HAL, RITES, Vedanta, NCC समेत इन शेयरों पर रहेगी सबकी नजर, रखें रडार पर!

आज शेयर बाजार में इन कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. बड़ी डील्स, सरकारी प्रोजेक्ट्स और ऑर्डर मिलने से HAL, NCC, ITC, Power Mech Projects, और RITES जैसे स्टॉक्स में तेजी आ सकती है. वहीं, ICICI Prudential Life Insurance पर टैक्स डिमांड की खबर से शेयरों की चाल पर भी असर देखने को मिल सकता है.

स्टॉक्स इन फोकस Image Credit: freepik

Stock to watch today: आज, 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. बाजार के साथ-साथ कई कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी. आइए जानते हैं किन कंपनियों में बड़ी हलचल हो सकती है. इन कंपनियों में HAL, NCC, ITC, Power Mech Projects और RITES जैसे नाम शामिल हैं. आइए इनके बारे में एक-एक कर जानते हैं.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)

डिफेंस मिनिस्ट्री ने कंपनी के साथ 62,700 करोड़ रुपये के दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं. इसके तहत, भारतीय सेना को 90 “प्रचंड” लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और भारतीय वायु सेना को 66 हेलीकॉप्टर मिलेंगे. कंपनी का ऑर्डर बुक मार्च 2025 तक 1,84,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल 94,129 करोड़ रुपये था.

NCC

मार्च 2025 में कंपनी को 5,773 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले. इनमें 2,686 करोड़ रुपये का ऑर्डर ट्रांसपोर्ट सेक्टर से, 2,139 करोड़ रुपये का ऑर्डर बिल्डिंग डिवीजन से और 948 करोड़ का ऑर्डर जल और पर्यावरण विभाग से जुड़ा है.

EIL

कंपनी को महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सरकारी प्रोजेक्ट्स के लिए 245 करोड़ रुपये की कंसल्टेंसी असाइनमेंट मिली है.

HBL इंजीनियरिंग

कंपनी को 762.56 करोड़ रुपये के 5 नए ठेके मिले हैं. ये ठेके 413 स्टेशनों पर ‘कवच’ सिस्टम लगाने के लिए हैं, जो कुल 3,900 किमी तक का नेटवर्क कवर करेगा.

RITES

कंपनी को 155.5 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट Numaligarh Refinery Ltd (NRL) से मिला है, जिसमें रेलवे साइडिंग का निर्माण शामिल है. इसके अलावा 157.25 करोड़ रुपये का एक और प्रोजेक्ट Oil India से मिला है, जिसमें असम के डुलियाजन में वर्कर्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा.

Power Mech Projects

कंपनी को 425 करोड़ रुपये का ऑर्डर अडानी पावर की मिर्जापुर थर्मल एनर्जी यूनिट से मिला है. इसके अलावा कंपनी को NHAI से झारखंड में 972.135 करोड़ रुपये की 4-लेन बाईपास रोड बनाने का प्रोजेक्ट भी मिला है.

ITC

ITC ने 3,500 करोड़ रुपये में Aditya Birla Real Estate के Century Pulp & Paper बिजनेस का एक्विजिशन करने के लिए एक समझौता किया है. यह सौदा CCI और पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी के बाद पूरा होगा.

Prestige Estates Projects

कंपनी के बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी Prestige Hospitality Ventures में 1,625.04 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट को मंजूरी दी है.

Varun Beverages

कंपनी PepsiCo Inc. की मंजूरी के बाद Ghana Bottling Company और SBC Tanzania का 100 फीसदी एक्विजिशन करेगी.

Vedanta

कंपनी के बोर्ड ने अपनी Scheme of Arrangement को लागू करने की समय-सीमा 31 मार्च 2025 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दी है. इसमें Vedanta, Vedanta Aluminium, Talwandi Sabo Power, Malco Energy और Vedanta Iron & Steel शामिल हैं.

ICICI Prudential Life Insurance

महाराष्ट्र के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने कंपनी पर 328.41 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड ऑर्डर जारी किया है. कंपनी इसके खिलाफ अपील करेगी.

Federal Bank

बैंक ने Ageas Insurance International NV के साथ एक डील किया है, जिसके तहत Ageas Federal Life Insurance Company (AFLIC) में 4 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगा.

इसे भी पढ़ें- अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए एक साथ दो खुशखबरी ! एक महीने में 20 फीसदी उछल चुका शेयर

Brigade Enterprises

कंपनी ने मैसूर में 5 एकड़ 12 गुंटा जमीन पर एक लक्ज़री रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए Joint Development Agreement साइन किया है. इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 300 करोड़ रुपये होगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.