Closing Bell: सेंसेक्स 843 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,768 अंक पर हुआ बंद, FMCG सेक्टर में जोरदार उछाल
दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आखिरी कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार छलांग लगाई है. सेंसेक्स जहां 1.04% के उछाल के साथ 82,133.12 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.89% के साथ 219.60 अंक उछलकर बंद हुआ. वहीं, सेक्टोरल ट्रेड पैटर्न की बात करें, तो सबसे ज्यादा एक्शन FMCG स्टॉक्स में दिखा. निफ्टी FMCG इंडेक्स में 1.29 फीसदी उछाल आया.
Summary
- 1,31 लाख करोड़ रुपये बढ़ा BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
- डे लो से 2,050 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, 30 में से 26 स्टॉक हरे निशान में बंद
- बाजार में शानदार रिकवरी
- Bharti Airtel के शेयरों में शानदार तेजी
- Enviro infra के शेयरों ने भरी उड़ान
Live Coverage
-
1,31 लाख करोड़ रुपये बढ़ा BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
शुक्रवार को BSE में 4,105 स्टॉक्स में ट्रेड हुआ. इस दौरान 1,827 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. 2,165 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान 227 कंपनियों के शेयर एक साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गए. वहीं, 35 स्टॉक एक साल के निचले स्तर पर रहे. 340 कंपनियों स्टॉक अपर सर्किट में बंद हुए, जबकि 239 लोअर सर्किट में बंद हुए.बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का गुरुवार को मार्केट कैप 4,58,09,219.19 रहा. वहीं, शुक्रवार को यह
4,59,40,537.52 करोड़ रहा. इस तरह आज बाजार में आए उछाल से बीएसई का मार्केट कैप 1,31,318.33 करोड़ रुपये बढ़ गया है. -
डे लो से 2,050 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, 30 में से 26 स्टॉक हरे निशान में बंद
शुक्रवार को सेंसेक्स ने 80,082.82 के डे लो से 2,050 अंक की जोरदार छलांग लगाकर 82,133.12 अंक पर क्लोजिंग ली. वहीं, कल की क्लोजिंग के लिहाज से देखें, तो 1.04% यानी 843.16 अंक का उछाल आया है. वहीं, आज का डे हाई 82,213.92 अंक रहा. सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के स्टॉक आज हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 4.39% का उछाल भारती एयरटेल में दिखा. इसके अलावा ITC, HUL जैसे FMCG स्टॉक भी टॉप गेनर में रहे. वहीं, टाटा स्टील 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स का टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
बाजार में शानदार रिकवरी
आज बाजार में दमदार रिकवरी देखी गई. सेंसेक्स फिलहाल 741 अंकों की तेजी के साथ 82,038 के लेवल पर वहीं निफ्टी 213 अंक उछलकर 24,764 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान बैंकिंग और FMCG शेयरों में दमदार बढ़त देखी जा रही है.
-
Bharti Airtel के शेयरों में शानदार तेजी
बाजार शानदार रिकवरी करते हुए हरे निशान में आ चुका है. इस रिकवरी में Bharti Airtel के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है. शेयर फिलहाल 4.06 फीसदी तेजी के साथ 1,675 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते हफ्ते में 3.57 फीसदी और 1 महीने में 7.26 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
-
Enviro infra के शेयरों ने भरी उड़ान
आज बाजार Enviro infra के शेयर रॉकेट बनता दिख रहा है. शेयर फिलहाल 7.49 फीसदी तेजी के साथ 289.84 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर एक हफ्ते में 14 फीसदी और एक महीने में 31 फीसदी से ज्यादा का छलांग लगाई है.
-
Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में आई गिरावट
आज Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में बंपर बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल ढ़ाई फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 4,824 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि बाजार अब हरे निशान में हैं.शेयर बीते एक महीने में 19 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
-
Swiggy के शेयरों में बढ़त
आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस उतार-चढ़ाव की बीच Swiggy के शेयरों में दमदार बढ़त नजर आ रही है. शेयर फिलहाल 1.36 फीसदी उछाल के साथ 511.30 रुपयेे के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर बीते एक महीने में 21 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
-
हरे निशान में लौटा बाजार
आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. बाजार भारी दबाव से उबरकर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान FMCG को छोड़कर सभी शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.
-
Suzlon के शेयरों में बढ़त
आज बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में भी Suzlon के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. Suzlon आज 1.60 फीसदी तेजी के साथ 66.82 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
-
Kamdhenu Ltd स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट का ऐलान
स्टील कंपनी कामधेनु लिमिटेड (Kamdhenu Ltd) जल्द ही Stock Split करने वाली है, यानी अपने शेयरों को बांटने वाली है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी तय की गई है. कंपनी अपने एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटेगी. ऐसे में इसका फायदा लेने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले तक कंपनी के शेयर खरीदने होंगे.
-
Mamata Machinery IPO का प्राइस बैंड तय
मार्केट में जल्द ही एक और आईपीओ की एंट्री होने वाली है, जिसका नाम Mamata Machinery लिमिटेड है. यह आईपीओ 19 दिसंबर से खुलेगा, जो 23 दिसंबर को बंद होगा. ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को कम से कम 61 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.
-
बाजार में आया कोहराम
आज बाजार में भारी दबाव देखा जा रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 1,100 अंक फिसलकर 89,210 के स्तर वहीं निफ्टी 325 अंक गिरकर 24,217 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में मेटल और सरकारी बैंको के शेयर बुरे तरह पिटते नजर आ रहे हैं.
-
अब RBI को आया धमकी भरा ईमेल
विमान कंपनियों और स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैक को धमकी भरा मेल आया है. इस मेल में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को विस्फोटकों से उड़ाने के लिए धमकी दी गई है. रूसी भाषा में आया ई-मेल आरबीआई के गवर्नर के मेल आईडी पर आया है.
-
SAIL के शेयरों में बड़ी गिरावट
आज बाजार गिरने का सबसे ज्यादा मेटल के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में SAIL के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. SAIL फिलहाल 4.49 फीसदी फिसलकर 123.46 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
-
NACDAC Infrastructure IPO: लिस्टिंग से पहले मिल रहा बंपर मुनाफे का संकेत
NACDAC Infrastructure IPO 17 दिसंबर 2024 से आम निवेशकों के लिए खुलेगा और 19 दिसंबर को बंद होगा. जो पूरी फ्रेश इश्यू होगा. दिलचस्प बात ये है कि खुलने से पहले ही खुलने से पहले ही इसके के GMP बंपर लिस्टिंग के सिग्नल दे रहा है. पूरी खबर पढ़ें- NACDAC Infrastructure IPO: लिस्टिंग से पहले मिल रहा बंपर मुनाफे का संकेत, जानें पूरी डिटेल
-
RVNL के शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में RVNL के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 2 फीसदी गिरावट के साथ 461.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
-
TATA Steel के शेयर फिसले
आज बाजार में गिरावट का असर मेटल स्टॉक पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. इस सेक्टर की दिग्गज शेयर TATA Steel के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 146.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
-
Reliance Industries के शेयर दबाव में
आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में Reliance Industries के शेयरों को दबाव में कारोबार करते देखा जा रहा है. Reliance Industries फिलहाल 0.76 फीसदी गिरावट के साथ 1,253 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
-
दबाब में खुला बाजार
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में होती दिख रही है. सेंसेक्स फिलहाल 249 अंक फिसलकर 81,042 के स्तर वहीं निफ्टी 89 अंक गिरकर 24,451 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में मेेटल के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी मेटल में शामिल 15 शेयरों में 13 शेयरों में गिरावट वहीं 2 में तेजी देखी जा रही है.
-
TITAN को लेकर आई अपडेट
टाइटन की लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड Zoya अगले तीन से चार सालों में 20 स्टोर खोलने की योजना बना रही है. यह जानकारी ब्रांड की ज्वेलरी डिवीजन के CEO, अजय चावला, ने कोलकाता में ज़ोया बुटीक के लॉन्च के मौके पर दी. यह स्टोर पूर्वी भारत में ज़ोया की पहली उपस्थिति को दर्शाता है.
-
इन शेयरों में दिख सकता है हलचल
आज के कारोबार में बाजार के साथ कुछ शेयरों में खबरो के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Reliance Industries, HDFC Bank, Axis Bank, Zomato, Siemens, Titan, JK Tyre, Tata Motors, NBCC, SBI, Ashok Leyland और TCS में शामिल हैं.
-
कैसा रहा अमेरिकी बाजारों का कारोबार
डाउ जोन्स इंडेक्स गुरुवार को लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स ने अगले हफ्ते होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक और उम्मीद से ज्यादा तेज आर्थिक आंकड़ों के गिरावट देखी गई. डाउ जोन्स करीब 250 अंक गिरा, नैस्डैक कंपोजिट 0.7 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.5 फीसदी लुढ़कता दिखा. एसएंडपी 500 के लिए ये नौवां लगातार दिन रहा.
-
क्या है एशियन बाजारों का अपडेट
आज शुरुआती रुझानों में गिफ्टी निफ्टी 93 अंक फिसलकर 24,544 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
निक्केई भी 488 अंको की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
हैंग सेंग 287 अंकों की तेजी के साथ के साथ ट्रेड कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में मामूली बढ़त देखी जा रही है. यह 6 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है.
सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.19 फीसदी कमजोर होकर कारोबार कर रहा है.
कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.50 मजबूती में ट्रेड कर रहा है.