लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला, IT शेयरों में भारी बिकवाली
21 मार्च के शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट देखी जा रही है. बीते 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है. सुबह के 9 बजकर 17 मिनट तक सेंसेक्स 202 अंकों की गिरावट के साथ वहीं निफ्टी 24 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट आईटी के शेयरों में देखी जा रही है.

Stock Market today: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज, बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई है. बीते 4 दिन से बाजार में जोरदार रैली देखी गई थी लेकिन आज बाजार में बीते दिनों की तेजी पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 202 अंकों की गिरावट के साथ 76,145 के स्तर पर वहीं, निफ्टी 24 अंक फिसलकर 23,170 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान आईटी शेयर भारी दबाव में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा निफ्टी में शामिल 26 शेयरों में तेजी तो 24 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
निफ्टी के गेनर-लूजर

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

किस सेक्टर में तेजी-गिरावट?

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला टाटा पावर से ऑर्डर, शेयर भाव 25 रुपये, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी!
FII-DII के आंकड़े
बीते कारोबारी दिन, 20 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 16,328.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 13,088.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 11,784.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे वहीं, 14,920.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान विदेशी निवेशकों की नेट पॉजिटिव और घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू निगेटिव रही थी.
कैसा रहा था कल का बाजार ?
आज यानी 20 मार्च को सेंसेक्स 899 अंकों की तेजी के साथ 76,348 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 283 अंक चढ़कर 23,190 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान, NSE के सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान बंद हुए थे. आईटी और ऑटो शेयर सबसे ज्यादा चढ़े थे. निफ्टी ऑटो में 1.42 फीसदी की तेजी देखी गई थी. इसके अलावा FMCG, मीडिया, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही थी. बैंकिंग इंडेक्स 0.72 फीसदी चढता नजर आया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

9 फीसदी CAGR से बढ़ रही एग्रो केमिकल इंडस्ट्री, बढ़ते व्यापार का फायदा उठाने को तैयार हैं ये 4 कंपनी

दो दिन की सुस्ती के बाद फिर दौड़ा बाजार, चौतरफा खरीदारी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद

ट्रंप के टैरिफ का ऑटो सेक्टर पर असर, Tata Motors में भारी गिरावट, इन कंपनियों पर गिरेगी गाज!
