ग्लोबल मार्केट से आ रहे अच्छे संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

गिफ्ट निफ्टी 55 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निक्केई भी 178 अंक की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम में भी 15 अंकों की तेजी नजर आ रही है. डाओ जोन्स भी 464.46 अंकों का शानदार तेजी के साथ बंद हुआ.

ग्लोबल मार्केट में मजबूती से भारतीय बाजार में भी तेजी रही. Image Credit: freepik

आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी नजर आ रही है. गिफ्ट निफ्टी 55 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निक्केई भी 178 अंक की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम में भी 15 अंकों की तेजी नजर आ रही है. अगर बात करें अमेरिकी बाजार की तो अमेरिकी बाजार डाओ जोन्स भी 464.46 अंकों का शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त का नेतृत्व Nvidia ने किया, जो पिछले हफ्ते 14 फीसदी की भारी गिरावट के बाद 3.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ता नजर आया. अमेरिकी बाजार में यह तेजी मार्केट अच्छे बाजार के लिए अच्छा साबित हो सकता है.

पिछला हफ्ता डाओ जोन्स में 1,200 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. एसएंडपी 500 का मार्च 2023 के बाद सबसे खराब हफ़्ता रहा, जबकि तकनीक-प्रधान नैस्डैक का 2022 के बाद सबसे खराब हफ्ता रहा था. जिसका असर भारतीय बाजार सहित अन्य ग्लोबल मार्केट पर देखने को मिला. निवेशकों ने शुक्रवार की गिरावट के बाद खरीदारी करना पसंद किया, जिसमें डाओ जोन्स लगभग 500 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, एसएंडपी 500 में 1.1 फीसदी की बढ़त रही और नैस्डैक कंपोजिट में भी 193 अंकों की ही बढ़त देखने को मिली.

कैसा था कल का बाजार?

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कल यानी सोमवार को देश में शेयर बाजार की लाल निशान में शुरुआत हुई. हालांकि, वैश्विक दबाव के चलते भारतीय बाजारों में लगातार 4 दिन से जारी गिरावट सोमवार को दिन के आखिर में थम गई. बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बदं हुए. सेंसेक्स जहां 375.61 अंक बढ़कर 81,559.54 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 24,936.40 पर बंद हुआ. इसके अलावा शुक्रवार को सबसे ज्यादा टूटने वाला बैंक निफ्टी कल 1.04% के साथ 527.30 अंक बढ़कर 51,104.15 पर बंद हुआ.