NTPC से ऑर्डर मिलने के बाद इस मल्टीबैगर PSU के शेयर में दिख सकती है हलचल, बनाए रखें अपनी नजर
सरकारी कंपनी NTPC के एक मेजर प्रोजेक्ट के लिए दूसरी सरकारी कंपनी एक सफल बोलीदाता बनी है. इस खबर के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर में अहम हलचल देखने को मिल सकती है..
भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक, BHEL को NTPC लिमिटेड से थर्मल पावर प्लांट का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. BHEL ने इसकी जानकारी मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी. कंपनी के इस घोषणा के बाद इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) का मार्केट कैप ₹81,438 करोड़ है. कंपनी के शेयर 12 नवंबर, मंगलवार को 3.76% के गिरावट के साथ 230 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए. यह गिरावट अस्थायी मानी जा रही है. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक भविष्य में इस नए प्रोजेक्ट से कंपनी की वैल्यू में बढ़त होने की उम्मीद है.
क्या है नया ऑर्डर?
BHEL ने एनटीपीसी लिमिटेड से तेलंगाना स्टेज- II सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के 3×800 मेगावाट के मेन प्लांट पैकेज का ठेका जीता है. कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए सफल बोलीदाता (Bidder) बनी है. बीएचईएल के इस काम में डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और सिविल कंस्ट्रक्शन की सर्विस शामिल है.
बीएचईएल को NTPC से बेसिक इंजीनियरिंग का काम शुरू करने के लिए लिमिटेड नोटिस टू प्रसीड (LNTP) हासिल हुआ है जिससे इस प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: तैयार रखें पैसा! इस दिन ओपन होगा NTPC Green Energy का IPO, क्या होगा प्राइस बैंड?
NTPC में BHEL की भागीदारी
यह ऑर्डर बीएचईएल और एनटीपीसी के बीच लंबे समय से चली आ रही भागीदारी को और मजबूत करता है. इस नए ऑर्डर के पहले भी बीएचईएल ने एनटीपीसी के थर्मल पावर प्लांट्स में 57% योगदान दिया है. देशभर में बीएचईएल का 1,68,000 मेगावाट का यूटिलिटी पावर इंस्टॉलेशन है, जो इसे इस सेक्टर में सबसे अग्रणी कंपनी बनाता है. इस बड़े ऑर्डर के साथ, बीएचईएल का उद्देश्य देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने और अपनी पोजिशन को और मजबूत बनाने का है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. किसी भी इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.