बाजार में तेजी जारी, निफ्टी 23,000 पार, ऑटो और IT शेयरों ने पकड़ी रफ्तार!
आज के कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा उछलकर 75,956 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 149 अंकों की तेजी के साथ 23,057 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आइए बाकी का हाल जानते हैं.

Stock Market today: आज, 20 मार्च को बाजार में तेजी देखी जा रही है. बाजार में लगातार चौथे दिन ये तेजी नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा उछलकर 75,956 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 149 अंकों की तेजी के साथ 23,057 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान ऑटो और मेटल के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा निफ्टी में शामिल शेयरों में 40 में तेजी तो 10 में गिरावट देखी जा रही है.
निफ्टी के गेनर-लूजर

सेंसेक्स के गेनर-लूजर

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

इसे भी पढ़ें- ये सरकारी कंपनी देने जा रही डिविडेंड, इस तारीख को कर लें नोट!
FII-DII के खरीद-बिक्री के आंकड़े
19 मार्च के कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों ने 15,718.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 16,815.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 13,300.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,159.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. कल के कारोबार में विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू निगेटिव रही थी.
कैसा रहा था कल का बाजार?
बीते कारोबारी दिन, 19 मार्च को सेंसेक्स 147 अंक ऊपर 75,449 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 73 अंक उछलकर 22,907 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 13 में गिरावट रही. सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, जोमैटो और पावरग्रीड करीब 3 फीसदी की रही थी वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी रही थी. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में IT में सबसे ज्यादा 1.08 फीसदी और FMCG में 0.55 फीसदी की गिरावट रही थी. वहीं रियल्टी 2.8 फीसदी, सरकारी बैंक 1.98 फीसदी और ऑयल एंड गैस के शेयर 1.06 फीसदी ऊपर बंद हुए थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी बांटेगी 10 रुपये का डिविडेंड, 26 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

54,000 करोड़ के सौदों को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी, इस कंपनी पर रखें नजर, पांच दिन में 10 फीसदी भागा शेयर

Closing Bell: सेंसेक्स 899 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,190 अंक पर बंद; 4 दिन में 16.55 लाख करोड़ बढ़ा M-Cap
