गिफ्ट निफ्टी से आ रहे ऐसे संकेत, बाजार में आज दिखेगी तेजी या फिर आएगी गिरावट?
बीते दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों ने दम दिखाया और मार्केट को लाल से हरे निशान में वापसी करा दी है. बुधवार को मार्केट का हाल कैसा रहेगा, इस बारे में गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेत से समझ लेते हैं.
बीते दिन मंगलवार को शेयर मार्केट में रिकवरी देखने को मिली और दोनों ही इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबर गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों ने दम दिखाया और मार्केट को लाल से हरे निशान में वापसी करा दी है. निफ्टी 0.52 फीसदी बढ़कर 24,466.85 अंक पर बंद हुआ, वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.45 फीसदी बढ़कर 80,369.03 अंक पर बंद हुआ. बुधवार को मार्केट का हाल कैसा रहेगा, इस बारे में गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेत से समझ लेते हैं.
गिफ्ट निफ्टी का हाल
गिफ्ट निफ्टी में आज हल्की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 1.50 अंक गिरकर 24, 448 पर नजर आ रहा है. निक्केई में 373 अंक की तेजी देखने को मिल रही है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 6 अंक मजबूत नजर आ रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.47 फीसदी नीचे कारोबार रहा है. कुल मिलाकर एशियाई मार्केट में मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिकी मार्केट
बड़ी टेक कंपनियों के नतीजों और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले वॉल स्ट्रीट इंडेक्स का रुख मिला जुला नजर आया.मंगलवार की रात को S&P 500 फ्यूचर्स में तेजी देखने को मिली, क्योंकि ट्रेडर्स प्रमुख टेक कंपनियों की अतिरिक्त रिपोर्ट की तैयारी कर रहे थे और इकोनॉमी ग्रोथ पर महत्वपूर्ण रीडिंग का इंतजार कर रहे थे. इंडेक्स में 0.3% की तेजी देखने को मिली, जबकि नैस्डैक 100 फ्चूयर्स में 0.3 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली. नैस्डैक कंपोजिट ने मंगलवार के कारोबारी सत्र में नए रिकॉर्ड हाई लेवल को हिट किया.
कैसा रहा बीते दिन भारतीय बाजार
सेक्टोरल इंडेक्स में मंगलवार को सरकारी बैंकों का जलवा रहा. निफ्टी पीएसयू इंडेक्स में 3.70% का उछाल देखा गया. इसके अलावा निफ्टी बैंक में 2.07%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.06% और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 2.26% का उछाल आया है. सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन ऑटो सेक्टर का रहा. निफ्टी ऑटो में मंगलवार को 1.69% की गिरावट दर्ज की गई. सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन ही मोटे तौर पर बेंचमार्क इंडेक्स में रिफ्लेक्ट हुआ है.