Suzlon, Lupin, HPCL जैसे 10 शेयरों में मिल सकता है 50 फीसदी तक का रिटर्न, फंडामेंटल मजबूत!
Stocks To Watch: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के समय में अपने पोर्टफोलियो को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. कम पीई रेशियो वाले शेयरों में निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, कुछ शेयरों जैसे कि टॉरेंट पावर, अशोक लीलैंड, कोलगेट-पामोलिव, सुजलॉन एनर्जी, लुपिन कम पीई रेशियो वाले शेयर हैं और अच्छे रिटर्न की संभावना है.
Stocks To Watch: जब शेयर बाजार में बड़ी उठा पटक हो रही हो और अपना पोर्टफोलियो गहरे लाल निशान में देखने का मन नहीं करें तो कहीं आप कोई जरूरी चीज तो नहीं भूल रहे. यानी इस दौरान आप अपने पोर्टफोलियो में सही स्ट्रेटेजी अपना कर बदलाव कर सकते हैं. अब जैसे इस समय कुछ अच्छी कंपनियों के PE रेशियो उनके इंडस्ट्री औसत से कम पर है. आमतौर पर माना जाता है कि कम PE वाले स्टॉक्स में ज्यादा संभावनाएं होती हैं और इन्हें लॉन्ग टर्म निवेश के लिए पसंद किया जाता है. Trendlyne के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी, ल्यूपिन, अशोक लीलैंड जैसी कुछ कंपनियों के PE रेशियो कम है और इनमें 50% तक बढ़त की उम्मीद है. चलिए अब इन स्टॉक्स को एक-एक करके समझते हैं.
टॉरेंट पावर, शेयर प्राइस 1,217 रुपये
रिपोर्ट के अनुसार, इसका टारगेट प्राइस ₹1,501 रखा गया है, यानी 23% बढ़त की उम्मीद है. इसका PE रेशियो 26 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 34.2 है.
अशोक लीलैंड, शेयर प्राइस 218 रुपये
रिपोर्ट के मुकाबिक, इसका औसत टारगेट प्राइस ₹255 है, इससे 17% तक रिटर्न की उम्मीद है. इसका PE रेशियो 22.7 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 27.9 है.
कोलगेट-पामोलिव, शेयर प्राइस 2,432 रुपये
रिपोर्ट में इसका टारगेट प्राइस ₹2,849 पर सेट किया गया है, इसमें 17% उछाल की संभावना है. इसका PE रेशियो 45.2 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 50.6 है.
औरोबिंदो फार्मा, शेयर प्राइस 1,149 रुपये
रिपोर्ट के अनुसार, इसका एवरेज टारगेट प्राइस ₹1,504 है, जिससे इसमें 31% उछाल की संभावना है. इसका PE रेशियो 19.1 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 38.5 है.
HPCL, शेयर प्राइस 314 रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक, इसका टारगेट प्राइस ₹397 पर सेट किया गया है, इसका मतलब ये 26% तक उछल सकता है. इसका PE रेशियो 11 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 22.6 है.
सुजलॉन एनर्जी, शेयर प्राइस 50 रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक इसका औसत टारगेट प्राइस ₹75 है, इस हिसाब से ये 50% चढ़ सकता है. इसका PE रेशियो 60 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 70 है.
ल्यूपिन, शेयर प्राइस 2,010 रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक, इसका औसत टारगेट प्राइस ₹2,249 रखा गया है, यानी इसमें 12% तक बढ़त हो सकती है. इसका PE रेशियो 32 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 38.5 है.
कमिंस, शेयर प्राइस 2,700 रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक, इसका टारगेट प्राइस ₹3,366 है, यानी इसमें 25% तक बढ़त हो सकती है. इसका PE रेशियो 37.3 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 46.7 है.
NHPC, शेयर प्राइस 72 रुपये
रिपोर्ट में इसका औसत टारगेट प्राइस ₹96 है, इसका मतलब ये स्टॉक 33% तक उछल सकता है. इसका PE रेशियो 26.8 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 34.2 है.
इंडियन बैंक, शेयर प्राइस 512 रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक, इसका टारगेट प्राइस ₹655 रखा गया है, यानी इसमें 28% तक बढ़त हो सकती है. इसका PE रेशियो 6.54 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज 14.6 है.
ये सभी स्टॉक्स कम PE रेशियो वाले हैं और रिपोर्ट के मुताबिक इनमें उछाल की उम्मीद है. लेकिन PE रेशियो इकलौता फैक्टर नहीं है जिसे देख कर निवेश करना चाहिए. निवेश से पहले रिसर्च जरूरी है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.