Stocks in focus : LIC, RIL, OLA Electric, SpiceJet समेत इन शेयरों पर होगी सभी की निगाहें

आज कुछ ऐसे शेयर हैं जिन पर सभी की निगाहें रहने वाली है. इन शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

आज इन शेयरों पर होगी सबकी निगाहें. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

कल भारतीय बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिली थी. आज गिफ्ट निफ्टी भी तेजी दिखा रहा है. जिसके आधार पर यह उम्मीद किया जा रहा है कि आज भारतीय बाजार में तेजी देखी जा सकती है. इसी तेजी के साथ कुछ ऐसे शेयर हैं जिन पर सभी की निगाहें रहने वाली है. इन शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

टाटा टेक्नोलॉजीज

टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW ने मिलकर 50:50 का जॉइंट वेंचर ‘BMW TechWorks India’ की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य ऑटोमोटिव सेक्टर में BMW की सॉफ्टवेयर क्षमताओं को मजबूत करना है.

LIC

एलआईसी ने पहले साल की एजेंट कमीशन को 35 फीसदी से घटाकर 28 फीसदी कम दिया है, जबकि नया प्रीमियम कमीशन को 7.5 फीसदी बढ़ा दिया है.

स्पाइसजेट

स्पाइसजेट ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है. इस फंड का उपयोग कंपनी अगले दो वर्षों में 400 करोड़ रुपये निवेश कर 36 ग्राउंडेड प्लेनों को फिर से सेवाओं में लाने के लिए करेगी. इसके अलावा, स्पाइसजेट 7 नए विमान किराए पर भी ले रही है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज

कंपनी के Q2FY25 के नतीजों में गिरावट की उम्मीद है, जिसका कारण गिरते हुए रिफाइनिंग मार्जिन हैं. विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी की शुद्ध मुनाफे में लगातार तीसरी तिमाही गिरावट देखी जा सकती है. 14 अक्टूबर को नतीजे जारी होंगे.
दूसरी ओर, रिलायंस जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट नियमों में बदलाव की मांग कर रही है, लेकिन इसे ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम से विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

Saregama India

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की अफवाहें सरगमा इंडिया के शेयर को ऊपर ले गईं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी है.

पतंजलि फूड्स

CCI ने पतंजलि आयुर्वेद के होम और पर्सनल केयर बिजनेस को 1,100 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी है. इस डील से पतंजलि फूड्स का FMCG पोर्टफोलियो और मजबूत होगा.

हिंदुस्तान जिंक

कंपनी अगले 5-7 वर्षों में अपनी ऊर्जा खपत को पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी में बदलने की योजना बना रही है, जिससे थर्मल पावर पर निर्भरता कम होगी और प्रदूषण घटेगा.

वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm Money)

पेटीएम मनी ने BSE फ्यूचर्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग लॉन्च की है, जिससे अब यूजर्स NSE और BSE दोनों पर ट्रेड कर सकते हैं. ट्रेडिंग चार्ज 20 रुपये प्रति ऑर्डर तय किया गया है.

JM फाइनेंशियल

JM फाइनेंशियल ने JM फाइनेंशियल क्रेडिट सॉल्यूशंस में 43 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को CCI से मंजूरी मिल गई है. ये डील लगभग 1,282 करोड़ रुपये की है, जिससे कंपनी की वित्तीय सेवाओं में विस्तार होगा.

ओला इलेक्ट्रिक

कंपनी को सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी से लगभग 10,000 शिकायतों के कारण एक नोटिस मिला है. हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि इसका उनके व्यापार पर कोई असर नहीं होगा.