Live Update

Stock Market Live: बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला, मेटल और IT शेयर फिसले

Stock Market Live Update in hindi: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. जिसके बाद बिकवाली और बढ़ती दिख रही है. 12 बजकर 25 मिनट पर सेसेक्स 774 अंकों की गिरावट के साथ वहीं, निफ्टी 225 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान मेटल और IT शेयरों में भारी गिरावट नजर आ रही है.

stock market live Image Credit: freepik

Summary

  1. Navoday Enterprises में 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
  2. Evoq Remedies में भारी गिरावट
  3. NTPC Green Energy में भारी बिकवाली
  4. Quality Power के शेयरों की सुस्त लिस्टिंग
  5. Quadrant Future Tek में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

Live Coverage

  • Feb 24 2025 12:24 PM IST

    Navoday Enterprises में 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

    Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में Navoday Enterprises के शेयरों में तोबड़तोड़ बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 17.62 फीसदी की गिरावट के साथ 6.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 18.6 फीसदी वहीं, एक साल में 29 फीसदी लुढ़क चुका है.

  • Feb 24 2025 11:22 AM IST

    Evoq Remedies में भारी गिरावट

    Stock Market Live Update in hindi: आज के कारोबार में बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में Evoq Remedies के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 19.9 फीसदी की गिरावट के साथ 4.42 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 32 फीसदी फिसल चुका है.

  • Feb 24 2025 11:13 AM IST

    NTPC Green Energy में भारी बिकवाली

    Stock Market Live Update in hindi: आज के कारोबार में NTPC Green Energy के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 7.74 फीसदी की गिरावट के साथ 97.38 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 21 लाख से ज्यादा की वॉल्यूम देखी जा रही है.
    ntpc green energy

  • Feb 24 2025 10:13 AM IST

    Quality Power के शेयरों की सुस्त लिस्टिंग

    Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में Quality Power के शेयरों की लिस्टिंग हुई है. इसके शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस 425 रुपये के मुकाबले 1.18 फीसदी ऊपर 430 रुपये के भाव पर हुई है. यह आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी के बीच खुला था. इसका इश्यू साइज 858.70 करोड़ रुपये था.

  • Feb 24 2025 09:44 AM IST

    Quadrant Future Tek में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

    Stock Market Live Update in hindi: आज के कारोबार में Quadrant Future Tek के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 8.17 फीसदी की गिरावट के साथ 431.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 42 फीसदी गिर चुका है.

  • Feb 24 2025 09:37 AM IST

    Polysil Irrigation Systems में भारी बिकवाली

    Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इस गिरावट में Polysil Irrigation Systems के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 19.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में शेयर 53 फीसदी गिर चुका है.

  • Feb 24 2025 09:21 AM IST

    लाल निशान में खुला बाजार

    Stock Market Live Update in hindi: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 452 अंकों की गिरावट के साथ 74,859 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 155 अंक गिरकर 22,630 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान IT, मेटल और रियल्टी के शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखी जा रही है.

  • Feb 24 2025 08:53 AM IST

    इन शेयरों पर रखें नजर

    आज के कारोबार में इन शेयरों Manappuram Finance, NTPC, Paint companies, One 97 Communications, Bank stocks, RailTel Corporation, CEAT, Signature Global, Trident, Schneider Electric और Bank stocks में हलचल देखी जा सकती है.

  • Feb 24 2025 07:58 AM IST

    एशियाई बाजारों का हाल

    Stock Market Live Update in hindi: आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 113 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
    सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 10 अंकों की तेजी देखी जा रही है.
    हैंग सेंग में 36 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिल रही है.
    ताइवान के बाजार में 235 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.
    कोरियाई बाजार कॉस्पी में 13 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है.
    इंडोनेशियाई बाजार में 0.38 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है.

  • Feb 24 2025 07:52 AM IST

    कैसा रहा था कल का बाजार

    Stock Market Live Update in hindi: शुक्रवार, 21 फरवरी को सेंसेक्स 424 अंक की गिरावट के साथ 75,311 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी में भी 117 अंक की गिरावट के साथ 22,795 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी दिखी थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी नजर आई थी. इस दौरान हिंडाल्को 2 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 6.20 फीसदी गिरावट के साथ महिंद्रा टॉप लूजर स्टॉक रहा था. NSE सेक्टोरल इंडेक्स के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.58 फीसदी की गिरावट रही थी.

Stock Market Live Update in hindi: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज बाजार की चाल कैसी रहेगी इसपे सभी की निगाहें रहने वाली है. इन सब के बीच आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 113 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं ताइवान के बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा आज Swasth Foodtech IPO की क्लोजिंग भी है.