं निफ्टी 79 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में IT के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.
-
इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज का राय
Quess Corp
रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: ₹1000 प्रति शेयर
फंड हाउस: AntiqueKirloskar Eng
रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: ₹1540 प्रति शेयर
फंड हाउस: मोतीलाल ओसवाल (MOSL)Mastek
सिफारिश: “Add” रेटिंग बनाए रखें
टारगेट प्राइस: ₹4000 प्रति शेयर
फंड हाउस: HDFCDelhivery
रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: ₹459 प्रति शेयर
फंड हाउस: EquirusAfcons
सिफारिश: खरीदारी की शुरुआत
टारगेट प्राइस: ₹630 प्रति शेयर
फंड हाउस: InvestecPiramal Pharma
रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: ₹340 प्रति शेयर
फंड हाउस: जेएम फाइनेंशियल -
आज के F&O बैन लिस्ट में शामिल स्टॉक्स
ग्रेन्यूल्स इंडिया
हिंदुस्तान कॉपर
मनप्पुरम फाइनेंस
नेशनल एल्युमिनियम
आरबीएल बैंक
सेल (SAIL) -
Vedanta को लेकर आई बड़ी अपडेट
Vedanta ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी डिविडेंड भुगतान पर 3,324 करोड़ रुपये खर्च करेगी. वेदांता ने कहा कि डिविडेंड पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर, 2024 होगी.
-
Wipro, Varun Beverages, Oriana Power समेत इन शेयरों में दिख सकता है हलचल
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज खबरों के दम पर कुछ शेयरों में हलचल देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Religare Enterprises, Wipro, Varun Beverages, Oriana Power, RVNL, Happiest Minds Technologies, Vedanta, HPCL, RailTel Corp, India Pesticides, Patanjali Foods और GMR Airports शामिल हैं.
-
कैसा रहा था बीता कारोबारी दिन
सोमवार को को सेंसेक्स 82,116.44 के डे हाई से 367.87 अंक टूटकर 0.47% की गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 24,753.40 अंक के डे हाई से 113 अंक टूटकर 0.4% की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 26 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक लाल निशान में बंद हुआ. 1.74 फीसदी उछाल के साथ डॉ. रेड्डी टॉप गेनर और 1.96 फीसदी गिरावट के साथ टाइटन टॉप लूजर स्टॉक रहा था.
-
कैसा रहा अमेरिकी बाजारों का हाल
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. साथ ही बिटकॉइन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान एसएंडपी 500 में 0.4% की वृद्धि हुई और नैस्डैक कंपोजिट 1.2% बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3% की गिरावट देखी गई.
-
क्या है एशियन बाजारों का अपडेट
आज शुरुआती रुझानों में गिफ्टी निफ्टी 43 अंकों के गिरावट साथ 24,665 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
निक्केई भी 62 अंको की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
हैंग सेंग में 21 अकों की गिरावट देखी जा रही है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 94 अंकों की बढ़त देखी जा रही है.
सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.42 फीसदी कमजोरी में कारोबार कर रहा है.