शुरुआती तेजी के बाद बाजार फिसला, सेंसेक्स 159 अंक और निफ्टी 56 अंक लुढ़का, शुगर स्टॉक्स में तेजी

आज शुरुआती कारोबार के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी फिसलता नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 159 अंकों की गिरावट के साथ 84,117 और निफ्टी भी 59 अंक लुढ़कर 25,746 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मेटल्स और रियल्टी के शेयरों में भारी बिकवाली दिख रही है, वहीं शुगर स्टॉक्स में तेजी नजर आ रही है.

लाइव स्टॉक्स मार्केट अपडेट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज शुरुआती कारोबार के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी फिसलता नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 159 अंकों की गिरावट के साथ 84,117 और निफ्टी भी 59 अंक लुढ़कर 25,746 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मेटल्स और रियल्टी के शेयरों में भारी बिकवाली दिख रही है, वहीं शुगर स्टॉक्स में तेजी नजर आ रही है.

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज, भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स फिलहाल 279 अंक चढ़कर 84,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 83 अंक की तेजी के साथ 25,891 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी में शामिल 30 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में वहीं 15 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं. वहीं 2 शेयर में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. आज के कारोबार के दौरान आईटी और ऑटो सेक्टर में तेजी नजर आ रही है.

निफ्टी के टॉप-5 गेन

स्टॉक का नामबढ़त ( फीसदी में)
टेक महिन्द्रा2.34
विप्रो1.18
एनटीपीसी0.88
पॉवरग्रिड0.77
इंफोसिस0.74

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

स्टॉक का नामगिरावट ( फीसदी में)
एसियम पेंट0.58
जेएसडब्लू स्टील0.56
बजाज फाइनेंस0.29
एचडीएफसी लाइफ0.28
टाइटन0.22

सेंसेक्स के किन शेयरों में दिख रही तेजी और गिरावट

क्या कहते हैं निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स?

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, आईटी ( 0.78 फीसदी), बैंंक ( 0.38 फीसदी), रियल्टी ( 0.14 फीसदी) की तेजी वहीं निफ्टी के सेक्टर एफएमसीजी ( -0.03 फीसदी), मेटल ( -0.03 फीसदी ) और फार्मा ( -0.04 फीसदी ) की गिरावट नजर आ रही है.

क्या कहते हैं FIIs और DIIs के आंकड़े?

NSE के डेटा के मुताबिक, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 30 सितंबर को 17,780.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 16,620.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 26,412.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते दिन FIIs की की नेट वैल्यू निगेटिव देखने को मिली.

कल बाजार में रही भयंकर गिरावट

सोमवार को सेंसेक्स 1.49 फीसदी यानी 1272.07  अंक की गिरावट के साथ 84,299.78 पर बंद हुआ. इसी तरफ निफ्टी 1.41% यानी 368.10 अंक की गिरावट के साथ 25,810.85 पर बंद हुआ. मोटे तौर पर बीएसई के तमाम इंडेक्स के निवेशकों को आज बाजार की गिरावट के चलत 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.