हरे निशान में खुला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 225 अंक और निफ्टी भी 68 अंक उछला, रियल्टी और मेटल के शेयरों में शानदार तेजी

आज बाजार में हरियाली नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 225 अंक की तेजी के साथ 81,630 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 68 अंक बढ़कर 25,044 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

कल के भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 225 अंक की तेजी के साथ 81,630 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 68 अंक बढ़कर 25,044 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में वहीं 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे है. आज के कारोबार के दौरान रियल्टी और मेटल के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है.

निफ्टी के टॉप-गेनर

शेयर का नामतेजी ( फीसदी में )
एलटी1.39
एनटीपीसी1.17
बीईएल1.06
हिन्डाल्को0.98
एक्सिस बैंक0.95

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर का नामगिरावट ( फीसदी में )
अडानी एंटरप्राइजेज1.17
टाटा मोटर्स1.11
अपोलो हॉस्पिटल0.56
इंफोसिस0.51
हिन्दुस्तान यूनिलिवर0.21

ये है सेंसेक्स के शेयरो का हाल

क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर बैंक ( 0.26 फीसदी ), ऑटो ( 0.24 फीसदी ), एफएमसीजी ( 0.21 फीसदी ), मेटल ( 0.45 फीसदी ) और मीडिया ( 0.49 फीसदी ) वहीं आईटी ( -0.07 फीसदी ) और हेल्थकेयर इंडेक्स ( -0.10 फीसदी ) की गिरावट नजर आ रही है.

क्या है FIIs DIIs के आंकड़े?

NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 9 अक्टूबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 14,841.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,333.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 17,726.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 16,288.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते कारोबारी दिन FIIs ने जितने शेयर खरीदे उससे कहीं ज्यादा शेयरों की बिक्री करते नजर आए.

कैसा रहा था कल का बाजार?

कल रिजर्व बैंक की तरफ से मौद्रिक नीति में किसी तरह के बड़े बदलाव नहीं किए जाने का बाजार पर खास असर नहीं दिखा था. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स जहां 0.21 फीसदी यानी 167.71 अंक की गिरावट के साथ 81,467.10 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 0.04 फीसदी यानी 10.35 अंक की गिरावट के साथ 25,002.80 पर बंद हुआ था. हालांकि, निफ्टी फार्मा इंडेक्‍स 2 फीसदी और निफ्टी रियल्‍टी 2.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे.