Stocks in focus : JK Paper, Eicher Motors, Maruti Suzuki, Adani Power समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
आज के कारोबारी दिन कई चुनिंदा शेयरों में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों केे बारे में विस्तार से बताते हैं.
बाजार में भयंकर बिकवाली देखी जा रही है. बाजार में कल भूचाल आता दिखा. अक्टूबर में FIIs की ओर से ताबड़तोड़ बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों ने बाजार की कमर तोड़ कर रखी है. इन सब के बीच आज बाजार के साथ कई ऐसे शेयर हैं जिन पर निवेशकों की निगाह होगी. आइए आपको इन शेयरों के बारे में बताते हैं.
बाटा इंडिया
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अपने शुद्ध मुनाफे में 53 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इसका मुनाफा 51.97 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल यह 33.99 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू भी 2.2 फीसदी बढ़कर 837.14 करोड़ रुपये हो गया है.
अडानी पावर
बांग्लादेश के साथ भुगतान विवाद के चलते कंपनी ने अपनी बिजली आपूर्ति में आधी कटौती की है. बांग्लादेश पर 846 मिलियन डॉलर का बकाया है, जिसमें से कुछ भुगतान किया गया है, लेकिन 7 नवंबर की समयसीमा से पहले इसे सुलझाना कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है.
जोमैटो
जोमैटो के हाइपरप्योर वेयरहाउस से जुड़ी एक विक्रेता की गलती सामने आई है, जिसमें मशरूम पैकेजिंग पर गलत तारीख लगाई गई थी. कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि यह विक्रेता की मैनुअल गलती थी और उसे अब हटा दिया गया है.
आईएफसीआई
वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने राहुल भावे को आईएफसीआई लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद के लिए चुना है. भावे वर्तमान में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं और उन्हें नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद यह पद मिलेगा.
मारुति सुजुकी इंडिया
कंपनी का अंतरराष्ट्रीय बाजार, खासकर यूरोप और जापान में विस्तार, खासकर ईवी के क्षेत्र में, तेजी से बढ़ रहा है. जनवरी 2025 में कंपनी अपना पहला ईवी लॉन्च करेगी, जो विशेष प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह कदम कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार को मजबूत कर सकता है.
रेमंड
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 63 फीसदी गिरकर 59.01 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 161.16 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की कुल आय में वृद्धि हुई है, जो 512.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,100.70 करोड़ रुपये हो गई.
आइशर मोटर्स
रॉयल एनफील्ड ने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड “फ्लाइंग फ्लिया” की घोषणा की है. कंपनी का उद्देश्य 2026 तक फ्लाइंग फ्लिया C-6 मॉडल लॉन्च करना है, जो रेट्रो डिजाइन के साथ आधुनिक ईवी तकनीक का मेल होगा. यह कदम शहरी मोबिलिटी क्षेत्र में ब्रांड की मजबूती बढ़ा सकता है और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्षेत्र में इसकी मौजूदगी को और मजबूत कर सकता है.
केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 53 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़कर 85.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 55.8 करोड़ रुपये पर था.
जेके पेपर
कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 57.84 फीसदी घटकर 128.85 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 305.68 करोड़ रुपये था. कुल आय 1,714.88 करोड़ रुपये रही, जबकि कुल खर्च 1,569.63 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल के 1,368.23 करोड़ रुपये से अधिक है.
वेदांता
वेदांता समूह की केर्न ऑयल एंड गैस ने 2030 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने मीथेन उत्सर्जन को कम करने का संकल्प लिया है. कंपनी ने संयुक्त राष्ट्र के ओजीएमपी 2.0 के साथ साझेदारी की है, जो पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और ऊर्जा क्षेत्र में इसके दीर्घकालिक भविष्य को बढ़ावा दे सकता है.
ग्लैंड फार्मा
सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल 194 करोड़ रुपये से घटकर 163.5 करोड़ रुपये पर आ गया है. फार्मा कंपनी की आय बढ़कर 140.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.