सपाट बंद हुआ बाजार, ऑटो और फार्मा सेक्टर में तेजी, निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा गिरावट
26 दिसंबर को भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुए. आखिरी सत्र यानी मंगलवार 24 दिसंबर को सेंसेक्स 78,472.87 अंक पर बंद हुआ. वहीं, गुरुवार को 78,472.48 यानी 0.00 फीसदी के बदलाव के साथ 0.39 अंक की कमी के चलते लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 22.55 अंक यानी 0.1% की बढ़त के साथ 23,750.20 अंक पर हरे निशान में बंद हुआ.
Summary
- पिछले सप्ताह से अब तक मार्केट कैप 74,908 करोड़ रुपये बढ़ा
- ऑटो सेक्टर में तेजी, महिंद्रा टॉप गेनर
- निफ्टी डे हाई से 104 अंक फिसलकर बंद
- डे हाई से 426 अंक फिसलकर बंद हुआ सेंसेक्स
- 27 दिसंबर को 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
Live Coverage
-
पिछले सप्ताह से अब तक मार्केट कैप 74,908 करोड़ रुपये बढ़ा
पिछले सप्ताह शुक्रवार से अब इस सप्ताह तीन दिन के कारोबार के बाद बीएसई में लिस्टेट कंपनियों के मार्केट कैप में 74,907.75 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.गुरुवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,42,07,314.11 करोड़ रुपये रहा. पिछले सप्ताह शुक्रवार की तुलना में यह 74,907.75 करोड़ रुपये ज्यादा है. शुक्रवार को यह 4,41,32,406.36 करोड़ रुपये रहा था.
गुरुवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों में से 4,074 के स्टॉक्स कारोबार हुआ. 1,638 स्टॉक्स में तेजी रही और 2,329 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. इस दौरान 155 स्टॉक्स 52 वीक के टॉप पर पहुंच गए और 80 लो पर रहे. 265 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा और 307 स्टॉक्स लोअर सर्किट में बंद हुए. -
ऑटो सेक्टर में तेजी, महिंद्रा टॉप गेनर
गुरुवार को सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो 0.83 फीसदी के साथ बेस्ट परफॉर्मिंग सेक्टर रहा. इस इंडेक्स में 1.90 फीसदी के उछाल के साथ महिंद्रा टॉप गेनर स्टॉक रहा. निफ्टी ऑटो में शामिल 15 स्टॉक्स में से तीन लाल निशान में बंद हुए. भारतफोर्ज 0.93 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. इसके अलावा निफ्टी मीडिया आज सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा. निफ्टी मीडिया में 1.46 फीसदी की गिरावट आई है.
-
निफ्टी डे हाई से 104 अंक फिसलकर बंद
निफ्टी गुरुवार को 23,854.50 अंक के डे हाई से 104 अंक फिसलकर 23,750.20 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार 23,775.80 अंक पर ओपन हुआ और 23,653.60 अंक डे लो रहा. इंडेक्स के 50 स्टॉक्स में
31 हरे निशान में बंद हुए, जबकि 18 लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी में भी अडानी पोर्ट टॉप गेनर स्टॉक रहा और टाइटन टॉप लूजर रहा. -
डे हाई से 426 अंक फिसलकर बंद हुआ सेंसेक्स
गुरुवार को सेंसेक्स 78,898.37 अंक के डे हाई से 425.89 अंक फिसलकर 78,472.48 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, आखिरी सत्र की तुलना में सेंसेक्स सपाट स्तर पर 0.00% बदलाव के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स 78,557.28 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 78,898.37 अंक डे हाई रहा और 78,173.38 अंक डे लो रहा. सेंसेक्स के 30 में से 13 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए, जबकि 17 लाल निशान में रहे. अडानी पोर्ट 5.19 फीसदी के उछाल के साथ सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा. वहीं, 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ टाइटन टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
27 दिसंबर को 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
शुक्रवार, 27 दिसंबर को कुल 6 कंपनियां मार्केट में लिस्ट होने वाली हैं. इनमें ममता मशीनरी लिमिटेड, डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड, सनातन टेस्टाइल मिलमिटेड और न्यूमलयालम स्टील लिमिटेड शामिल हैं. ये सभी IPO, BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे.
-
Hindustan Copper के शेयरों में आई बड़ी गिरावट
आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज मेटल के शेयरों में गिरावट नजर आ रहा है. इस गिरावट में Hindustan Copper के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 6 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 263 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
Amber Enterprises India के शेयर ने लगाई छलांग
आज कारोबार के दौरान Amber Enterprises India के शेयरों में जबरदस्त छलांग देखने को मिल रही है. शेयर फिलगहाल 6 फीसदी तेजी के साथ 7,683 रुपये के भाव पर कारोबा्र कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 29 फीसदी तक उछल चुका है.
-
Intellect Design Arena ने एक महीने में दिया 40 फीसदी तक का रिटर्न
आज के कारोबार में Intellect Design Arena के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1,019 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 24 फीसदी और एक महीने में 40 फीसदी तक चढ़ चुका है.
-
IGI के शेयरों में लगा अपर सर्किट
20 दिसंबर 2024 को मार्केट में लिस्ट हुए इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयरों में 26 दिसंबर को 10% का उछाल देखने को मिला, इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लगा. जिसके चलते शेयरों की कीमत बढ़कर 580.25 रुपये हो गई. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी के 158 मिलियन डॉलर में दो कंपनियों का अधिग्रहण करना है.
-
Asian Paints के शेयर गिरकर 52 वीक लो लेवल पर
गुरुवार, 26 दिसंबर के शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स लिमिटेड के शेयर अपने 52 वीक से नीचले स्तर पर पहुंच गए. BSE पर एशियन पेंट्स का शेयर गिरकर 2,262.50 रुपये पर आ गया. आज के कारोबार में एशियन पेंट्स का मार्केट कैप भी 2.19 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.
-
Mobikwik के शेयरों ने भरी उड़ान
आज बाजार हरे निशान से लाल निशान में आ चुका है. ऐसे बाजार में One Mobikwik Systems के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 7.75 फीसदी उछाल के साथ 655 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 20 फीसदी की तेजी दिखाई है.
-
NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमत में 6 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. दरअसल, कंपनी के एंकर निवेशकों की एक महीने की लॉक-इन अवधि खत्म हो गई है. जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला.
-
Identical Brains Studios की दमदार लिस्टिंग
आज Identical Brains Studios की दमदार लिस्टिंग NSE पर हुई. निवेशकों को 76 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिला. इसका IPO का प्राइस बैंड 51- 54 रुपये रखा गया था. जो 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच खुला था. इसका इश्यू साइज 19.95 करोड़ रुपये था.
-
GIC के शेयरों में बंपर तेजी
आज के कारोबार में बाजार तेजी दिखा रहा है. कारोबार के दौरान General Insurance Corporation of India के शेयरों में शानदार बढ़त देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 9.42 फीसदी उछाल के साथ 512.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 27 फीसदी की रिटर्न दे चुका है.
-
बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी
आज बाजार की शुरुआत शानदार होती दिख रही है. इस तेजी में बैंकिंग शेयर दमदार तेजी दिखा रहे हैं. इस इंडेक्स में शामिल सभी 12 शेयरों में जोरदार बढ़त देखी जा रही है. SBI के शेयर आज 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहा है.
-
बाजार में जोरदार बढ़त
आज के कारोबार में बाजार तेजी में खुलता नजर आ रहा है. सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ78,870 वहीं निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 23,838 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
-
इन शेयरों में रखें नजर
आज के कारोबार में कुछ शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Gland Pharma, NALCO, BPCL, Max India, Bharat Forge, Ceigall India, Nisus Finance Services, Biocon और NTPC Green Energy शामिल हैं.
-
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई थी. नैस्डैक कंपोजिट ने पिछले सप्ताह की बिकवाली से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए 1.4 फीसदी की बढ़त हासिल की और 20,000 से ऊपर बंद हुआ था. एसएंडपी 500 में 1.1 फीसदी की वृद्धि रही. वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.9 फीसदी की वृद्धि देखी गई.
-
बीते कारोबारी दिन एशियन बाजारों का कारोबार
बीते कारोबारी दिन गिफ्ट निफ्टी में बढ़त देखी गई थी. कल के कारोबार में गिफ्ट निफ्टी
60 अंकों की तेजी में बंद हुआ था.
वहीं निक्केई भी 93 अंक उछलकर 29,130 के लेवल पर बंद हुआ था.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 99 अंकों की मजबूती देखने को मिली थी.
शंघाई कंपोसाइट में 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई थी. -
कैसा रहा था बीता कारोबारी दिन?
बीते कारोबारी सत्र, मंगलवार को सेंसेक्स 67.30 अंक की गिरावट के साथ 78,472.87 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 25.80 अंक फिसलकर 23,727.65 पर बंद हुआ था.निफ्टी 50 इंडेक्स पर पावर ग्रिड कॉर्प के अलावा JSW स्टील, SBI लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी और SBI में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज देखी गई थी. वहीं टाटा मोटर्स के अलावा अडानी एंटरप्राइस, आईसर मोटर्स, BPCL और ITC के स्टॉक्स में तेजी आई रही थी. सेक्टोरल इंडेक्स में, ऑटो, FMCG, ऑयल एंड गैस में खरीदारी देखने को मिली और IT, मीडिया, मेटल्स, PSU बैंक सेक्टर्स में बिकवाली आई थी.