बाजार धराशायी: Sensex 1414, Nifty 420 अंक टूटकर बंद, निवेशकों के 9.57 लाख करोड़ डूबे
फरवरी के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली हुई. बेंचमार्क इंडेक्स Sensex जहां 1414 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 420 अंक की गिरावट आई है. बाजार में आई गिरावट की वजह से शुक्रवार को निवेशकों को 9.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा तबाही IT सेक्टर में आई है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में शुक्रवार को 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
Summary
- निवेशकों को 9,57,024.59 करोड़ रुपये का झटका
- आईटी इंडेक्स का बुरा हाल
- Amiable Logistic (India) में 16 फीसदी से ज्यादा
- Angel One के शेयर 5 फीसदी गिरे, ग्राहकों का डेटा लीक होने और AWS में सेंध लगने की खबर
- Hemo Organic में भारी बिकवाली
Live Coverage
-
निवेशकों को 9,57,024.59 करोड़ रुपये का झटका
चौतरफा बिकवाली के चलते निवेशकों को 9,57,024.59 करोड़ रुपये का झटका लगा है. गुरुवार को सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 39379355.46 करोड़ रुपये था. वहीं, शुक्रवार को यह 38422330.87 करोड़ रुपये रहा.
-
आईटी इंडेक्स का बुरा हाल
सेंसेक्स पर सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन शामिल थे. सेक्टोरल इंडेक्स में भारी गिरावट देखी गई, जिसमें निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे अधिक टूटा. निफ्टी ऑटो और निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 3.4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई, जबकि निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 3.2 फीसदी की गिरावट आई.
-
Amiable Logistic (India) में 16 फीसदी से ज्यादा
Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में Amiable Logistic (India) के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 67.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 22 फीसदी टूट चुका है.
-
Angel One के शेयर 5 फीसदी गिरे, ग्राहकों का डेटा लीक होने और AWS में सेंध लगने की खबर
Stock Market Live Update in Hindi: शेयर बाजार में ट्रेडिंग सेवाएं देने वाली कंपनी एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई. यह गिरावट शुक्रवार, 28 फरवरी को तब आई जब कंपनी ने अपने ग्राहकों के डेटा में अनऑथराइज्ड की पुष्टि की. साथ ही कंपनी ने बताया कि कि उसे गुरुवार, 27 फरवरी को अपने डार्क-वेब मॉनिटरिंग पार्टनर की ओर से एक ईमेल अलर्ट मिला। इस ईमेल में जानकारी दी गई कि ग्राहकों का कुछ डेटा लीक हुआ है और अनजान लोगों ने इसे एक्सेस किया है.
-
Hemo Organic में भारी बिकवाली
Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में Hemo Organic के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 19.50 फीसदी की गिरावट के साथ 8.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर लगभग 27 फीसदी तक टूट चुका है.
-
निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा
Stock Market Live Update in Hindi: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में होती दिख रही है. सुबह के 2 बजकर 07 मिनट पर सेंसेक्स 1,372 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ वहीं, निफ्टी 413 अंकों से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सभी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं लेकिन आईटी इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. इस दौरान निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब चुके हैं.
-
स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट, 5 साल की सबसे बड़ी मंथली गिरावट का खतरा
Stock Market Live Update in Hindi: शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर BSE Smallcap Index पर भी दिख रहा है. फरवरी में अब तक यह 14 फीसदी गिर चुका है और अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो पिछले 5 सालों में यह सबसे बड़ी मंथली गिरावट होगी. मार्च 2020 में, जब कोविड महामारी का दौर था, तब यह इंडेक्स एक महीने में 30 फीसदी गिरा था.
ऑल-टाइम हाई से गिरावट–
दिसंबर 2024 में इसने 57,827.69 का उच्चतम स्तर छुआ था.
इसके बाद से अब तक 26% की गिरावट आ चुकी है.रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आज–
282 छोटे शेयरों ने अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर को छुआ.
27 शेयर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. -
मिडकैप इंडेक्स का हुआ बुरा हाल
-
Cosyn में 20 फीसदी की गिरावट
Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में भयंकर गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में Cosyn के शेयर 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 24.44 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. पिछले एक महीने में शेयर 32 फीसदी लुढ़क चुका है.
-
2 शेयर छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयरों में बिकवाली
-
Stock Market Live Update in Hindi: शेयर बाजार में भारी गिरावट, Nifty 50 गिरकर 22,200 के नीचे पहुंचा
आज शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली रही है. Nifty 50 इंडेक्स 1.87 फीसदी यानी 420.5 पॉइंट टूटकर 22,124.55 पर कारोबार कर रहा है. 50 में से 45 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे, यानी इनमें गिरावट आई. सिर्फ 4 कंपनियों के शेयर ही बढ़त में रहे.
किन शेयरों में गिरावट और बढ़त?
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर:IndusInd Bank: -6.42%
Tech Mahindra: -5.67%
Wipro: -4.99%जो शेयर बढ़त में रहे
HDFC Bank: +0.76%
Coal India: +0.71%
Shriram Finance: +0.69%
Reliance: +0.05% -
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स का हुआ बुरा हाल
-
बाजार में कोहराम मचा
Stock Market Live Update in Hindi: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में होती दिख रही है. सुबह के 1 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 1,400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ वहीं, निफ्टी 413 अंकों से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सभी इंडेक्स में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इस दौरान IT इंडेक्स 4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी, वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आ रहा है.
-
श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स के IPO को तीसरे दिन अब तक 1.08 गुना सब्सक्राइब किया गया
श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स के SME IPO को 1.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 23.36 करोड़ रुपये जुटाना है. 44 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए इस आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप सेवर्किंग कैपिटल जुटाने के लिए किया जाएगा. कंपनी के शेयरों की BSE SME पर लिस्टिंग 5 मार्च को निर्धारित है.
-
Nova Iron & Steel में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में Nova Iron & Steel के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 12.09 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
RIL में तेजी
Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इस बिकवाली में भी RIL के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 1,212 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 35 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है. पिछले एक हफ्ते में इसमें 1.7 फीसदी की गिरावट रही है.
-
Naturewings Holidays में 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इस बिकवाली में Naturewings Holidays के शेयर 18.71 फीसदी की गिरावट के साथ 42.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 44 फीसदी टूट चुका है.
-
Readymix Construction Machinery में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में Readymix Construction Machinery के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी के कारोबार में 15 फीसदी से ज्यादा टूटकर 65.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 47 फीसदी लुढ़क चुका है.
-
KIFS Financial Services के शेयर 13 फीसदी टूटे
Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इस बिकवाली में KIFS Financial Services के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 13 फीसदी से ज्यादा गिरकर 103.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
-
Stock Market Live Update in Hindi: सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में
-
निफ्टी के टॉप गेनर-लूजर
-
लाल निशान में खुला बाजार
Stock Market Live Update in Hindi: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में होती दिख रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 689 अंक गिरकर 73,119 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 222 अंक फिसलकर 22,324 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सभी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इस दौरान निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में मात्र 2 शेयरों में तेजी वहीं, 48 शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है.
-
प्रोग्रेसिव शेयर्स के डायरेक्टर आदित्य गग्गर की राय
बाजार के जानकार प्रोग्रेसिव शेयर्स के डायरेक्टर आदित्य गग्गर के अनुसार, निफ्टी 50 का मंथली एक्सपायरी कारोबार 22,545 पर बंद हुआ, जो कमजोरी दिखा रहा है. अब निफ्टी के लिए सपोर्ट 22,400 और रेजिस्टेंस 22,625 पर है, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार की चाल निगेटिव बनी हुई है.
GIFT Nifty के शुरुआती संकेत भी कमजोर शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं. बैंक निफ्टी अभी एक सीमित दायरे में बना हुआ है, लेकिन अगर बाजार कमजोर खुलता है, तो इसमें भी गिरावट आ सकती है. बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट 48,450 और रेजिस्टेंस 48,840 के स्तर पर है.
सेक्टरों पर असर
ऑटो सेक्टर: गिरावट जारी रह सकती है. बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प जैसे शेयर अपने निचले स्तर तोड़ चुके हैं.
आईटी सेक्टर: अब भी कमजोर स्थिति में बना हुआ है.
मेटल सेक्टर: इसका भी रुख नकारात्मक है और यह निचले स्तरों को आजमा सकता है.
रियल एस्टेट (Realty) सेक्टर: पिछले सपोर्ट स्तर को तोड़ चुका है, जिससे संकेत मिलता है कि गिरावट जारी रह सकती है. अगर इसमें तेजी आती भी है, तो ऊपरी स्तर पर बिकवाली देखी जा सकती है. -
एशियाई बाजारों में गिरावट, ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन पर नया टैक्स लगाने का ऐलान किया
Stock Market Live Update in Hindi: शुक्रवार को एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह मैक्सिको, कनाडा और चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाएंगे. यह टैरिफ अगले हफ्ते से लागू होगा.
इस खबर से निवेशकों में चिंता बढ़ गई, क्योंकि इससे व्यापार महंगा हो सकता है और आर्थिक हालात पर असर पड़ सकता है. इसी कारण एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट आई है. अब सभी की नजर आगे के फैसलों पर टिकी है.
-
एशियाई बाजारों का हाल
Stock Market Live Update in Hindi: आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 110 अंक गिरकर 22,540 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
जापान के इंडेक्स निक्केई में भयंकर गिरावट देखी जा रही है. यह 1,113 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.26 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
हैंग सेंग में 415 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
कोरियाई बाजार कॉस्पी में 2.75 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. -
कैसा रहा था कल का बाजार
Stock Market Live Update in Hindi: कल यानी 27 फरवरी को सेंसेक्स में 10 अंक की तेजी के साथ 74,612 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 2 अंक गिरकर 22,545 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में गिरावट और 16 में तेजी देखी गई थी. इस दौरान निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट 19 में तेजी देखी गई थी. NSE सेक्टोरल इंडेक्स के मीडिया सेक्टर में 3.58 फीसदी और ऑटो सेक्टर में 1.51 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट रही थी. जबकि निफ्टी बैंक, मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज के इंडेक्स में 1 फीसदी तक की रही थी.