बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 44 अंक फिसला, रियल्टी और मेटल शेयरों में शानदार तेजी

कल की तेजी के बाद आज, बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई थी लेकिन कुछ देर बाद बाजार ने चाल बदली और बाजार गिर गया. 9 बजकर 37 मिनट पर सेेसेक्स 44 अंक गिरकर 75,267 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 15 अंक गिरकर 22,819 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान रियल्टी, मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock market opening bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी आज, बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई थी लेकिन कुछ देर बाद बाजार लाल निशान में चला गया. 9 बजकर 37 मिनट पर सेेसेक्स 44 अंक गिरकर 75,267 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 15 अंक गिरकर 22,819 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान रियल्टी, मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप गेनर-लूजर

सोर्स-NSE

इसे भी पढ़ें- शुगर स्टॉक्स में आ सकती है तेजी, इस वजह से इंडस्ट्री में बढ़ी चिंता, इन शेयर्स पर रखें नजर

सेक्टोरल इंडेक्स में कहां तेजी-गिरावट

सोर्स-NSE

कैसा रहा था कल का बाजार?

बीते कारोबारी दिन यानी, 18 मार्च को सेंसेक्स में 1131 अंक की तेजी के साथ 75,301 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22,834 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान BSE के 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही थी. सबसे ज्यादा बढ़त जोमैटो में 7.43 फीसदी, ICICI बैंक में 3.40 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.07 फीसदी रही थी. वहीं, NSE के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही थी. NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मीडिया में 3.62 फीसदी, रियल्टी में 3.16 फीसदी, ऑटो में 2.38 फीसदी, सरकारी बैंक में 2.29 फीसदी वहीं निफ्टी मेटल में 2.13 फीसदी तेजी रही थी.

FII-DII के आंकड़े

मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने 15,709.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे वहीं, घरेलू निवेशकों ने 12,333.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस दौरान विदेशी निवेशकों को नेट वैल्यू 694.57 ( पॉजिटिव ) रही थी

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.