HDFC Bank, Adani Wilmar, SBI समेत इन शेयरों पर होगी सभी की निगाहें

भारतीय बाजार के खुलने का साथ ही आज कुछ शेयरों में हलचल देखने को मिलेगा. ये हलचल खबरों के दम पर मिलेगी. आइए जानते हैं किन शेयरों में शोरगुल देखने को मिल सकती है.

आज इन शेयरों में दिख सकती है हलचल. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज वैश्विक बाजारों में अच्छी तेजी नजर आ रही है. जिस आधार पर यह कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार भी आज तेजी के साथ खुल सकते हैं. इसी के साथ आज भारतीय बाजार के खुलने का साथ ही कुछ शेयरों में हलचल देखने को मिलेगा. ये हलचल खबरों के दम पर मिलेगी. आइए जानते हैं किन शेयरों में शोरगुल देखने को मिल सकती है.

HDFC Bank

इस बैंक ने दूसरी तिमाही में 1.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की जमा बढ़ोतरी की है. कुल जमा राशि अब 25 लाख करोड़ रुपये हो गई है. बैंक कर्ज और जमा अनुपात को सुधारने पर ध्यान दे रहा है.

Adani Wilmar

Adani Wilmar ने दूसरी तिमाही में 16 फीसदी राजस्व वृद्धि की उम्मीद जताई है. इसका मुख्य कारण खाद्य तेल और खाद्य उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी है.

REC

सरकारी कंपनी REC ने पहली छमाही में 90,955 करोड़ रुपये के ऋण दिए हैं, जिसमें से 13 फीसदी ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं के लिए हैं.

Adani Total Gas

Adani Total Gas ने अहमदाबाद में ग्रीन हाइड्रोजन को प्राकृतिक गैस में मिलाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम हो सकेगा.

Paytm

कंपनी ने डिजिटल पेमेंट सेवाओं को सुधारने के लिए अपने पेमेंट्स CTO के रूप में दीपेंद्र सिंह राठौर की नियुक्ति की है.

SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 10,000 नए कर्मचारियों की भर्ती और 600 नई शाखाएं खोलने का मन बना रहा है.

Canara Bank

बैंक तीन NSL समूह कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित कर रहा है, जिनकी कुल कीमत 394.59 करोड़ रुपये है.

Larsen & Toubro

Larsen & Toubro अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बना रही है और NASA के प्रोजेक्ट में भी शामिल हो रही है.

IndiGo Airlines

एयरलाइन का सिस्टम शनिवार को खराब हो गया, जिससे कई यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. एयरलाइन इसे सुधारने में लगी है.