बाजार में तूफानी तेजी जारी, सेंसेक्स 77,000 पार, सभी सेक्टर्स में रौनक
24 मार्च के कारोबार में भारतीय बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 77 हजार पार पहुंच चुका है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा उछलकर 77,432 के स्तर पर वहीं निफ्टी 155 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 23,505 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, 24 मार्च को बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500 अंकों से ज्यादा उछलकर 77,432 के स्तर पर वहीं निफ्टी 155 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 23,505 के लेवल पर कारोबार कर रहा है, कारोबार के दौरान निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 21 शेयरों में तेजी और 9 शेयर में गिरावट देखी जा रही है. कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा तेजी सरकारी बैंकों के शेयरों में देखी जा रही है.
निफ्टी के गेनर

निफ्टी के लूजर

सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में तेजी

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

FII-DII के आंकड़े
बीते कारोबारी दिन, 21 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 49,892.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 42,422.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 18,878.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे वहीं, 22,081.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू निगेटिव रही थी.
इसे भी पढ़ें- 7.60 से 1772 रुपये पहुंचा शेयर, 1 लाख बना 2.33 करोड़, अब कंपनी देगी डिविडेंड
कैसा रहा था कल का बाजार?
बीते कारोबारी दिन, शुक्रवार को सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर 76,905 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 159 अंक की तेजी के साथ 23,350 के स्तर पर बंद हुआ था.इस दौरान शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही थी. सबसे ज्यादा NTPC 3.09 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.62 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 2.14 फीसदी चढ़े थे. महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, टाइटन और बजाज फिनसर्व में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Sensex-Nifty 7वें दिन हरे निशान में बंद, मार्च में 30 लाख करोड़ बढ़ा लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

1 डॉलर वाला Pi Coin 100..500 डॉलर तक जाएगा.. चर्चा में कितना दम, जानें क्या है हकीकत

Shiba Inu Burn: किसने ‘जलाकर राख’ किए 100 करोड़ कॉइन, क्यों कह रहे एनालिस्ट Rocket होगा भाव?
