सेंसेक्स 750 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 22,700 पार, बैंकिंग और ऑटो शेयर उछले
कल की तेजी के बाद आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखी जा रही है.
Stock Market Opening Bell: शेयर बाजार में आज यानी 18 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 74,9520 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 226 अंकों की तेजी के साथ 22,735 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबार के दौरान बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ब्रोकरेज बोला- इन 2 शेयर में आ सकती है जबरदस्त उछाल, 100 फीसदी तक तेजी का पोटेंशियल !
निफ्टी के गेनर-लूजर
कैसा रहा था सोमवार का बाजार?
बीते कारोबारी दिन यानी, 17 मार्च को सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 74,190 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 111 अंकों की तेजी रही, यह 22,508 के स्तर पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में फार्मा, बैंक और ऑटो शेयर सबसे ज्यादा चढ़े थे.
निफ्टी फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.56 फीसदी की तेजी रही थी. बैंक और ऑटो शेयर भी करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे. रियल्टी, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर में करीब 0.50 फीसदी की गिरावट रही थी. वहीं सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व, M&M और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे थे.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
FII-DII के आंकड़े
बीते कारोबारी दिन घरेलू निवेशकों ने 12,726.10 रुपये के शेयर खरीदे थे वहीं, विदेशी निवेशकों ने 11,262.99 रुपये के शेयर खरीदे. हालांकि विदेशी निवेशकों ने 15,751.44 रुपये के शेयरों की बिकवाली भी करते नजर आये. इस दौरान विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू -4,488.45 रुपये रही थी.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.