साल के आखिरी दिन लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, आइटी-टेलीकॉम में जोरदार गिरावट
साल के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 78,139.01 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 23,644.80 अंक पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स के लिहाज से देखें, तो निफ्टी आईटी और टेलीकॉम सेक्टर में जोरदार गिरावट देखने को मिली. वहीं, निफ्टी गैस एंड ऑयल इंडेक्स 1 फीसदी से ऊपर चढ़कर बंद हुआ.
Summary
- सेंसेक्स-निफ्टी लाल फिर भी मार्केट कैप 68 हजार करोड़ बढ़ा
- NIFTY के 50 में से 28 हरे और 22 स्टॉक लाल निशान में बंद
- सेंसेक्स के 15 स्टॉक हरे और 15 लाल निशान में बंद
- Adani Enterprises के शेयर फिसले
- Torrent Power के शेयरों में आई उछाल
Live Coverage
-
सेंसेक्स-निफ्टी लाल फिर भी मार्केट कैप 68 हजार करोड़ बढ़ा
साल के आखिरी दिन भले ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. लेकिन, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 68 हजार करोड़ बढ़ा.सोमवार को मार्केट कैप 4,41,33,932.03 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, मंगलवार को यह 4,42,01,971.01 रहा. इस तरह साल के आखिरी दिन मार्केट कैप में 68,038.98 हजार करोड़ बढ़ा.
-
NIFTY के 50 में से 28 हरे और 22 स्टॉक लाल निशान में बंद
मंगलवार 31 दिसंबर को निफ्टी 0.10 अंक की गिरावट के साथ 23,644.80 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 23,560.60 अंक पर ओपन हुआ. 23,689.85 अंक डे हाई रहा और 23,460.45 अंक डे लो रहा. निफ्टी के 50 में से 28 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए, जबकि 22 स्टॉक लाल निशान में रहे. 2.84 फीसदी उछाल के साथ BEL टॉप गेनर रहा. वहीं, Adani Enterprises Limited 2.41 फीसदी के साथ टॉप लूजर रहा.
-
सेंसेक्स के 15 स्टॉक हरे और 15 लाल निशान में बंद
साल के आखिरी दिन सेंसेक्स 109.12 अंक टूटकर 0.14% की गिरावट के साथ 78,139.01 अंक पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स 77,982.57 पर ओपन हुआ. 78,305.34 अंक डे हाई रहा और 77,560.79 अंक डे लो रहा. सेंसेक्स के 30 में से 15 हरे निशान में बंद हुए, जबकि 15 लाल निशान में बंद हुए. कोटक बैंक 2.58 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ टेक महिंद्रा टॉप लूजर रहा.
-
Adani Enterprises के शेयर फिसले
आज के कारोबार में Adani Enterprises के शेयर लुढ़कते दिख रहे हैं. शेयर फिलहाल 2.35 फीसदी गिरावट के साथ 2,532 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
Torrent Power के शेयरों में आई उछाल
आज Torrent Power के शेयर उड़ान भर रहे हैं. शेयर फिलहाल 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1,495 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते 5 साल में 425 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
-
Bajaj Holdings & Investment के शेयर फिसले
आज कारोबार के दौरान Bajaj Holdings & Investment के शेयर फिसलते नजर आ रहे हैं. शेयर फिलहाल 7 फीसदी की गिरावट के साथ 11,745 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते 5 साल में इसमें 240 फीसदी की तेजी दिखाई है.
-
One Mobikwik Systems के शेयर गिरे
आज के कारोबार में One Mobikwik Systems के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 2.9 फीसदी गिरावट के साथ 586 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. IPO लिस्टिंग के बाद अभी तक शेयर 33 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है.
-
Adani Green Energy के शेयर लुढ़के
आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में Adani Green Energy के शेयर फिसलते नजर आ रहे हैं. शेयर फिलहाल 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 1,032 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.शेयर बीते एक महीने में 24 फीसदी गिर चुका है.
-
IRCTC की वेबसाइट और ऐप डाउन
IRCTC की वेबसाइट और ऐप में एक बार फिर से दिक्कत आ गई है, कई यूजर्स को तत्काल टिकट बुक करने के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या सुबह 10 बजे के आसपास तब आई. अचानक यात्रियों के फोन पर मैसेज आया कि अगले एक घंटे तक सभी साइट के लिए बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा. सात दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब IRCTC की वेबसाइट और ऐप डाउन हुई है, 26 दिसंबर को भी ऐसी ही समस्या सामने आई थी.
-
Blue Cloud Softech Solutions का होगा स्टॉक स्प्लिट
हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी Blue Cloud Softech Solutions Limited ने अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है. इसका अर्थ हुआ कि ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक के एक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये थी, जिसे अब 1 रुपये के दो शेयरों में बांटा जाएगा.
-
IT शेयरों में भारी गिरावट
आज के कारोबार में IT शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज ये इंडेक्स 2.61 फीसदी नीचे है. इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस इंडेक्स में शामिल TCS के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
-
Unimech Aerospace and Manufacturing की शानदार लिस्टिंग
आज Unimech Aerospace and Manufacturing के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई. कंपनी के शेयर 89.9 फीसदी प्रीमियम पर BSE पर लिस्ट हुए. इसके लिए प्राइस बैंड 745-786 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. जो 23 से 26 दिसंबर के बीच खुला था. इसके लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट 14,155 रुपये था.
-
बाजार में दबाव बढ़ा
साल के अंतिम दिन यानी आज बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई थी. सेंसेक्स फिलहाल 500 अंक गिरकर 77,737 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 129 अंक फिसलकर 23,513 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान निफ्टी 50 में शामिल 10 शेयर हरे निशान में वहीं 40 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
-
RVNL के शेयरों में शानदार तेजी
आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है लेकिन इससे इतर RVNL के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है. शेयर फिलहाल 3.82 फीसदी तेजी के साथ 422 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
Adani Wilmar के शेयरों में गिरावट
आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. इस गिरावट में Adani Wilmar के शेयर फिसलते नजर आ रहा है. शेयर फिलहाल 7.40 फीसदी गिरावट के साथ 304.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
बाजार की खराब शुरुआत
साल के अंतिम दिन यानी आज बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई है. सेंसेक्स फिलहाल 382 अंक गिरकर 77,873 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 90 अंक फिसलकर 23,559 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान निफ्टी 50 में शामिल 21 शेयर हरे निशान में वहीं 29 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
-
इन शेयरों पर रहेगा नजर
आज के कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Adani Enterprises, Reliance Industries (RIL), Lupin, Adani Green Energy, ITC, SpiceJet, Hindalco, RVNL, Dhanlaxmi Bank, Power Grid Corporation, GMR Airport और Jubilant Ingrevia शामिल हैं.
-
कैसा रहा था अमेरिकी बाजारों का कारोबार
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 1 फीसदी की गिरावट रही. वहीं, एसएंडपी 500 में 1.1 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट में 1.2 फीसदी की गिरावट आई.
-
गिफ्ट निफ्टी में 170 अंकों की बड़ी गिरावट
आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 170 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 180 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.05 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है.