Closing Bell: सेंसेक्स 1054 अंक, निफ्टी 314 अंक ऊपर, Nifty PSU Bank में 4 फीसदी का उछाल

शेयर बाजार में महाराष्ट्र के नतीजों की सुनामी से 2 दिन में ही सेंसेक्स 3,000 अंक उछल चुका है. सोमवार को बाजार में ज्यादातर सेक्टर में शानदार तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा 4% का उछाल Nifty PSU Bank में देखा गया है. सेंसेक्स 1.25% के उछाल के साथ 80,109.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 1.32% के उछाल के साथ 24,221.90 अंक पर बंद हुआ है. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा निफ्टी पीएसयू बैंक में 4.16% का उछाल दर्ज किया गया है.

Summary

  1. विधानसभा चुनाव के नतीजे से बाजार में उत्साह
  2. कैसा रहा NSE के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
  3. NSE में 163 स्टॉक्स में अपर सर्किट
  4. BSE के 446 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
  5. निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Nov 25 2024 04:22 PM IST

    विधानसभा चुनाव के नतीजे से बाजार में उत्साह

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे से बाजार में उत्साह आया है. खासतौर पर महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत से निवेशकों के बीच नीतिगत स्थिरता का संकेत गया है. इसके साथ ही नायर कहते हैं कि कैपिटल एक्सपेंस बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अब सरकारी खर्च में बढ़ोतरी की गुंजाइश भी बढ़ गई है. इस तरह यह तेजी व्यापक आधार पर नए ऑर्डर की उम्मीद में इंफ्रा, कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल जैसे कैपेक्स क्षेत्रों से जुड़ी है. अच्छे मानसून, त्यौहार और शादी के मौसम के कारण दूसरी छमाही में सकारात्मक संभावनाएं बनी हुई हैं, जो Q2 में हुई आय में गिरावट के प्रभाव को कम कर सकती हैं.

  • Nov 25 2024 04:13 PM IST

    कैसा रहा NSE के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

    सोमवार को निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स रहे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक इंडेक्स में रही. इसके अलावा निफ्टी बैंक, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2% से ज्यादा का उछाल आया है.

    sector Index

  • Nov 25 2024 04:04 PM IST

    NSE में 163 स्टॉक्स में अपर सर्किट

    सोमवार को NSE में 2,906 स्टॉक्स में ट्रेड हुआ. इस दौरान 1,951 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि
    874 लाल निशान में रहे. वहीं, 77 स्टॉक ऐसे रहे, जो एक साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गए. दूसरी तरफ 48 स्टॉक सालभर के सबसे निचले स्तर पर आ गए. इस दौरान 163 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा, जबकि 55 लोअर सर्किट में बंद हुए.

  • Nov 25 2024 04:00 PM IST

    BSE के 446 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट

    BSE में सोमवार को 4,214 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई. इनमें से 2,697 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. 1,352 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान 206 स्टॉक एक साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे, जबकि 55 स्टॉक्स साल के सबसे निचले स्तर पर आ गए. इस दौरान 446 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा, जबकि 284 लोअर सर्किट में बंद हुए.

  • Nov 25 2024 03:57 PM IST

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से सोमवार को 43 हरे निशान में बंद हुए और 7 लाल निशान में रहे. इनमें 5.48% के उछाल के साथ ONGC टॉप गेनर रहा. इसके अलावा 4.33% के साथ BEL , 4.26% के साथ LT, 4.01% के साथ BPCL टॉप गेनर स्टॉक्स में रहे. वहीं सबसे ज्यादा 2.32% की गिरावट JSWSTEEL मे रही. इसके अलावा
    TECHM में 0.71%, INFY में 0.59, MARUTI में 0.55% और BAJAJ-AUTO में 0.39 की गिरावट दर्ज की गई.

  • Nov 25 2024 03:50 PM IST

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से आज 24 हरे निशान में बंद हुए. 4.13% के साथ L&T टॉप गेनर रहा. वहीं टॉप 5 में SBI, Adani Port, HDFC Bank, ICICI Bank शामिल रहे. दूसरी तरफ 2.31% की गिरावट के साथ JSW Steelटॉप लूजर स्टॉक रहा. इसके अलावा Tech Mahindra, Aisan Paints, Infosys, HCL टॉप लूजर्स में शामिल रहे.

  • Nov 25 2024 03:44 PM IST

    कैसा रहा सेंसेक्स का हाल

    सोमवार को सेंसेक्स 1.25% के उछाल के साथ 992.74 अंक चढ़कर 80,109.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले आखिरी सत्र में सेंसेक्स 79,117.11 अंक पर बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स 80,193.47 के स्तर पर खुला. इस दौरान 80,473.08 अंक आज का हाई रहा, जबकि 79,765.99 अंक लो रहा.

  • Nov 25 2024 03:34 PM IST

    शानदार बढ़त के साथ बाजार हुआ बंद, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में रही उछाल

    आज बाजार में जबरदस्त उछाल देखी गई. सेंसेक्स हालांकि ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखी गई. फिर भी बाजार में तेजी हावी रही. सेसेक्स 992 अंक चढ़कर 80,109 के स्तर पर वहीं निफ्टी 314 अंकों की तेजी के साथ 24,221 के लेवल पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखी गई.

  • Nov 25 2024 03:24 PM IST

    निफ्टी बैंक में शानदार तेजी

    आज निफ्टी बैंक में शानदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स फिलहाल 2 फीसदी की दिखा रहा है. इस इंडेक्स में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. इसके शेयर फिलहाल 246.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

  • Nov 25 2024 02:36 PM IST

    अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर फिसले

    आज बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयर अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 627.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

  • Nov 25 2024 02:16 PM IST

    रिलायंस ग्रुप से ऑर्डर मिलते ही इस पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट

    पेनी स्टॉक Gujarat Toolroom Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. दरअसल, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में बताया कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए 31 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.

  • Nov 25 2024 01:51 PM IST

    बाजार में प्रॉफिट बुकिंग हावी होता हुआ, फिर भी बाजार में अच्छी तेजी

    आज बाजार ऊपरी स्तरों से फिसलता नजर आ रहा है. लेकिन बाजार अभी भी ऊपर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 675 अंक तेजी के साथ 79,905 के स्तर पर वहीं निफ्टी 270 अंक बढ़त के साथ 24,176 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.

  • Nov 25 2024 01:32 PM IST

    निफ्टी रियल्टी के शेयरों जबरदस्त उछाल

    आज रियल्टी सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी दखी जा रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स फिलहाल 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. इस इंडेक्स में शामिल गोदरेज प्रॉपर्टी के शेयरों में साढ़े 3 फीसदी उछाल के साथ 2,959 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं.

  • Nov 25 2024 12:58 PM IST

    स्टॉक स्प्लिट के खबर के बाद इस शेयर में आई तूफानी तेजी

    ये आईटी कंपनी है, जिसका नाम Dev Information Technology Ltd है. खबर के बाद शेयर में जोरदार तेजी आई है. कंपनी का शेयर फिलहाल 10 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके शेयरों का भाव अभी 177 रुपये है. दरअसल, बोर्ड बैठक में 25 नवंबर को शेयर विभाजन की मंजूरी मिल गई है.

  • Nov 25 2024 12:43 PM IST

    बाजार में हल्की मुनाफावसूली

    बाजार में इस समय हल्की मुनाफावसूली देखी जा रही है.. सेंसेक्स फिलहाल 1,149 अक उछलकर 80,279 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 381 अंक तेजी के साथ 24,288 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है.

  • Nov 25 2024 12:21 PM IST

    मर्जर की खबर के बाद तूफान बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, 15 फीसदी की बंपर उछाल

    IFCI के शेयरों में आज बंपर तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार के कारोबार में IFCI लिमिटेड के शेयरों में 14.7 फीसदी की तेजी आई और बीएसई पर स्टॉक ने 66.59 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई हिट किया.

  • Nov 25 2024 11:37 AM IST

    बाजार के उछलते ही सरकारी बैंको के शेयरों ने मचाया तहलका

    आज सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. सेंट्रल बैंकों के शेयरों में आज लगभग 8 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 56.12 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

  • Nov 25 2024 11:20 AM IST

    बाजार हुआ गुलजार

    शुरुआती कारोबार के बाद आज बाजार और भी मजबूत होता दिख रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 1,327 अक उछलकर 80,438 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 431 अंक तेजी के साथ 24,341 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

  • Nov 25 2024 10:39 AM IST

    RVNL के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

    आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इन सब के बीच RVNL के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. इसके शेयरों में आज 8 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है. दरअसल सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को पूर्वी रेलवे से एक इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है.

  • Nov 25 2024 10:12 AM IST

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने भरी उड़ान

    बाजार में शानदार तेजी के साथ आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. रिलायंस इडस्ट्रीज के शेयर आज 2.25 फीसदी तेजी के साथ 1,292 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

  • Nov 25 2024 10:01 AM IST

    रियल्टी के शेयरों ने शानदार तेजी

    आज के कारोबार में रियल्टी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2 लगभग 3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

  • Nov 25 2024 09:35 AM IST

    अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी

    आज के कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार बढ़त देखी जा रही है. अडानी एंटरप्राइजेज 2 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 3 फीसदी और अडानी पावर 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.

  • Nov 25 2024 09:19 AM IST

    जबरदस्त उछाल के साथ बाजार खुला

    आज भारतीय शेयर शानदार तेजी में खुलता नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,169 अंक बढ़कर 80,270 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 366 अंक उछलकर 24,277 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 49 शेयर तेजी में वहीं, 1 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान ऑटो के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.

  • Nov 25 2024 09:13 AM IST

    महिन्द्रा एंड महिन्द्रा पर आई ब्रोकरेज की राय

    मशहूर ब्रोकरेज हाउस HSBC ने महिन्द्रा ए़ंड महिन्द्रा के लिए BUY रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 3,700 प्रति शेयर बताया है.

  • Nov 25 2024 08:54 AM IST

    सोमवार, 25 नवंबर 2024: एक्स-डिविडेंड

    बलरामपुर चीनी मिल्स: ₹3
    ईपीएल लिमिटेड: ₹2.5
    पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन: ₹3.5

  • Nov 25 2024 08:34 AM IST

    इन शेयरों में दिखेगा एक्शन

    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज Zomato, CESC, HG Infra, RVNL, HCL Tech, Signature Global, Adani Group Share, BSE इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.

  • Nov 25 2024 08:02 AM IST

    एशियाई बाजारों का अपडेट

    आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 301 अंक चढ़कर 23,342 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.
    निक्केई में 584 अंकों की बढ़त देखी जा रही है.
    हैंग सेंग 18 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
    ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 139 अंकों की मजबूती देखी जा रही है.
    सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.31 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
    कोरिया का बाजार कॉस्पी 1.44 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.

  • Nov 25 2024 07:48 AM IST

    क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?

    शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी रही. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज ने 1 फीसदी की बढ़त के साथ नया हाई लगाया. एसएंडपी 500 ने 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ लगातार पांचवें दिन बढ़त दर्ज की. वहीं नैस्डैक कंपोजिट ने 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज करके बंद हुआ.