Stocks in focus : Bajaj Finance, Reliance Power, Bharti Airtel, Airline stocks समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज बाजार के साथ-साथ कुछ चुनिंदा शेयरों पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. आइए आपको इन शेयरों के बारे में एक-एक कर बताते हैं.

आज इन शेयरों में हलचल देखी जा सकती है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बाजार में बिकवाली का दबाव है. कल बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार में मंदड़िया हावी हो गए. जिसका असर बाजार पर दिखता नजर आया. आज हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन है. आज बाजार की चाल पर सभी की निगाहें रहेंगी. इसके अलावा कुछ चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. आइए आपको इन शेयरों के बारे में एक-एक कर बताते हैं.

Bajaj Finance

कंपनी की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) बुक में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो 30 सितंबर 2024 तक यह 66,131 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

Themis Medicare

गुजरात थेमिस बायोसिन का थेमिस मेडिकेयर के साथ विलय होगा. 

Adani Green Energy

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड और लोन के जरिए करीब 2 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है.

ITI

कंपनी ने उत्तराखंड में माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और सर्विलांस सिस्टम (MDTSS) के लिए 95 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया है.

Airline stocks

पहली बार, एक दिन में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है. जो त्योहार और शादी के सीजन में यात्रा की मजबूत मांग के कारण हुआ है. जिससे बाद इन शेयरों में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.

Reliance Power

रिलायंस ग्रुप की इस कंपनी ने अपने बोर्ड में चार सीनियर अधिकारियों को शामिल किया है.

Godrej Agrovet

गोडरेज एग्रोवेट ने अमेरिकी कंपनी प्रोवीवी के साथ साझेदारी की है. यह साझेदारी भारत के चावल और मक्का किसानों के लिए पर्यावरण के अनुकूल कीटनाशक समाधान लाने के लिए की गई है.

GMR Airports

अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के यात्रियों की संख्या में 9.2 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई और यह 1.07 करोड़ के पार पहुंच गई. इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री दोनों शामिल हैं.

Shilpa Medicare

कंपनी की सहायक कंपनी शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज लिमिटेड को EDQM से API, ऑक्ट्रीटाइड के लिए सर्टिफिकेट मिला है.

Zee Entertainment

पुनीत गोयनका ने ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड से उन्हें मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) पद से मुक्त करने का अनुरोध किया है. वे कंपनी के सीईओ के तौर पर ऑपरेशनल जिम्मेदारियों पर ध्यान देना चाहते हैं.

Bharti Airtel

भारती ग्लोबल ने ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल कंपनी BT ग्रुप में 24.5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. यह डील 4 अरब डॉलर की थी, जिससे भारती एयरटेल की पैरेंट कंपनी BT ग्रुप की सबसे बड़ी शेयरधारक बनके उभरी है.