छोटे निवेशकों के लिए खुशखबरी: 50 से कम की कीमत वाला स्टॉक करेगा बोनस शेयर जारी, जानें पूरी डिटेल
50 रुपये से कम के इस स्टॉक वाली कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. 19 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज को जारी किए जानकारी में बताया कि बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 रखी गई है. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
स्मॉल-कैप कंपनी Hardwyn India Ltd ने बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. बीते कारोबारी दिन इसके शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई. कल बाजार बंद होने तक इसके शेयरों का भाव 28.95 रुपये था. कल शुरुआती कारोबार में इसमें तेजी देखी गई थी. शेयर ने 29.90 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया लेकिन जैसे ही बाजार पर दबाव बढ़ा वैसे ही शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली. आइए आपको रिकॉर्ड डेट के बारे में बताते हैं
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने गुरुवार, 19 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 रखी गई है. साथ ही कंपनी ने कहा कि यह सूचित किया जाता है कि बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के उद्देश्य से कंपनी ने शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है.
Hardwyn India Ltd के शेयरों का प्रदर्शन
Hardwyn India Ltd के शेयरों का भाव कल, गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद 28.96 रुपये था. कल के ट्रेडिंग सेशन में इसकी ओपनिंग 28.80 रुपये पर हुई थी. इंट्राडे में इसने 29.90 रुपये का हाई लगाया और अंत में जाकर 0.52 फीसदी गिरावट के साथ 28.95 रुपये पर बंद हुआ. शेयर बीते एक हफ्ते में 8 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी वहीं एक साल में 28 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया है. एक साल के रेंज में इसने 26 रुपये का लो और 52 रुपये का हाई लगाया था.
इसे भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद MobiKwik के शेयरों ने भरी उड़ान, एक्सपर्ट ने बताया कहां तक जाएगा भाव
क्या करती है कंपनी?
Hardwyn India Ltd दिल्ली में है. जो आर्किटेक्चरल हार्डवेयर और ग्लास फिटिंग्स का उत्पादन करती है। कंपनी के उत्पादों में डोर हार्डवेयर, किचन हार्डवेयर, ग्लास हार्डवेयर, वार्डरोब हार्डवेयर और फर्नीचर हार्डवेयर जैसे उत्पाद शामिल हैं
Hardwyn India Ltd का Q2 रिजल्ट
BSE के डेटा के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 187 फीसदी बढ़कर 3.88 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में यह 1.35 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी की आय *9.7 फीसदी बढ़कर 39.87 करोड़ रुपये हो गई है. जो पिछले साल समान अवधि में 36.34 करोड़ थी.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.