Stocks in news : Nykaa, BOSCH, Zydus Lifesciences, BSE समेत इन शेयरों में दिख सकती है चाल

आज बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों में खबरो की वजह से चाल देखने को मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन. Image Credit: Getty Images

बाजार की बिकवाली ने सभी को परेशान कर रखा है. विदेशी निवेशकों, खराब तिमाही रिजल्ट और खराब वैश्विक सेंटीमेंट ने बाजार का पूरा माहौल बिगाड़ रखा है. जिसका नतीजा कल हमें देखने को मिला. जिसके फलस्वरुप सेंसेक्स- निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद होता नजर आया. इन सब के अलावा आज बाजार के साथ कुछ शेयरों में खबरो की वजह से चाल देखने को मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Hyundai Motor India

FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 17,260 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 18,660 करोड़ रुपये से 8 फीसदी कम है.

BOSCH

ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी BOSCH ने दूसरी तिमाही में 46.4 फीसदी की गिरावट के साथ 536 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.पिछले साल इसी वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 999 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

GSFC

गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GSFC) ने दूसरी तिमाही में 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 298.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 309 करोड़ रुपये था. EBITDA में 19.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 283.7 करोड़ पर पहुंच गया है.

Nykaa

नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने इस तिमाही में 13 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की 7.8 करोड़ रुपये की तुलना में 67 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, पिछली तिमाही के 13.6 करोड़ रुपये से मुनाफा 4 फीसदी घटा है.

Zydus Lifesciences

अहमदाबाद स्थित कंपनी ने सितंबर तिमाही में 13.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 911.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल 800.7 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 5,237 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4,368 करोड़ रुपये था.

Sula Vineyards

सुला वाइनयार्ड्स ने Q2FY25 में 37 फीसदी गिरावट के साथ 14 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल 23 करोड़ रुपये था. इस तिमाही का रेवेन्यू 141.21 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 142.83 करोड़ रुपये था.

BSE

बीएसई ने इस तिमाही में 346.75 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के 120.5 करोड़ रुपये से 188 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू 137 फीसदी बढ़कर 746 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 315 करोड़ रुपये था.

Britannia

कंपनी ने कहा कि वह मार्केट शेयर बढ़ाने और मुनाफा बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रही है. वाइस चेयरमैन और एमडी वरुण बेरी ने कहा कि वॉल्यूम पर थोड़ा असर दिख सकता है.

RIL

रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश कर 500 कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट लगाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए हैं.

IndiGo

इंडिगो, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के साथ मिलकर तुर्की एयरलाइंस से लीज पर लिए गए वाइड-बॉडी बोइंग 777 विमानों की लीज अवधि बढ़ाने की संभावना तलाश रही है, क्योंकि मौजूदा लीज इस हफ्ते खत्म होती दिख रही है.

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर

कंपनी अगले 18 महीनों में अपने नेटवर्क को 700 शहरों से बढ़ाकर 1,000 शहरों तक पहुंचाने की योजना बना रही है. इसके लिए 65 करोड़ रुपये का निवेश कर टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी उपस्थिति मजबूत करेगी.