आज Ola Electric, HDFC Bank, LIC, BPCL समेत इन शेयरों पर होगी सभी की निगाहें
शेयर बाजार के खुलने के साथ ही आज, खबरों के दम पर Ola Electric, HDFC Bank, LIC, BPCL समेत इन शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है. आइए जानते है किन शेयरों में आज हलचल दिख सकती है.
कल शेयर बाजार में भीषण गिरावट देखने को मिली. शेयर बाजार कल 2 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया. काफी दिन बाद शेयर बाजार में ऐसी बड़ी गिरावट नजर आ रही है. इससे पहले शेयर बाजार आए दिन नया हाई लगा रहा था. इसी बीच आज बाजार के खुलने के साथ ही कुछ शेयरों में हलचल देखने को मिल सकता है. ये हलचल खबरों के दम पर मिलेगी. आइए जानते हैं किन शेयरों में शोरगुल देखने को मिल सकती है.
ओला इलेक्ट्रिक
कंपनी ने अपने S1 स्कूटर की कीमत 49,999 रुपये पर की, लेकिन बिक्री में गिरावट आई है.
मुथूत फाइनेंस
कंपनी ने गूगल पे के जरिए सोने के बदले लोन देने की सुविधा शुरू की. यह गूगल का भारत के फाइनेंस सेक्टर में विस्तार है.
HDFC Bank
बैंक ने मॉर्गन स्टेनली और सिटीग्रुप ने 755 करोड़ रुपये में 43.75 लाख शेयर खरीदे हैं. ये शेयरों की खरीदारी BNP Paribas की इकाई से हुई है.
पिरामल एंटरप्राइजेज
पिरामल एंटरप्राइजेज ने आगामी तीन साल में अपने रिटेल एसेट्स को 50,530 करोड़ से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ करने की योजना बना रही है. इसके लिए नए लोन जैसे गोल्ड लोन, माइक्रोफाइनेंस में विस्तार करेगी.
अडानी ग्रीन एनर्जी
अडानी ग्रीन एनर्जी ने गूगल के साथ मिलकर गुजरात में सोलर-विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिससे गूगल के 24/7 कार्बन-फ्री एनर्जी लक्ष्य को मदद मिलेगी.
LIC
LIC, एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में 50 फीसदी से कम हिस्सेदारी खरीदने की सोच रही है, जिससे कंपनी का नियंत्रण बना रहे. LIC के मौजूदा सीईओ सिद्धार्थ मोहंती का कहना है कि नई कंपनी शुरू करने के बजाय बेहतर है कि किसी मौजूदा कंपनी को खरीदा जाए.
अशोक लेलैंड
अशोक लेलैंड, जापान की कंपनी Nidec के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए नए ड्राइव सिस्टम पर काम करेगी.
रिलायंस पावर
R power 4,198 करोड़ रुपये जुटाने के लिए विदेशी बॉन्ड जारी करेगी ताकि कर्ज कम किया जा सके.
जी एंटरटेनमेंट
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज में देरी से जी के स्टॉक पर असर पड़ सकता है.
BPCL
मुंबई पोर्ट पर ग्रीन फ्यूल इकोसिस्टम विकसित करने के लिए समझौता किया, जिससे कंपनी के नेट-जीरो लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा.