Share Market Today: सेंसेक्स 500 अंक उछला, Nifty 50 इंडेक्स 22500 के पार; IndusInd में भी तेजी

Share Market Today: इस हप्ते शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला है. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों पॉजिटिव नोट के साथ खुले हैं. सेंसेक्स में 500 अंक की तेजी आई है और यह 74259 के आसपास कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 22,500 के पार है.

शेयर बाजार में तेजी Image Credit: Money9live/Canva

Share Market Update: हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला और चढ़ता चला गया. पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले. BSE का सेंसेक्स 500 अंकों तक उछला और 74,259 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 150 अंक उछलकर 22,500 के पार कारोबार कर रहा है. हालांकि दुनिया में अनिश्चितताएं और अमेरिकी मंदी को लेकर चिंताएं जारी है जिसका घरेलू बाजार पर असर दिख सकता है.

आज का बाजार अपडेट

टॉप गेनर्स

  1. इंडसइंड बैंक 3% से ज्यादा चढ़ा
  2. SBI लाइफ इंश्योरेंस 2.8% से ज्यादा की तेजी
  3. बजाज फिनसर्व 2.8% से ज्यादा की तेजी
  4. डॉ रेड्डीज लैब 3.7% की तेजी
  5. अडानी एंटरप्राइस 2.7%
  6. गोदरेज कंज्यूमर 2.5%

टॉप लूजर्स

  1. LTI माइंडट्री 3.8% से ज्यादा की गिरावट
  2. नेस्ले इंडिया 1.3% से ज्यादा की गिरावट
  3. BPCL 1% से ज्यादा की गिरावट
  4. IOCL 1% की गिरावट
  5. Havells India में 0.9% की गिरावट

रुपया मजबूत हुआ

भारतीय रुपया 0.1% ऊपर खुला और अब 86.90 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले बंद स्तर 86.9975 रुपये से थोड़ा बेहतर है.

फोकस में रखें ये स्टॉक्स

डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.