Stock Picks For 2025: Axis Securities ने चुनें ये 9 स्‍टॉक्‍स, 12 महीने में मिल सकता है 31% तक रिटर्न

नए साल पर अगर आप अपने पोर्टफोलियो में कुछ दमदार स्‍टॉक्‍स जोड़ना चाहते हैं तो एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने साल 2025 के लिए 9 शेयर चुनें हैं. इनकी वित्‍तीय स्थिति से लेकर भविष्‍य की बेहतर प्‍लानिंग के चलते ब्रोकिंग फर्म ने इन पर दांव लगाने की सलाह दी है.

2025 के लिए कौन से हो सकते हैं अच्‍छे स्‍टॉक्‍स Image Credit: freepik

नए साल पर अपने पोर्टफोलियो में दमदार स्‍टॉक्स जोड़ना चाहते हैं और बेहतर रिटर्न की उम्‍मीद कर रहे हैं तो Axis Securities ने कुछ शेयर चुने हैं. इनके फाइनेंशियल कंडीशन, आगे की प्‍लानिंग और रिकॉर्ड को देखते हुए इनमें मुनाफे का अनुमान लगाया गया है. तो कौन-से हैं वो 9 स्टॉक्‍स जो नए साल पर पोर्टफोलियो में जोड़ने पर 12 महीने में आपको दे सकते हैं बेहतर रिटर्न, आइए आपको विस्‍तार से बताते हैं.

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड स्‍टॉक Shriram Finance Ltd.

Axis Securities ने श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के स्‍टॉक्‍स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए बेहतर बताया है. उन्‍होंने इसका टारगेट प्राइस 3,825 रुपये रखा है, जबकि इसका करेंट शेयर प्राइस 2,930 रुपये है. ऐसे में इसमें 31% की बढ़त की संभावना है. ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक इस कंपनी के यूज्‍ड CV सेग्‍मेंट में बेहतर करने की क्षमता, अनसिक्‍योर्ड लोन के कम होने और एयूएम की स्थिति बेहतर होने की वजह से इसमें ग्रोथ की संभावना है, जिससे शेयरों में नए साल पर उछाल देखने को मिल सकता है.

फोर्टिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड स्‍टॉक Fortis Healthcare Ltd

ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक फोर्टिस के रेवेन्‍यू में वृद्धि और ठोस वित्तीय प्रदर्शन के चलते इसमें दांव लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है. ये कार्डियक और ऑन्कोलॉजी जैसी प्रमुख चिकित्सा में नेतृत्व करता है, इसकी मांग आगे भी बनी रहने की उम्‍मीद है. ऐसे में यह शहर पोर्टफोलियो में जोड़ना सही साबित हो सकता है. एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने इस शेयर के लिए टारगेट 860 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो इसके वर्तमान कीमत 672 रुपये प्रति शेयर से 28% की वृद्धि दर्शाता है.

प्रेस्‍टीज एस्‍टेट्स प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड स्‍टॉक Prestige Estates Projects Ltd.

एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने इस स्‍टॉक का टारगेट प्राइस 2,195 रुपये प्रति शेयर रखा है, जबकि इसका करेंट प्राइस 1,748 रुपये है. ऐसे में इसमें 26 फीसदी की बढ़त दिख रही है. ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कंपनी की योजना आगामी तिमाहियों में विस्‍तार की है, इसे देखते हुए कंपनी की वित्‍तीय स्थिति मजबूत होने की उम्‍मीद है.

सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड (City Union Bank Ltd.)

फर्म ने इस स्‍टॉक का टारगेट प्राइस 215 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जबकि इसका करेंट प्राइस 174 रुपये है. ऐसे में इसमें 24 फीसदी की बढ़त मिल सकती है. एक्सिस सिक्‍योरिटीज के मुताबिक बैंक के नॉन कोर सेग्‍मेंट में बेहतर करने की वजह से इसकी स्थिति भी आगे के लिए स्‍ट्रांग है, ऐसे में इसे नए साल के लिए पोर्टफोलियो में जोड़ना फायदेमंद हो सकता है.

इन स्‍टॉक्‍स को भी पोर्टफोलियो में शामिल करने की दी सलाह

अंबुजा सीमेंट लिमिटेड स्‍टॉक (Ambuja Cements Ltd.)
करेंट मार्केट प्राइस CMP: 550 रुपये प्रति शेयर
टारगेट प्राइस: 675 रुपये प्रति शेयर
कितनी बढ़त: 23%

डोम्‍स इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड स्‍टॉक (DOMS Industries Ltd.)
करेंट मार्केट प्राइस CMP: 2,553रुपये प्रति शेयर
टारगेट प्राइस: 3,120 रुपये प्रति शेयर
कितनी बढ़त: 22%

एथोस लिमिटेड स्‍टॉक (Ethos Ltd.)
करेंट मार्केट प्राइस CMP: 3,112 रुपये प्रति शेयर
टारगेट प्राइस: 3,750 रुपये प्रति शेयर
कितनी बढ़त: 21%

भारती एयरटेल लिमिटेड स्‍टॉक (Bharti Airtel Ltd.)
करेंट मार्केट प्राइस CMP: 1,600 रुपये प्रति शेयर
टारगेट प्राइस: 1,880 रुपये प्रति शेयर
कितनी बढ़त: 18%

सिपला लिमिटेड स्‍टॉक (Cipla Ltd.)
करेंट मार्केट प्राइस CMP: 1,489 रुपये प्रति शेयर
टारगेट प्राइस: 1,735 रुपये प्रति शेयर
कितनी बढ़त: 17%

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.