पहले दो घंटे में यहां-यहां हुआ खेला, शेयर बाजार में ऐसे राख हुए निवेशकों के 8 लाख करोड़

पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में सीमित दायरे में कंसोलिडेशन देखने को मिला, जिसमें काफी-उतार चढ़ाव नजर आया. हालांकि, मार्केट दीवाली के दिन स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में ग्रीन जोन में नजर आया. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद दोनों ही इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है.

शेयर मार्केट में आज बड़ी गिरावट Image Credit: Getty image

दिवाली के बाद शेयर मार्केट ने लाल हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंक से अधिक गिर गया. दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों के कमजोर सेंटीमेंट ने मार्केट में भूचाल ला दिया. सुबह करीब 10:58 बजे बीएसई सेंसेक्स 1,409 अंक या 1.77 फीसदी गिरकर 78,316 पर आ गया, जबकि निफ्टी 454 अंक या 1.87 फीसदी गिरकर 23,850 पर आ गया. बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 8.44 लाख करोड़ रुपये घटकर 439.66 लाख करोड़ रुपये रह गया.

सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर

सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और टाइटन इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. ये शुरुआती कारोबार में 3.63 फीसदी तक गिर गए. सेंसेक्स पर 27 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

बीएसई पर 157 शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचे

बाजार में कमजोरी के बावजूद, आज 157 शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंचे. दूसरी ओर आज शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 27 शेयर अपने 52 वीक के निचले स्तर पर आ गए.

बाजार लाल निशान में

कुल 3,932 शेयरों में से 1,059 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. करीब 2,737 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 157 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

लोअर सर्किट और अपर सर्किट

सुबह के सत्र में शेयर बाजार में गिरावट के कारण लगभग 178 शेयरों में लोअर सर्किट लगा. दूसरी ओर, बीएसई पर कमजोर सेंटीमेंट बीच 310 शेयरों ने अपने अपर सर्किट लिमिट को हिट किया.

मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 626 अंक गिरकर 45,675 पर आ गया, जो बाजार में कमजोरी का संकेत है. बीएसई पर, स्मॉलकैप स्टॉक इंडेक्स 1074 अंक गिरकर 54,548 के स्तर पर आ गया.

हीरो मोटो और हीरो मोटो के शेयर

हीरो मोटो के शेयर 5.21 फीसदी की गिरावट के साथ 4,759.00 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. बजाज ऑटो 4.92 फीसदी टूटकर 9,390.00 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

बीएसई पर सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके शेयर आज के कारोबार में 3.31 फीसदी से अधिक टूट गए हैं. इसकी वजह के भारतीय बाजार बिखर गया है.

वारी एनर्जीज, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में काफी अधिक हलचल देखने को मिल रही है. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी में 2-3 फीसदी की गिरावट आई है.

मार्केट कैप में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स 860 अंक या 1.08% गिरकर 78,864.57 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 273 अंक या 1.12% गिरकर 24,031 पर सुबह 9:50 बजे के आसपास कारोबार कर रहा था. इस बीच, बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप शुरुआती कारोबार में 5.56 लाख करोड़ रुपये घटकर 442.54 लाख करोड़ रुपये रह गया.

टेक महिंद्र के शेयरों में लगभग डेढ़ फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा एचसीएल टेक के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं

सुबह के कारोबार में ऐसा था हाल

सुबह लगभग 1281 शेयरों में तेजी आई, 1513 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है और 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बैंक, ऑटो, फाइनेंस, आईटी सेक्टर दबाव में नजर आ रहे हैं. मीडिया, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

इन शेयरों में तेजी

निफ्टी पर एमएंडएम, सिप्ला, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. ये टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं, सन फार्मा, बजाज ऑटो, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी पोर्ट्स में गिरावट दर्ज की गई.

निफ्टी मीडिया, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मेटल सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही. बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप में भी क्रमश 1.13 फीसदी और 0.85 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में सीमित दायरे में कंसोलिडेशन देखने को मिला, जिसमें काफी-उतार चढ़ाव नजर आया. हालांकि, मार्केट दीवाली के दिन स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में ग्रीन जोन में नजर आया. हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली अभी थमती हुई नजर नहीं आ रही है.

दूसरी तिमाही के आएंगे नतीजे

भारतीय रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, एबीबी इंडिया, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया, आईआरसीटीसी, सुंदरम फाइनेंस, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्लैंड फार्मा, केईसी इंटरनेशनल, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, बाजा इंडिया, रेमंड, जेके पेपर, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, आंध्रा पेपर जैसी कंपनियां आज अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.