Live Update

Stock Market Live: सेंसेक्स 167 अंक उछला, मेटल शेयर में बिकवाली, Zomato में तेजी

Stock Market Live Update in Hindi: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी बाजार में तेजी देखी जा रही है. 12 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 167 अंक उछलकर वहीं, निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौैरान मेटल और रियल्टी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा Zomato के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है.

शेयर मार्केट लाइव अपडेट्स Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Summary

  1. Stock Market Live Update in Hindi: TCS 8 महीने के निचले स्तर पर
  2. Zomato में तेजी
  3. Naturewings Holidays में भारी बिकवाली
  4. Aaron Industries में शानदार तेजी
  5. Gland Pharma में शानदार तेजी

Live Coverage

  • Feb 25 2025 01:12 PM IST

    Stock Market Live Update in Hindi: TCS 8 महीने के निचले स्तर पर

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में गिरावट जारी है. मंगलवार को शेयर 1 फीसदी गिरकर 3,624.90 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो पिछले आठ महीनों का सबसे निचला स्तर है.

    पिछले दो दिनों में TCS के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आई है. इसकी वजह अमेरिकी अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार को लेकर बढ़ती चिंताएं हैं. फिलहाल, यह अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर 3,593.30 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है, जो 4 जून 2024 को दर्ज किया गया था.

  • Feb 25 2025 12:57 PM IST

    Zomato में तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज Zomato के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 227 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में इसमें लगभग 7 फीसदी की तेजी देखी गई है. कारोबार के दौरान इसने 230.18 रुपये का हाई बनाया है.

  • Feb 25 2025 12:27 PM IST

    Naturewings Holidays में भारी बिकवाली

    Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में Naturewings Holidays के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 52.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 17 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 31 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है.

  • Feb 25 2025 12:12 PM IST

    Aaron Industries में शानदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज कारोबार के दौरान Aaron Industries के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 384 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में इसमें 44 फीसदी की तेजी रही है.
    Aaron Industries share price

  • Feb 25 2025 11:54 AM IST

    Gland Pharma में शानदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में Gland Pharma में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 5.60 फीसदी की तेजी के साथ 1,611 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर अभी अपने 52-वीक हाई से 27 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है.

  • Feb 25 2025 11:41 AM IST

    Heads UP Ventures में शानदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में Heads UP Ventures के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 13.26 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में इसमें 42 फीसदी की तेजी देखी गई है.

  • Feb 25 2025 10:43 AM IST

    Pearl Green Clubs and Resorts में भारी गिरावट

    Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में Pearl Green Clubs and Resorts में तोबड़तोड़ बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 19 फीसदी फिसलकर 126.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में शेयर 50 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

  • Feb 25 2025 09:59 AM IST

    Adani Power में शानदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में Adani Power में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है. शेयर अभी 4.71 फीसदी की तेजी के साथ 492.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 29 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 45 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

  • Feb 25 2025 09:50 AM IST

    Polysil Irrigation Systems में भारी बिकवाली

    Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में Polysil Irrigation Systems में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 19 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 15.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. आज इसने अपना नया 52-वीक लो बनाया है. बीते एक हफ्ते में शेयर 30 फीसदी टूट चुका है.

  • Feb 25 2025 09:31 AM IST

    Tata Investment Corporation में जोरदार तेजी

    आज के कारोबार में Tata Investment Corporation के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 7.78 फीसदी की तेजी के साथ 6,198 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 36 फीसदी से गिरकर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में इसमें 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है.

  • Feb 25 2025 09:21 AM IST

    हरे निशान में खुला बाजार

    Stock Market Live Update in Hindi: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 101 अंक उछलकर वहीं निफ्टी 15 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौैरान मेटल और IT इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है. वहीं ऑटो इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है. इस दौरान निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में 25 में तेजी वहीं, 25 में गिरावट देखी जा रही है.

  • Feb 25 2025 08:51 AM IST

    इन शेयरों में दिख सकती है हलचल

    Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में FMCG stocks, IT companies, Mahindra and Mahindra, Ireda, Nestle India, Akzo Nobel India, IIFL Finance, Bharti Airtel, Biocon, Tata Communications, Ujjivan Small Finance Bank और Life Insurance Corporation of India के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

  • Feb 25 2025 07:52 AM IST

    Stock Market Live Update in Hindi: एशियाई बाजारों का हाल

    आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 4 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
    जापान के निक्केई में 293 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
    सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.12 फीसदी की मामूली तेजी देखी जा रही है.
    हैंग सेंग में 475 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
    ताइवान के बाजार में 272 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.
    कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.26 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है.

  • Feb 25 2025 07:48 AM IST

    कैसा रहा था कल का बाजार

    बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 856 अंक की गिरावट के साथ 74,454 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 242 अंक की गिरावट के साथ 22,553 के स्तर पर बंद हुआ था.इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखी गई थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट और 12 में तेजी रही थी. NSE सेक्टोरल इंडेक्स के IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.71 फीसदी और निफ्टी मेटल में 2.17 फीसदी की गिरावट रही. कारोबार के दौरान वहीं, ऑटो, FMCG और फार्मा में मामूली तेजी रही नजर आई थी.

Stock Market Live Update in Hindi: बीते कारेबारी दिन बाजार में बड़ी बिकवाली देखी गई थी.  Citi के अनुसार, अमेरिका के टैरिफ रिस्क के कारण वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है. इन सब के बीच आज के शुरुआती कारोबार में फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है. वहीं हैंग सेंग और ताइवान के बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. आइए एशियाई बाजारों का हाल जानते हैं.