Stock Market Closing Bell: रेपो रेट में कटौती भी बाजार को नहीं दे पाई बूस्ट, सेंसेक्स 197 अंक गिरा; वहीं निफ्टी 43 अंक फिसलकर हुआ बंद

Stock Market Closing Bell: हफ्ते के आखिरी दिन यानी 7 फरवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 197 अंक की गिरावट के बाद 77,860 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 43 अंक नीचे 23,559.95 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में शामिल टाटा स्टील टॉप गेनर और ITC लूजर रहा.

stock market live Image Credit: freepik

Summary

  1. अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
  2. लाल निशान में बाजार हुआ बंद
  3. Shreeshay Engineers में 20 फीसदी की गिरावट
  4. Fabino Enterprises में जोरदार तेजी
  5. Mazagon Dock Shipbuilders के मुनाफे में 29% की बढ़ोतरी, तीसरी तिमाही में 807 करोड़ रुपये पहुंचा

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Feb 7 2025 03:51 PM IST

    अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

    Nifty sectoral index

  • Feb 7 2025 03:46 PM IST

    लाल निशान में बाजार हुआ बंद

    हफ्ते के आखिरी दिन यानी 7 फरवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली . सेंसेक्स में 197 अंक की गिरावट के बाद 77,860 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 43 अंक नीचे 23,559.95 के स्तर पर बंद हुआ.

    इस दौरान निफ्टी के 28 शेयरों में तेजी वहीं 23 में बिकवाली देखी गई. जिसमें टाटा स्टील टॉप गेनर और ITC टॉप लूजर रहा.

    NSE सेक्टोरल इंडाइसेज की बात करें तो, निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा तेजी 2.66 फीसदी और सबसे ज्यादा गिरावट FMCG में 1.30 फीसदी में देखी गई.

  • Feb 7 2025 03:29 PM IST

    Shreeshay Engineers में 20 फीसदी की गिरावट

    Stock Market Live Updates In Hindi: आज के कारोबार में Shreeshay Engineers के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 20 के अपर सर्किट के साथ 22.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने 52 वीक हाई से 38 फीसदी लुढ़क चुका है.

  • Feb 7 2025 03:09 PM IST

    Fabino Enterprises में जोरदार तेजी

    Stock Market Live Updates In Hindi: आज के कारोबार में Fabino Enterprises के शेयरों में 13.90 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 31.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में शेयर 14.9 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि शेयर अभी भी अपने 52-वीक हाई से 27 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.

  • Feb 7 2025 03:00 PM IST

    Mazagon Dock Shipbuilders के मुनाफे में 29% की बढ़ोतरी, तीसरी तिमाही में 807 करोड़ रुपये पहुंचा

    Mazagon Dock Shipbuilders लिमिटेड ने अक्टूबर से दिसंबर 2024 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 29% बढ़कर ₹807.04 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹626.78 करोड़ था.

    कंपनी की कमाई (रेवेन्यू) में भी जबरदस्त उछाल आया है. इस तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹3,143.62 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,362.47 करोड़ रुपये था. यानी रेवेन्यू में 30% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

    शेयर अभी 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 2,226 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Feb 7 2025 02:42 PM IST

    Aadi Industries में 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी

    Stock Market Live Updates In Hindi:बाजार में बिकवाली के बावजूद भी Aadi Industries के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 19.92 फीसदी की उछाल के साथ 5.78 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक साल में शेयर ने 16 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

  • Feb 7 2025 02:35 PM IST

    Stock Market Live Updates In Hindi: 52 Weeks Entertainment में बंपर तेजी

    आज बाजार में बिकवाली देखने को मिल रहा है. इस गिरावट में भी 52 Weeks Entertainment के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 20 फीसदी की तेजी के साथ 1.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 10 फीसदी गिरता दिखा है.

  • Feb 7 2025 02:29 PM IST

    सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट

    Stock Market Live Updates In Hindi: आज बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. 2 बजकर 17 मिनट तक सेंसेक्स 539 अंकों की गिरावट के साथ वहीं, निफ्टी 146 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान FMCG,बैंकिंग शेयरों में बिकवाली वहीं मेटल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.

  • Feb 7 2025 01:24 PM IST

    Stock Market Live: JM Financial में शानदार तेजी

    आज कारोबार के दौरान JM Financial के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी लगभग 6 फीसदी की तेजी के साथ 117 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 30 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

  • Feb 7 2025 12:04 PM IST

    Bharti Airtel में शानदार तेजी

    Stock Market Live Updates In Hindi: Bharti Airtel के शेयर 5.46 फीसदी की उछाल के साथ 1,708 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यह बढ़त कंपनी द्वारा जारी किए गए तिमाही परिणामों के बाद आई, जिनमें Q3FY25 के नतीजे उम्मीदों से बेहतर रहे. कंपनी के मजबूत प्रदर्शन ने निवेशकों को आकर्षित किया और कई प्रमुख वित्तीय आंकड़ों में उम्मीदों को पार किया, जिससे शेयर की कीमत में यह उछाल देखने को मिल रहा है.

  • Feb 7 2025 11:14 AM IST

    Bikaji Foods International में भारी बिकवाली

    आज बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट में Bikaji Foods International के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 12 फीसदी गिरकर 645 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Feb 7 2025 10:28 AM IST

    रेपो रेट में कटौती के बाद बाजार गिरा

    Stock Market Live Updates In Hindi: RBI ने 5 साल बाद 0.25 फीसदी की रेपो रेट में कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद रेपो रेट 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो गया है. कटौती के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 215 अंक गिरकर 77,839 के लेवल पर वहीं निफ्टी 88 अंक गिरकर 23,514 कारोबार कर रहा है. इस कटौती के बाद बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

  • Feb 7 2025 09:44 AM IST

    Stock Market Live: रिजल्ट बाद ITC में गिरावट

    आईटीसी (ITC) का मुनाफा Q3FY25 में 7.27 फीसदी गिरकर 5013.16 रुपये करोड़ हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 5406.52 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की रेवेन्यू में 9.05% की बढ़ोतरी हुई और यह 20,349.96 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तिमाही में 18,660.37 करोड़ रुपये था. कंपनी के कुल खर्चों में 12.18% की वृद्धि हुई और यह 14,413.66 करोड़ रुपये रहा. जिसके बाद आईटीसी के स्टॉक में लगभग 2% की गिरावट के देखने को मिली.

  • Feb 7 2025 09:35 AM IST

    Sonata Software में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

    Stock Market Live Updates In Hindi:आज के कारोबार में Sonata Software के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 466.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 24 लाख की वॉल्यूम देखने को मिल रहा है. शेयर बीते एक साल में 43 फीसदी गिर चुका है.

  • Feb 7 2025 09:30 AM IST

    NCC में भारी गिरावट

    Stock Market Live Updates In Hindi: आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में NCC के शेयरो में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 10 फीसदी गिरकर 213.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौैरान इसमें 42 लाख की वॉल्यूम देखने को मिल रही है. बीते एक महीने में शेयर 17 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है.

  • Feb 7 2025 09:23 AM IST

    हरे से लाल निशान में आया बाजार

    Stock Market Live: कल की गिरावट के बाद आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. लेकिन कुछ देर बाद बाजार ने चाल बदली और बाजार लाल निशान में आ गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 69 अंक गिरकर वहीं निफ्टी 15 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान मेटल और ऑटो शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इस दौरान निफ्टी के 22 शेयरों में तेजी वहीं 29 में गिरावट देखने को मिल रही है.

  • Feb 7 2025 08:57 AM IST

    Stock Market Live Updates In Hindi: इन शेयरों पर ब्रोकरेज ने दिया टारगेट

    Indus Tower

    सिटी ने इंडस टावर पर ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखते हुए ₹490 प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य रखा है.

    ITC

    एमएस: ‘ओवरवेट’, टारगेट प्राइस ₹578.

    जेपी मॉर्गन: ‘ओवरवेट’, टारगेट प्राइस ₹505.

    Britannia

    सीएलएसए: ‘आउटपरफॉर्म’, टारगेट प्राइस ₹5891.
    मैक्वेरी: ‘अंडरपरफॉर्म’, टारगेट प्राइस ₹4500.

    SBI

    सीएलएसए: ‘आउटपरफॉर्म’, टारगेट प्राइस ₹1050.
    मैक्वेरी: ‘BUY’, टारगेट प्राइस ₹700.

    हीरो मोटोकॉर्प

    सिटी: ‘BUY’, टारगेट प्राइस ₹5400.
    जेफरीज: ‘BUY’, टारगेट प्राइस ₹5075.

    TRENT

    सीएलएसए: ‘BUY’, टारगेट प्राइस ₹6900.
    जेफरीज: ‘HOLD’, टारगेट प्राइस ₹5800.

  • Feb 7 2025 08:45 AM IST

    Stock Market Live Updates In Hindi: इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, रखें नजर

    Life Insurance Corporation of India (LIC)
    Mahindra & Mahindra
    Mazagon Dock Shipbuilders
    Oil India
    NHPC
    Alkem Laboratories
    Fortis Healthcare
    Ola Electric Mobility
    Gujarat State Petronet
    Akzo Nobel India
    Balrampur Chini Mills
    Cholamandalam Financial Holdings
    Delhivery
    Gujarat State Petronet
    Akzo Nobel India

  • Feb 7 2025 08:19 AM IST

    Stock Market Live: एशियाई बाजार का हाल

    आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 21 अंकों की बढत के साथ 23,714 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
    जापान का निक्केई 172 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है.
    सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 12 अंंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
    हैंग सेंग में 165 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
    ताइवान के बाजार में भी 89 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है.
    वहीं, कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.14 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

  • Feb 7 2025 08:00 AM IST

    RBI Monetary Policy 2025 Live in Hindi: हर वित्तीय वर्ष में 6 बैठकें करता है RBI

    आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) हर वित्तीय वर्ष में छह बैठकें करता है. फरवरी की बैठक इस वित्तीय वर्ष की आखिरी बैठक है. इस वित्तीय वर्ष में आरबीआई एमपीसी की बैठकों की तिथियां इस प्रकार हैं.

    3-5 अप्रैल, 2024
    5-7 जून, 2024
    6-8 अगस्त, 2024
    7-9 अक्टूबर, 2024
    4-6 दिसंबर, 2024
    5-7 फरवरी, 2025 (आखिरी बैठक)

  • Feb 7 2025 07:52 AM IST

    RBI Monetary Policy 2025 Live in Hindi: दोपहर 12 बजे आरबीआई गवर्नर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

    मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक, जिसमें नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा अध्यक्षता कर रहे हैं, 5 फरवरी से 7 फरवरी तक निर्धारित थी. आज, 7 फरवरी को क्रेडिट पॉलिसी का निर्णय घोषित किया जाएगा. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा सुबह 10 बजे अपनी मौद्रिक नीति पर भाषण शुरू करेंगे. इसके बाद, दोपहर 12 बजे आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

  • Feb 7 2025 07:49 AM IST

    RBI Monetary Policy 2025 Live in Hindi: आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी पर फैसला आज

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) की छठी मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा. मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक, जिसे नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है, 5 फरवरी से 7 फरवरी तक निर्धारित थी. आज इस बैठक में क्रेडिट पॉलिसी का फैसला लिया जाएगा.

Stock Market Live Updates In Hindi: कल बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. आज बाजार पर सभी की निगाहें रहने वाली है. इसका एक मुख्य कारण है कि आज आरबीआई की तरफ से रेट करने की संभावना बाजार लगा कर बैठा है. जिसके हिसाब से बाजार अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आने वाला है. इन सब के बीच शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं एकाद एशियाई इंडेक्स छोड़ सभी में तेजी देखने को मिल रही है. आइए एशियाई बाजार का हाल जानते हैं.