Closing Bell: सेंसेक्स 1054 अंक, निफ्टी 314 अंक ऊपर, Nifty PSU Bank में 4 फीसदी का उछाल
शेयर बाजार में महाराष्ट्र के नतीजों की सुनामी से 2 दिन में ही सेंसेक्स 3,000 अंक उछल चुका है. सोमवार को बाजार में ज्यादातर सेक्टर में शानदार तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा 4% का उछाल Nifty PSU Bank में देखा गया है. सेंसेक्स 1.25% के उछाल के साथ 80,109.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 1.32% के उछाल के साथ 24,221.90 अंक पर बंद हुआ है. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा निफ्टी पीएसयू बैंक में 4.16% का उछाल दर्ज किया गया है.
Summary
- विधानसभा चुनाव के नतीजे से बाजार में उत्साह
- कैसा रहा NSE के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
- NSE में 163 स्टॉक्स में अपर सर्किट
- BSE के 446 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
- निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
Live Coverage
-
विधानसभा चुनाव के नतीजे से बाजार में उत्साह
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे से बाजार में उत्साह आया है. खासतौर पर महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत से निवेशकों के बीच नीतिगत स्थिरता का संकेत गया है. इसके साथ ही नायर कहते हैं कि कैपिटल एक्सपेंस बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अब सरकारी खर्च में बढ़ोतरी की गुंजाइश भी बढ़ गई है. इस तरह यह तेजी व्यापक आधार पर नए ऑर्डर की उम्मीद में इंफ्रा, कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल जैसे कैपेक्स क्षेत्रों से जुड़ी है. अच्छे मानसून, त्यौहार और शादी के मौसम के कारण दूसरी छमाही में सकारात्मक संभावनाएं बनी हुई हैं, जो Q2 में हुई आय में गिरावट के प्रभाव को कम कर सकती हैं.
-
कैसा रहा NSE के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सोमवार को निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स रहे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक इंडेक्स में रही. इसके अलावा निफ्टी बैंक, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2% से ज्यादा का उछाल आया है.
-
NSE में 163 स्टॉक्स में अपर सर्किट
सोमवार को NSE में 2,906 स्टॉक्स में ट्रेड हुआ. इस दौरान 1,951 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि
874 लाल निशान में रहे. वहीं, 77 स्टॉक ऐसे रहे, जो एक साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गए. दूसरी तरफ 48 स्टॉक सालभर के सबसे निचले स्तर पर आ गए. इस दौरान 163 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा, जबकि 55 लोअर सर्किट में बंद हुए. -
BSE के 446 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
BSE में सोमवार को 4,214 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई. इनमें से 2,697 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. 1,352 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान 206 स्टॉक एक साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे, जबकि 55 स्टॉक्स साल के सबसे निचले स्तर पर आ गए. इस दौरान 446 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा, जबकि 284 लोअर सर्किट में बंद हुए.
-
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से सोमवार को 43 हरे निशान में बंद हुए और 7 लाल निशान में रहे. इनमें 5.48% के उछाल के साथ ONGC टॉप गेनर रहा. इसके अलावा 4.33% के साथ BEL , 4.26% के साथ LT, 4.01% के साथ BPCL टॉप गेनर स्टॉक्स में रहे. वहीं सबसे ज्यादा 2.32% की गिरावट JSWSTEEL मे रही. इसके अलावा
TECHM में 0.71%, INFY में 0.59, MARUTI में 0.55% और BAJAJ-AUTO में 0.39 की गिरावट दर्ज की गई. -
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से आज 24 हरे निशान में बंद हुए. 4.13% के साथ L&T टॉप गेनर रहा. वहीं टॉप 5 में SBI, Adani Port, HDFC Bank, ICICI Bank शामिल रहे. दूसरी तरफ 2.31% की गिरावट के साथ JSW Steelटॉप लूजर स्टॉक रहा. इसके अलावा Tech Mahindra, Aisan Paints, Infosys, HCL टॉप लूजर्स में शामिल रहे.
-
कैसा रहा सेंसेक्स का हाल
सोमवार को सेंसेक्स 1.25% के उछाल के साथ 992.74 अंक चढ़कर 80,109.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले आखिरी सत्र में सेंसेक्स 79,117.11 अंक पर बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स 80,193.47 के स्तर पर खुला. इस दौरान 80,473.08 अंक आज का हाई रहा, जबकि 79,765.99 अंक लो रहा.
-
शानदार बढ़त के साथ बाजार हुआ बंद, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में रही उछाल
आज बाजार में जबरदस्त उछाल देखी गई. सेंसेक्स हालांकि ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखी गई. फिर भी बाजार में तेजी हावी रही. सेसेक्स 992 अंक चढ़कर 80,109 के स्तर पर वहीं निफ्टी 314 अंकों की तेजी के साथ 24,221 के लेवल पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखी गई.
-
निफ्टी बैंक में शानदार तेजी
आज निफ्टी बैंक में शानदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स फिलहाल 2 फीसदी की दिखा रहा है. इस इंडेक्स में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. इसके शेयर फिलहाल 246.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
-
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर फिसले
आज बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयर अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 627.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
-
रिलायंस ग्रुप से ऑर्डर मिलते ही इस पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट
पेनी स्टॉक Gujarat Toolroom Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. दरअसल, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में बताया कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए 31 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.
-
बाजार में प्रॉफिट बुकिंग हावी होता हुआ, फिर भी बाजार में अच्छी तेजी
आज बाजार ऊपरी स्तरों से फिसलता नजर आ रहा है. लेकिन बाजार अभी भी ऊपर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 675 अंक तेजी के साथ 79,905 के स्तर पर वहीं निफ्टी 270 अंक बढ़त के साथ 24,176 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.
-
निफ्टी रियल्टी के शेयरों जबरदस्त उछाल
आज रियल्टी सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी दखी जा रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स फिलहाल 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. इस इंडेक्स में शामिल गोदरेज प्रॉपर्टी के शेयरों में साढ़े 3 फीसदी उछाल के साथ 2,959 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं.
-
स्टॉक स्प्लिट के खबर के बाद इस शेयर में आई तूफानी तेजी
ये आईटी कंपनी है, जिसका नाम Dev Information Technology Ltd है. खबर के बाद शेयर में जोरदार तेजी आई है. कंपनी का शेयर फिलहाल 10 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके शेयरों का भाव अभी 177 रुपये है. दरअसल, बोर्ड बैठक में 25 नवंबर को शेयर विभाजन की मंजूरी मिल गई है.
-
बाजार में हल्की मुनाफावसूली
बाजार में इस समय हल्की मुनाफावसूली देखी जा रही है.. सेंसेक्स फिलहाल 1,149 अक उछलकर 80,279 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 381 अंक तेजी के साथ 24,288 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है.
-
मर्जर की खबर के बाद तूफान बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, 15 फीसदी की बंपर उछाल
IFCI के शेयरों में आज बंपर तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार के कारोबार में IFCI लिमिटेड के शेयरों में 14.7 फीसदी की तेजी आई और बीएसई पर स्टॉक ने 66.59 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई हिट किया.
-
बाजार के उछलते ही सरकारी बैंको के शेयरों ने मचाया तहलका
आज सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. सेंट्रल बैंकों के शेयरों में आज लगभग 8 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 56.12 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
-
बाजार हुआ गुलजार
शुरुआती कारोबार के बाद आज बाजार और भी मजबूत होता दिख रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 1,327 अक उछलकर 80,438 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 431 अंक तेजी के साथ 24,341 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
-
RVNL के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इन सब के बीच RVNL के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. इसके शेयरों में आज 8 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है. दरअसल सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को पूर्वी रेलवे से एक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है.
-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने भरी उड़ान
बाजार में शानदार तेजी के साथ आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. रिलायंस इडस्ट्रीज के शेयर आज 2.25 फीसदी तेजी के साथ 1,292 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
-
रियल्टी के शेयरों ने शानदार तेजी
आज के कारोबार में रियल्टी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2 लगभग 3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
-
अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी
आज के कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार बढ़त देखी जा रही है. अडानी एंटरप्राइजेज 2 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 3 फीसदी और अडानी पावर 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.
-
जबरदस्त उछाल के साथ बाजार खुला
आज भारतीय शेयर शानदार तेजी में खुलता नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,169 अंक बढ़कर 80,270 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 366 अंक उछलकर 24,277 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 49 शेयर तेजी में वहीं, 1 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान ऑटो के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
-
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा पर आई ब्रोकरेज की राय
मशहूर ब्रोकरेज हाउस HSBC ने महिन्द्रा ए़ंड महिन्द्रा के लिए BUY रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 3,700 प्रति शेयर बताया है.
-
सोमवार, 25 नवंबर 2024: एक्स-डिविडेंड
बलरामपुर चीनी मिल्स: ₹3
ईपीएल लिमिटेड: ₹2.5
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन: ₹3.5 -
इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज Zomato, CESC, HG Infra, RVNL, HCL Tech, Signature Global, Adani Group Share, BSE इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
-
एशियाई बाजारों का अपडेट
आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 301 अंक चढ़कर 23,342 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.
निक्केई में 584 अंकों की बढ़त देखी जा रही है.
हैंग सेंग 18 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 139 अंकों की मजबूती देखी जा रही है.
सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.31 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
कोरिया का बाजार कॉस्पी 1.44 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. -
क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी रही. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज ने 1 फीसदी की बढ़त के साथ नया हाई लगाया. एसएंडपी 500 ने 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ लगातार पांचवें दिन बढ़त दर्ज की. वहीं नैस्डैक कंपोजिट ने 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज करके बंद हुआ.