Market Crash: 75,500 से नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी 22,549 पर बंद, निवेशकों के 7.70 लाख करोड़ डूबे
Stock Market में हफ्ते के पहले दिन जोरदार गिरावट आई है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स जहां 75,500 अंक के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया है. वहीं, निफ्टी भी 22,549 अंक पर बंद हुआ है. आज बाजार में हुई बिकवाली के चलते निवेशकों काो करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Summary
- ब्लैकस्टोन से 22 करोड़ डॉलर में ईपीएल लिमिटेड की 24.9% हिस्सेदारी खरीदेगी इंडोरामा
- Dividend Alert! एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने तय की रिकॉर्ड तिथि डेट
- Gillette India के शेयर में 6% की तेजी, एक हफ्ते में लगभग 11 उछाल
- Navoday Enterprises में 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
- Evoq Remedies में भारी गिरावट
Live Coverage
-
ब्लैकस्टोन से 22 करोड़ डॉलर में ईपीएल लिमिटेड की 24.9% हिस्सेदारी खरीदेगी इंडोरामा
इंडोनेशिया के सबसे बड़े औद्योगिक समूह इंडोरामा ने ब्लैकस्टोन से 22 करोड़ डॉलर में EPL Ltd की 24.9% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. यह सौदा आने वाले महीनों में पूरी होने की उम्मीद है. सौदे का लेनदेन 240 प्रति शेयर पर तय किया गया है.एक बयान में कहा गया है कि एक बार लेन-देन पूरा हो जाने के बाद, इंडोरामा ईपीएल के बोर्ड में एक नामित निदेशक नियुक्त करने की हकदार होगी.
-
Dividend Alert! एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने तय की रिकॉर्ड तिथि डेट
SBI Life Insurance ने डिविडेंड का ऐलान किया है.निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड की पात्रता के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 24 फरवरी, 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर इंटिरिम डिविडेंड के लिए 7 मार्च को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है.
-
Gillette India के शेयर में 6% की तेजी, एक हफ्ते में लगभग 11 उछाल
Stock Market Live Update in hindi: सोमवार को Gillette India (GIL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। BSE पर स्टॉक 6 फीसदी बढ़कर 8,175.20 रुपये तक पहुंच गये. अभी इसके शेयर 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 8,371 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में इसमें 10.77 फीसदी की तेजी देखी गई है.
-
Navoday Enterprises में 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में Navoday Enterprises के शेयरों में तोबड़तोड़ बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 17.62 फीसदी की गिरावट के साथ 6.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 18.6 फीसदी वहीं, एक साल में 29 फीसदी लुढ़क चुका है.
-
Evoq Remedies में भारी गिरावट
Stock Market Live Update in hindi: आज के कारोबार में बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में Evoq Remedies के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 19.9 फीसदी की गिरावट के साथ 4.42 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 32 फीसदी फिसल चुका है.
-
NTPC Green Energy में भारी बिकवाली
Stock Market Live Update in hindi: आज के कारोबार में NTPC Green Energy के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 7.74 फीसदी की गिरावट के साथ 97.38 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 21 लाख से ज्यादा की वॉल्यूम देखी जा रही है.
-
Quality Power के शेयरों की सुस्त लिस्टिंग
Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में Quality Power के शेयरों की लिस्टिंग हुई है. इसके शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस 425 रुपये के मुकाबले 1.18 फीसदी ऊपर 430 रुपये के भाव पर हुई है. यह आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी के बीच खुला था. इसका इश्यू साइज 858.70 करोड़ रुपये था.
-
Quadrant Future Tek में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
Stock Market Live Update in hindi: आज के कारोबार में Quadrant Future Tek के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 8.17 फीसदी की गिरावट के साथ 431.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 42 फीसदी गिर चुका है.
-
Polysil Irrigation Systems में भारी बिकवाली
Stock Market Live Update in hindi: आज बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इस गिरावट में Polysil Irrigation Systems के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 19.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में शेयर 53 फीसदी गिर चुका है.
-
लाल निशान में खुला बाजार
Stock Market Live Update in hindi: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 452 अंकों की गिरावट के साथ 74,859 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 155 अंक गिरकर 22,630 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान IT, मेटल और रियल्टी के शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखी जा रही है.
-
इन शेयरों पर रखें नजर
आज के कारोबार में इन शेयरों Manappuram Finance, NTPC, Paint companies, One 97 Communications, Bank stocks, RailTel Corporation, CEAT, Signature Global, Trident, Schneider Electric और Bank stocks में हलचल देखी जा सकती है.
-
एशियाई बाजारों का हाल
Stock Market Live Update in hindi: आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 113 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 10 अंकों की तेजी देखी जा रही है.
हैंग सेंग में 36 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिल रही है.
ताइवान के बाजार में 235 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.
कोरियाई बाजार कॉस्पी में 13 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है.
इंडोनेशियाई बाजार में 0.38 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. -
कैसा रहा था कल का बाजार
Stock Market Live Update in hindi: शुक्रवार, 21 फरवरी को सेंसेक्स 424 अंक की गिरावट के साथ 75,311 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी में भी 117 अंक की गिरावट के साथ 22,795 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी दिखी थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी नजर आई थी. इस दौरान हिंडाल्को 2 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 6.20 फीसदी गिरावट के साथ महिंद्रा टॉप लूजर स्टॉक रहा था. NSE सेक्टोरल इंडेक्स के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.58 फीसदी की गिरावट रही थी.