दिसंबर में 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
साल के आखिरी महीने दिसंबर 2024 में एक शेयर बाजार अवकाश को शामिल करने पर बीएसई और एनएसई में 31 दिनों में से 10 दिन कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार कैलेंडर के अनुसार, 2024 में केवल 21 दिन ही खुले रहेंगे.
इस साल के आखिरी महीने में स्टॉक मार्केट के निवेशक 2024 में बची हुई ट्रेडिंग सेशन्स की संख्या जानने के लिए उत्सुक हैं. उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि साल के आखिरी महीने में स्टॉक मार्केट में कितनी छुट्टियां हैं. तो चलिए जानते हैं कि दिसंबर में कितने दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.
दिसंबर 2024 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की सूची के अनुसार, शेयर बाजार केवल क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को बंद रहेगा, जो कि क्रिसमस फेस्टिवल है. इस दिन ट्रेडिंग पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके अलावा, शनिवार और रविवार को भी भारतीय स्टॉक मार्केट बंद रहता है.
नवंबर के आखिरी दिन बाजार का हाल
अमेरिकी शेयर मार्केट में छुट्टी के बावजूद, नवंबर के आखिरी महीने में भारतीय शेयर मार्केट में भारी खरीदारी देखने को मिली. इसके कारण प्रमुख सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए. Nifty 50 इंडेक्स 208 अंकों की तेजी के साथ 24,122 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि BSE Sensex 699 अंकों की बढ़त के साथ 79,743 के स्तर पर बंद हुआ. साथ ही, Nifty Bank इंडेक्स 117 अंकों की बढ़त के साथ 52,023 पर बंद हुआ.
इन खास दिनों में ध्यान देना होगा
सभी निवेशकों को यह ध्यान रखना होगा कि दिसंबर महीने में कुल चार शनिवार 7, 14, 21 और 28 तारीख को और पांच रविवार 1, 8, 15, 22 और 29 तारीख को हैं. इसके अलावा, दिसंबर में एक दिन का शेयर बाजार अवकाश है. इस तरह से दिसंबर में कुल 10 बाजार अवकाश होंगे, यानी BSE और NSE में 31 दिनों में से 10 दिन कारोबार नहीं होगा.
मार्केट की चाल
BSE पर लगातार छह दिनों तक बढ़त-गिरावट का अनुपात 1.44 रहा, इस दौरान घटते हुए शेयरों की संख्या बढ़ते हुए शेयरों से ज़्यादा थी. 29 नवंबर, 2024 को एफएंडओ सेगमेंट में शामिल किए जाने के बाद अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदानी टोटल गैस समेत अदानी समूह के शेयरों में 23 प्रतिशत तक की उछाल आई.