लगातार 8वें दिन बाजार लाल, निवेशकों के 28 लाख करोड़ स्वाहा! सेंसेक्स 2,332 अंक टूटा
भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 8वें दिन में लाल निशान में बंद हुए हैं. इस दौरान निवेशकों को 28 लाख करोड़ की चपत लगी है. शुक्रवार को सेंसेक्स 199 और निफ्टी 102 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं, 5 फरवरी से 14 फरवरी के दौरान लगातार 8 करोबारी सत्र में गिरावट के चलते सेंसेक्स 2,332 अंक टूट चुका है.

Summary
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद
- निफ्टी डे हाई से 204 अंक टूटकर बंद, अडानी पोर्ट टॉप लूजर स्टॉक
- सेंसेक्स 8 दिन में 2,332 टूटा, जून 2024 के स्तर पर पहुंचा
- जून 2024 के बाद पहली बार 400 लाख करोड़ हुआ भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
- टेलीकॉम कंपनियों के शेयर
Live Coverage
-
सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद
शुक्रवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 3.40 फीसदी की गिरावट निफ्टी मीडिया में आई है. इसके अलावा सबसे कम 0.1 फीसदी गिरावट निफ्ट आईटी में रही. जबकि, फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल सेक्टर के इंडेक्स 2 फीसदी तक टूटकर बंद हुए.
-
निफ्टी डे हाई से 204 अंक टूटकर बंद, अडानी पोर्ट टॉप लूजर स्टॉक
शुक्रवार को निफ्टी 23,096.45 पर ओपन हुआ. इसके बाद हरे निशान में कारोबार करते हुए 23,133.70 के डे हाई पर पहुंचा. 10:30 बजे के बाद अचानक रुख बदला और बिकवाली हावी होने लगी, जिसके बाद 22,774.85 का डे लो बनाते हुए निफ्टी 22,929.25 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में 0.95 फीसदी के साथ BRITANNIA टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 4.63 फीसदी गिरावट के साथ अडानी पोर्ट टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
सेंसेक्स 8 दिन में 2,332 टूटा, जून 2024 के स्तर पर पहुंचा
भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप के साथ ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स भी जून 2024 के स्तर पर आ गया है. लगातार 8 करोबारी सत्र की गिरावट के बाद शुक्रवार 14 फरवरी को सेंसेक्स 75,939.21 अंक पर बंद हुआ. जबकि, 5 फरवरी को 78,271.28 अंक पर बंद हुआ था.
-
जून 2024 के बाद पहली बार 400 लाख करोड़ हुआ भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप जून 2024 के बाद पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये हुआ है. शुक्रवार को भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप 4,00,08,925.10 करोड़ रुपये रहा. पिछले 8 दिन में लगातार गिरावट के चलते निवेशकों को 28 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. 5 फरवरी को मार्केट कैप 42,803,611.66 करोड़ रुपये रहा. इस तरह 8 कारोबारी सत्र में मार्केट कैप 27,94,686.56 लाख करोड़ कम हुआ है.
-
टेलीकॉम कंपनियों के शेयर
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एजीआर बकाया पर टेलीकॉम कंपनियों की समीक्षा करी याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर 5.8 फीसदी गिरकर 8.15 रुपये पर आ गए. इंडस टावर्स के शेयर 4.7% गिरकर 332.35 रुपये पर आ गए, जबकि भारती एयरटेल करीब 1% गिरकर 1,256.2 रुपये पर आ गया, क्योंकि इस फैसले के बाद दूरसंचार कंपनियों के पास कोई कानूनी सहारा नहीं बचा.
-
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स 636.95 अंक या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 75,502.02 पर और निफ्टी 245.45 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 22,785.95 पर बंद हुआ. करीब 438 शेयरों में तेजी, 3077 शेयरों में गिरावट और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
-
सभी सेक्टर लाल निशान में
NSE के सभी Sectoral Indices गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. निफ्टी फार्मा 3.06 फीसदी, निफ्टी मीडिया 3.47 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 2.39 फीसदी, निफ्टी आईटी 0.22 फीसदी टूट कर कारोबार कर रहे थे.
-
इन लार्ज कैप शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
JSW Energy में आज के कारोबार के दौरान 4.91 फीसदी की गिरावट देखी गई. यह स्टॉक 444.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. Varun Beverages के शेयर 4.75 फीसदी की गिरावट के साथ 488.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. BHEL के स्टॉक्स भी 4.54 फीसदी की गिरावट के साथ 192.60 पर कारोबार कर रहे थे. Adani Energy Solutions भी 4.44 फीसदी की गिरावट के साथ 711 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
-
Senco Gold के शेयरों में लोअर सर्किट
तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद Senco Gold के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. कंपनी के शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 357.60 रुपये के स्तर पर आ गए. सालाना आधार पर Senco Gold के PAT में 69.30 फीसदी की गिरावट देखी गई.
-
जनवरी में थोक महंगाई में आई नरमी
जनवरी 2025 में थोक महंगाई दर (WPI) में सालाना आधार पर नरमी आई है. दिसंबर 2024 में थोक महंगाई दर 2.37 फीसदी थी जो जनवरी 2025 में घट कर 2.31 फीसदी पर आ गई. ईंधन और पावर की थोक महंगाई दिसंबर 2024 के 3.79 फीसदी के मुकाबले जनवरी 2025 में घट कर 2.78 फीसदी रही.
-
सेंसेक्स, निफ्टी में भारी गिरावट
सेंसेक्स में 550 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, निफ्टी भी 22828 के स्तर तक फिसल चुका है. लार्ज कैप स्टॉक्स की बात करें तो नेस्ले इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंज्यूमर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
-
Godfrey Philips के शेयरों में बंपर तेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में तूफानी तेजी हैं। बीएसई पर कंपनी के 16.85 % तक उछलकर 5,842.25 रुपये पर पहुंच गए। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर की कीमतों में यह तेजी कंपनी के दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के चलते देखने को मिल रही है। कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 48.7 प्रतिशत बढ़कर 315.9 करोड़ रुपये हो गया। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में यह 212.4 करोड़ रुपये था।
-
सेनको गोल्ड 19 फीसदी टूटा
सेनको गोल्ड के शेयर शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए. कंपनी के शेयरों में करीब 19 फीसदी की गिरावट आ गई है. यह गिरावट कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। असल में कंपनी का दिसंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन घटकर 3.8 फीसदी पर आ गया है. जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11 फीसदी रहा था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा दिंसबर तिमाही में घटकर 33.5 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी का कहना है विस्तार योजनाओं की वजह से मार्जिन पर असर हुआ है.
-
बैंक ऑफ बड़ौदा भी टूटा
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार से ही दबाव दिख रहा है. सुबह करीब 11:30 बजे एनएसई पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 1.69 फीसदी गिरकर 207.24 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। बिकवाली बैंक ऑफ बड़ौदा का वह ऐलान है, जिसमें उसने कहा है कि,बैंक क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या अन्य तरीकों से पूंजी जुटाने की योजना पर काम कर रहा है. बैंक के बोर्ड ने इसके तहत इक्विटी पूंजी के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है.
-
पांच स्टॉक्स 13 फरवरी को RSI Trending Up स्कैन हुए
StockEdge.com के डेटा के अनुसार, Nifty200 इंडेक्स के पांच स्टॉक्स 13 फरवरी को RSI Trending Up स्कैन में शामिल हुए. जब RSI मान 50 से ऊपर जाता है, तो यह अपट्रेंड का संकेत देता है. जिसमें Tata Steel,Cipla,SBI Life Insurance Company,Steel Authority Of India और Mahindra & Mahindra Financial Services शामिल है.
-
गोल्ड की कीमतें
MCX पर सुबह के सौदों में सोने की कीमतों में कुछ खरीदारी देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल 2025 की समाप्ति के लिए सोने का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 86,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 86,144 रुपये के इंट्राडे हाई को छू गया.
-
MCX गोल्ड
MCX पर सुबह के सौदों में सोने की कीमतों में कुछ खरीदारी देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल 2025 की समाप्ति के लिए सोने का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 86,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 86,144 रुपये के इंट्राडे हाई को छू गया.
-
एक्स-डिविडेंड ट्रेड
बीईएमएल, भारत डायनेमिक्स, कमिंस इंडिया, एल्केम लैबोरेटरीज, आरती फार्मालैब्स, ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंजीनियर्स इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया, किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, मैजेस्टिक ऑटो, पीआई इंडस्ट्रीज, आरईसी, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन और प्रीमियर एनर्जीज वे कंपनियां हैं जो शुक्रवार 14 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगी.
-
मिडकैप और स्मॉलकैप
निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा के शेयरोंल में तेजी आई. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट है. सेक्टरों में आईटी और मेटल को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
-
शेयर बाजार में तेजी
मिक्स ग्लोबल संकेतों के बावजूद, 14 फरवरी को भारतीय इंडेक्स निफ्टी के 23100 पर पहुंचने के साथ ही बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स 279.95 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 76,418.92 पर और निफ्टी 84.00 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 23,115.40 पर पहुंच गया. करीब 1377 शेयरों में तेजी, 819 शेयरों में गिरावट और 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, श्रीराम फाइनेंस टॉप गेनर रहे. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स में गिरावट दर्ज की गई.
-
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी के रुझान भारत में व्यापक इंडेक्स के लिए पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दे रहे हैं. इसमें 100 अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त है. निफ्टी फ्यूचर 23,195.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.