सेंसेक्स 150 अंक फिसला, निफ्टी में भी 50 अंकों की गिरावट, निफ्टी आईटी और एफएमसीजी में खरीदारी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सेंसेक्स 150 अंक गिरावट के साथ के 81,000 स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 50 अंकों की गिरावट के साथ 24,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 150 फिसला, निफ्टी में 50 अंको की गिरावट, निफ्टी आईटी और एफएमसीजी में हल्की- फुल्की खरीदारी देखने को मिल रही है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज खराब ग्लोबल सेंटिमेंट के बीच भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 150 अंक गिरावट के साथ 81,000 स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके 30 शेयरों में से 22 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं. वहीं निफ्टी भी 50 अंकों की गिरावट के साथ 24,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 के 29 शेयर्स में गिरावट और 21 में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी आईटी और एफएमसीजी में खरीदारी देखने को मिल रही है.
निफ्टी के टॉप-5 गेनर
निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स में आज हिन्दुस्तान यूनिलिवर( 0.78 फीसदी), एचडीएफसी लाइफ(0.67 फीसदी), सिप्ला(0.56 फीसदी), एसियन पेंट(0.39 फीसदी), और एसबीआई लाइफ(0.62 फीसदी) शामिल हैं.
निफ्टी के टॉप-5 लूजर
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के टॉप-5 लूजर्स में ओनजीसी(-3.43 फीसदी), अदानी पोर्ट(-2.01 फीसदी), हिन्डाल्को(-1.95 फीसदी), टाटा स्टील(-1.86 फीसदी) और एनटीपीसी(1.80 फीसदी) शामिल हैै हैं.
क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?
अगर निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें जो सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं उनमें निफ्टी मेटल(-1.36 फीसदी), ऑयल एंड गैस( -1.11 फीसदी), मीडिया(-0.90 फीसदी),पीएसयू बैंक( -0.78 फीसदी) और फार्मा शामिल हैं.
इसके उलट जिन सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है उनमें बस दो सेक्टर निफ्टी आईटी(0.13 फीसदी) और एफएमसीजी(0.42)फीसदी) शामिल हैं.
क्या है FIIs और DIIs के आंकड़े
NSE के डेटा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 6 सितंबर को 17,532.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. साथ ही घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 15,699.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
कैसा रहा था भारतीय बाजार के लिए पिछला कारोबारी दिवस?
भारतीय शेयर बाजारों के लिए पिछला कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार का दिन काला साबित हुआ. शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए. इस गिरावट के चलते निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. सेंसेक्स 1,017 अंक की गिरावट के साथ 81,183.93 अंक पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 292 अंकों की गिरावट के साथ 24,852.15 अंक पर बंद हुआ है. सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है. इसी तरह निफ्टी की 50 में से 42 कंपनियों के शेयरों की कीमत में गिरावट देखी गई.