Stocks in news: Bank of Baroda, RIL, Hero MotoCorp समेत इन शेयरों में दिखेगा हलचल
आज बाजार के खुलने का साथ-साथ कुछ चुनिंदा शेयरों पर सभी की निगाहें रहने वाली है. आज के कारोबार में इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
बाजार मे भयंकर बिकवाली देखी जा रही है. बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty अपने रिकॉर्ड हाई से 9-10 फीसदी टूट चुके हैं. पिछले हफ्ते तो Nifty अपने 200 डे मूविंग एवरेज के नीचे आ गया था. इन सब के बीच आज बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों पर सबकी निगाहें रहने वाली है. खबरो के कारण इन शेयरों में शोरगुल देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
Grasim industries
कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 66 फीसदी घटकर 390 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की तुलना में कम है.
Bank of Baroda
बैंक ऑफ इंडिया (BoI) अपनी 5,200 शाखाओं में से 1,000 शाखाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा ताकि हाई नेट-वर्थ व्यक्तियों (HNIs) को आकर्षित किया जा सके और स्थायी धनराशि (durable money) जुटाई जा सके. यह योजना मार्च 2026 तक वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस शुरू करने का हिस्सा है.
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अपने मीडिया एसेट्स को वॉल्ट डिज़नी के भारतीय व्यवसाय के साथ मिलाकर 70,352 करोड़ रुपये मूल्य का नया संयुक्त उपक्रम बना लिया है.
Hero MotoCorp
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में 5.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1,063 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 10,482.93 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
Glenmark Pharma
कंपनी ने सितंबर तिमाही में 354 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 81.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
Sobha
रियल एस्टेट कंपनी ने सितंबर तिमाही में 26.08 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल 14.94 करोड़ रुपये के मुकाबले 75 फीसदी ज्यादा है.
Muthoot Finance
कंपनी ने Q2FY25 में सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त के साथ 1,321 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. जो पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,095 करोड़ रुपये हुआ करता था.
Adani Energy Solutions & Tata Power
अदानी और टाटा अब पावर डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ कूलिंग सॉल्यूशंस के क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे.
Indraprastha Gas & Adani Total Gas:
सिटी गैस कंपनियां सीएनजी (CNG) की कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही हैं. इसके पीछे का कारण है कि सस्ते इनपुट गैस की आपूर्ति एक महीने में दूसरी बार कट गई है.