Stocks in news: Reliance Power, Power Grid, Blue Star, Apollo Hospitals समेत इन शेयरों में आज दिख सकता है शोरगुल
आज के कारोबारी दिन इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कल भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखा गई थी. आज गिफ्टी निफ्टी लुढ़कर कारोबार कर रहा है. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. इस बीच आज बाजार के साथ-साथ कुछ स्टॉक पर निवेशकों की निगाह रहेगी. आज के कारोबारी दिन इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
गुजरात गैस
कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया. मुनाफा गिरा है. राजस्व 15 फीसदी घटकर 3,782 करोड़ रुपये हो गया है.
रिलायंस पावर
कंपनी का शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 43.59 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी की इकाई रोसा पावर ने वर्डे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का एक और लोन चुकाया है.
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज
कंपनी का नेट प्रॉफिट Q2FY25 में 380 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 233 करोड़ रुपये था. कुल राजस्व 5,590 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 4,850 करोड़ रुपये था. इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन 14.59 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल यह 12.95% था.
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन
Q2FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,700 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 3,800 करोड़ रुपये था. राजस्व में कमी आई और यह 10,260 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 10,400 करोड़ रुपये था. ईबीआईटीडीए मार्जिन 85.64 फीसदी रहा, जो पिछले साल 88.37 फीसदी था. कंपनी ने 4.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.
ब्लू स्टार
इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 96.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 70.7 करोड़ रुपये था, लेकिन पिछली तिमाही के 170 करोड़ रुपये से कम है. राजस्व 2,280 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1,890 करोड़ रुपये था. ईबीआईटीडीए मार्जिन 6.56 फीसदी रहा, जो पिछले साल 6.49 फीसदी था.
जिंदल स्टील एंड पावर
Q2FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 860 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1,390 करोड़ रुपये था. राजस्व में भी कमी आई और यह 11,200 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 12,250 करोड़ हुआ करता था.
सोनाटा सॉफ्टवेयर
Q2FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 110 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 124 करोड़ रुपये था. राजस्व में वृद्धि हुई और यह 2,170 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल 1,913 करोड़ रुपये था. ईबीआईटीडीए मार्जिन 8.17 फीसदी रहा, जो पिछले साल 10.32 फीसदी था.
स्टर्लिंग टूल्स
कंपनी ने चीन की कुन्शन ग्लवैक युआंटॉन्ग न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के साथ एक समझौता किया है ताकि भारत में हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट कंटैक्टर्स और रिले का निर्माण किया जा सके.
वारी एनर्जी
कंपनी को 180 मेगावाट पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए ऑर्डर प्राप्त हुआ है.
शक्ति पंप्स (इंडिया)
कंपनी को हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से 116 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमें 3,174 पंप की आपूर्ति की जानी है.
वॉर्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी
Q2FY25 में कंपनी को 5.95 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि पिछले साल 2.4 करोड़ रुपये का मुनाफा था. कंपनी का राजस्व 58.18 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 45.1 करोड़ रुपये था. EBITDA में 1.57 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल 5.8 करोड़ रुपये का लाभ था.