Share Market Today: सेंसेक्स 500 अंक उछला, Nifty 50 इंडेक्स 22500 के पार; IndusInd में भी तेजी
Share Market Today: इस हप्ते शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला है. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों पॉजिटिव नोट के साथ खुले हैं. सेंसेक्स में 500 अंक की तेजी आई है और यह 74259 के आसपास कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 22,500 के पार है.

शेयर बाजार में तेजी
Image Credit: Money9live/Canva
Share Market Update: हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला और चढ़ता चला गया. पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले. BSE का सेंसेक्स 500 अंकों तक उछला और 74,259 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 150 अंक उछलकर 22,500 के पार कारोबार कर रहा है. हालांकि दुनिया में अनिश्चितताएं और अमेरिकी मंदी को लेकर चिंताएं जारी है जिसका घरेलू बाजार पर असर दिख सकता है.

आज का बाजार अपडेट
- एशियाई शेयर बाजारों में तेजी आई, क्योंकि चीन ने मांग को बढ़ावा देने के लिए नई घोषणाएं की गई हैं.
- अमेरिकी शेयर बाजार फ्यूचर्स गिरे, क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने हाल की बाजार गिरावट को सामान्य करेक्शन बताया.
- S&P 500 फ्यूचर्स 0.5% गिरे
- हैंग सेंग फ्यूचर्स 0.6% बढ़े
- जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 1.1% चढ़ा
- ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.8% ऊपर रहा
- यूरोप का Euro Stoxx 50 फ्यूचर्स 1.4% बढ़ा
टॉप गेनर्स
- इंडसइंड बैंक 3% से ज्यादा चढ़ा
- SBI लाइफ इंश्योरेंस 2.8% से ज्यादा की तेजी
- बजाज फिनसर्व 2.8% से ज्यादा की तेजी
- डॉ रेड्डीज लैब 3.7% की तेजी
- अडानी एंटरप्राइस 2.7%
- गोदरेज कंज्यूमर 2.5%
टॉप लूजर्स
- LTI माइंडट्री 3.8% से ज्यादा की गिरावट
- नेस्ले इंडिया 1.3% से ज्यादा की गिरावट
- BPCL 1% से ज्यादा की गिरावट
- IOCL 1% की गिरावट
- Havells India में 0.9% की गिरावट
रुपया मजबूत हुआ
भारतीय रुपया 0.1% ऊपर खुला और अब 86.90 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले बंद स्तर 86.9975 रुपये से थोड़ा बेहतर है.
फोकस में रखें ये स्टॉक्स
- सोमवार, 17 मार्च: Sika Interplant Systems का 2:10 स्टॉक स्प्लिट होगा. इसी दिन, IRFC का बोर्ड अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर चर्चा करेगा. कंपनी ने पहले ही 21 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट तय कर दी है, जिससे यह तय होगा कि डिविडेंड पाने के लिए कौन-कौन से शेयरधारक पात्र होंगे.
- मंगलवार, 18 मार्च: Castrol India, DIC India और Padam Cotton Yarns के शेयर डिविडेंड और बोनस शेयर के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे.
- बुधवार, 19 मार्च: AGI Infra और Power Finance Corporation के शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे.
- गुरुवार, 20 मार्च: Angel One के शेयर 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डेट पर रहेंगे, जबकि Blue Pearl Agriventures के शेयर का 10 से 1 रुपये फेस वैल्यू पर स्टॉक स्प्लिट होगा.
- शुक्रवार, 21 मार्च: Greenlam Industries, Last Mile Enterprises, Optimus Finance, Shukra Pharmaceuticals, और Softrak Venture Investment के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे.
डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ग्लोबल टैरिफ वॉर से खतरे में TATA Motors, निवेशकों के लिए बाउंस बैक का संकेत या लंबी गिरावट का डर?

2008 में भी मार्केट हुआ था क्रैश, लेकिन इन लोगों ने कमा लिया जमकर पैसा, जानें गिरावट में निवेश का फॉर्मूला

ओला इलेक्ट्रिक की बढ़ी मुसीबतें, एक याचिका से शेयर हुए धड़ाम, 7% लुढ़क कर ऑल टाइम लो पर पहुंचा
