Stocks in news: LIC, Godrej Properties, RIL, Coal India समेत इन शयरों पर होगी सभी की निगाहें
हफ्ते का पहला करोबारी दिन आज से शुरु हो रहा है. इसी बीच आज कुछ शेयरों में खबरो के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
हफ्ते का पहला करोबारी दिन आज से शुरु हो रहा है. कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट और FIIs की लगातार बिकवाली ने बाजार की हवा निकाल रखी है. बीते तीन कारोबारी दिन से बाजार लाल कैंडल बना रहा है. जो बाजार के लिए एक अच्छा संकेत नहीं है. इसी बीच आज कुछ शेयरों में खबरो के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
LIC
LIC ने अपने नए बीमा प्लान के लिए एज लिमिट बढ़ाकर 50 साल कर दी है और कई बीमा प्लान की प्रीमियम दरें 8-10 फीसदी बढ़ा दी हैं. साथ ही, उन्होंने एक नया माइक्रो-बीमा प्लान लॉन्च किया है जो छोटे संस्थानों को ध्यान में रखता है.
Oberoi Realty
कंपनी 6,000 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का मन बना रही है जिससे अपने विकास प्रोजेक्ट्स को फंड कर सके. कंपनी का राजस्व पहली तिमाही में 54.5 फीसदी बढ़ा है.
Godrej Properties
कंपनी ने इस साल 8 नई जमीन खरीदी है, जिसकी कुल कीमत 9,650 करोड़ रुपये है. उन्होंने दूसरी तिमाही में 5,200 करोड़ रुपये की बिक्री बुक की, जो उनके लिए एक नया रिकॉर्ड है.
Adani Energy Solutions
अडानी ग्रुप ने केन्या के साथ 30 साल का समझौता किया है, जहां वे बिजली के नए प्रोजेक्ट बनाएंगे और चलाएंगे, जिससे केन्या की बिजली समस्या हल हो सकेगी
Reliance Industries
रिलायंस रिटेल अगले 3-4 सालों में अपनी कमाई को दोगुना करने की योजना बना रही है और नए बाजारों और प्रोडक्ट्स में विस्तार कर रही है.
IREDA
इस सरकारी एजेंसी ने नवीकरणीय ऊर्जा में अपने प्रोजेक्ट्स को बढ़ाने के लिए एक नई सब्सिडियरी बनाई है और दूसरी तिमाही में 36 फीसदी की कमाई बढ़ाई है.
Coal India
सरकार को कोल इंडिया की देनदारी पहली छमाही में 0.6 फीसदी घटी है, लेकिन कंपनी का उत्पादन 2.5 फीसदी बढ़ा है.
Adani Enterprises
कंपनी ने 500 मिलियन डॉलर के शेयर बेचकर अच्छी फंडिंग जुटाई है, जिसे नए प्रोजेक्ट्स और कर्ज चुकाने में लगाया जाएगा.
Jio Financial Services
जियो फाइनेंस ने अपनी नई ऐप लॉन्च की है, जिसमें लोन, सेविंग अकाउंट और बीमा जैसे डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेस शामिल हैं.
Macrotech Developers
कंपनी का कर्ज दूसरी तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 4,920 करोड़ रुपये हो गया है, लेकिन उनकी बिक्री बुकिंग 21 फीसदी बढ़ी है.
Star Health
भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी को साइबर हमले का सामना करना पड़ा है, जिसमें हैकर्स ने 68,000 डॉलर की मांग की है.
ONGC
कंपनी विभिन्न राज्यों में छोटे एलएनजी प्लांट्स स्थापित करने की योजना बना रही है ताकि गैस को सही ढंग से निकाला जा सके.
Cummins India
बढ़ती मांग और नई टेक्नोलॉजी के कारण कंपनी को मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है, खासकर डेटा सेंटर सेक्टर में.