अगले हफ्ते निवेशकों की रहेगी इनपर नजर, मार्केट की चाल तय करेंगे ये फैक्टर्स

इस सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव की संभावना है. निवेशकों की नजर RBI की ब्याज दरों पर फैसले, अमेरिका के महंगाई आंकड़ों और TCS के तिमाही नतीजों पर टिकी रहेगी. जानें किन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल.

शेयर मार्केट Image Credit: Money9live/Canva

Stock market: पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. ट्रंप की टैरिफ नीति ने दुनिया भर के मार्केट को असहज कर दिया है. शुक्रवार को अमेरिका और यूके के मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई. अब जब सोमवार से नए सप्ताह की शुरुआत होगी, तो मार्केट में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी. आने वाले दिनों में विश्लेषकों के अनुसार दो प्रमुख फैक्टर्स हैं जिन पर निवेशकों की नजर रहेगी, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ब्याज दरों पर होने वाला फैसला और अमेरिका के महंगाई से जुड़े आंकड़े, जो मार्केट की दिशा तय कर सकते हैं.

अमेरिकी मार्केट में भारी गिरावट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया के कई देशों पर टैरिफ की घोषणा की. भारत पर जहां 26 फीसदी टैरिफ लगाया गया, वहीं चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया गया. इस फैसले के बाद ट्रेड वॉर और आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई है. दुनिया के कई देशों के मार्केट पर इसका नकारात्मक असर पड़ा है.

अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले हफ्ते 6 फीसदी की गिरावट आई, जो 2020 के बाद का सबसे खराब सप्ताह रहा. भारत में भी BSE Sensex और NSE Nifty में 2.5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: पीयूष गोयल के AI और डीपफेक वाले बयान के समर्थन में आए अमन गुप्ता, कहा- उन्हें हमपर भरोसा है

क्या है इस हफ्ते खास

आने वाले सप्ताह में कई अहम घटनाएं होने वाली हैं, जिन पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी. RBI की मौद्रिक नीति बैठक 9 अप्रैल को होगी, जिसमें ब्याज दरों पर फैसला लिया जाएगा. Business Standard की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार को 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद है.

इसके अलावा, भारत और अमेरिका के मार्च CPI (महंगाई दर) के आंकड़े भी जारी होंगे, जो यह संकेत देंगे कि महंगाई कितनी बढ़ी है. 10 अप्रैल को TCS के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, जिससे IT सेक्टर के साथ-साथ पूरे बाजार की दिशा प्रभावित हो सकती है. अन्य कंपनियों के भी रिजल्ट इस सप्ताह जारी होंगे, जिनका असर बाजार की चाल पर पड़ेगा.