RIL, NTPC, SBI, BEL, LIC, Powergrid, Tata Steel, Vedl, Manappuram, Muthoot, UPL, SRF, AartiInd पर क्या करें?

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किन सेक्टर्स में निवेश करना फायदेमंद होगा और किनसे दूरी बनाए रखना सही रहेगा. चौथी तिमाही में कंपनियों के नतीजे कैसे रह सकते हैं और क्या FIIs के लिए भारत की तुलना में चीन का बाजार ज्यादा आकर्षक बन रहा है? IT सेक्टर से अभी दूरी क्यों जरूरी है, और FMCG शेयरों में सतर्क रहने की सलाह क्यों दी जा रही है? वहीं, डिफेंस सेक्टर में निवेश का सही मौका कहां मिल सकता है, और पावर सेक्टर के कौन से स्टॉक्स अच्छा रिटर्न दे सकते हैं?

इसके अलावा, Paints, Wire & Electrical Cable सेक्टर से क्यों बचना चाहिए और Agro Chemical कंपनियों में कहां निवेश करना सही रहेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस वीडियों में मिलेंगे. देखें Inditrade Capital के Group Chairman, Sudip Bandyopadhyay का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.