लाल से हरे निशान में आया बाजार, सेंसेक्स 363 अंक तो निफ्टी 110 अंक ऊपर, आईटी के शेयरों में शानदार उछाल
आज के शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान में खुला था. लेकिन कुछ समय बाद ही बाजार करवट लेता नजर आ रहा है. सेंसेक्स 310 अंक उछलकर 79,850 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 110 अंक तेजी के साथ 24,255 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान आईटी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखी जा रही है.
आज के शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान में खुला था. लेकिन कुछ समय बाद ही बाजार करवट लेता नजर आ रहा है. सेंसेक्स 310 अंक उछलकर 79,850 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 110 अंक तेजी के साथ 24,255 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान आईटी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखी जा रही है.
ये रहे थे शुरुआती रुझान-
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज भारतीय बाजार गिरावट में खुलता दिख रहा था. सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुलते दिख रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 173 अंक फिसलकर 79,326 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 54 अंक गिरकर के साथ 24,090 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 12 शेयर कमजोरी में वहीं, 38 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. आज ऑटो, फार्मा छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में नजर आ रहे थे.
निफ्टी के टॉप गेनर
शेयर का नाम | बढ़त ( फीसदी में ) |
टाटा मोटर्स | 1.83 |
ट्रेंट | 1.67 |
मारुति | 1.48 |
पॉवरग्रिड | 1.38 |
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा | 0.91 |
निफ्टी पर दबाव बनाने वाले शेयर
स्टॉक्स का नाम | गिरावट ( फीसदी में ) |
एसियन पेंट | 8.14 |
बीपीसीएल | 1.29 |
एक्सिस बैंक | 1.29 |
एचडीएफसी बैंक | 1.24 |
ग्रासिम | 1.24 |
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
क्या है FIIs-DIIs के आंकड़े?
NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 8 नवंबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 11,246.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,498.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 9,336.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 12,746.98 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.
कैसा रहा था कल का बाजार?
शुक्रवार को सेंसेक्स 55 अंक की गिरावट के साथ 79,486.32 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 में 16 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए, जबकि 14 लाल निशान में बंद हुए. 2.69 फीसदी के उछाल के साथ महिंद्रा सेंसेक्स की टॉप गेनर रही. जबकि 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ एसियन पेंट्स टॉप लूजर रही. वहींं, निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 23 में तेजी रही, जबकि 27 गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी में भी महिंद्रा टॉप गेनर रही, जबकि एसबीआई टॉप लूजर रही थी.