Stock Market Holiday: 10 अप्रैल को NSE, BSE पर नहीं होगा कारोबार, बैंक भी रहेंगे बंद

10 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा. BSE और NSE पर इस दिन कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. बैंक और सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे. इसके बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर भी बाजार में छुट्टी होगी. ऐसे आम दिनों में शेयर मार्केट सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहते हैं, जिसमें 9:00 से 9:15 तक प्री-ओपन सेशन होता है.

शेयर मार्केट कल बंद रहेगा. Image Credit: @tv9

शेयर मार्केट गुरुवार को बंद रहेगा. यानी 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे. इस दिन सभी सेगमेंट्स में ट्रेडिंग पूरी तरह से बंद रहेगी, जिससे निवेशकों और ट्रेडर्स को एक दिन का ब्रेक मिलेगा. खास बात यह है कि कल बैंक भी बंद रहेंगे. क्योंकि महावीर जयंती की छुट्टी गैजेटेड हॉलिडे की लिस्ट में शामिल है. इसलिए सभी सरकारी दफ्तरों में भी काम नहीं होगा. खास कर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, यूपी, बंगाल और तेलंगाना जैसे राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

आम दिनों में शेयर मार्केट सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहते हैं, जिसमें 9:00 से 9:15 तक प्री-ओपन सेशन होता है. लेकिन इस हफ्ते गुरुवार को महावीर जयंती की वजह से बाजार बंद रहेगा. इसके कुछ दिन बाद सोमवार, 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Closing Bell: सेंसेक्स 380 अंक, निफ्टी 137 अंक गिरावट के साथ बंद, 3.37 लाख करोड़ डूबे

बेसिस पॉइंट की कटौती

9 अप्रैल को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करके इसे 6 फीसदी कर दिया. हालांकि, ग्लोबल चिंताओं खासतौर पर अमेरिका में टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता ने बाजार की धारणा को कमजोर किया. दोपहर 1 बजे BSE सेंसेक्स 322 अंक गिरकर 73,904.88 पर और निफ्टी50 108 अंक टूटकर 22,427.35 पर था.

साल 2025 के इतने दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट

इस साल शेयर बाजार में कुल 14 तय छुट्टियां हैं. 14 अप्रैल के बाद ट्रेडर्स को इन खास तारीखों पर बाजार बंद रहने का ध्यान रखना होगा.

इन तारीखों पर NSE और BSE में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इसलिए निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी प्लानिंग ध्यान से करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- RBI गवर्नर का एक बयान और टूटे गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक; Muthoot, Manappuram में भारी गिरावट