Stocks to watch: UPL, Adani Group stocks, Nestle, Cipla समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन

आज बाजार पर सभी की निगाहें रहेंगी. साथ ही कुछ ऐसे शेयर हैं जिनमें कारोबार के दौरान एक्शन देखने को मिल सकता है आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.

आज के कारोबार में इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

मंगलवार को शेयर मार्केट पिछले 7 दिन से लगातार गिरावट के बाद तेजी देखी गई थी. हालांकि बाद ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली रही. लेकिन फिर भी बाजार हरे निशान में बंद हुआ. आज बाजार के साथ-साथ कुछ चुनिंदा शेयरों पर सभी की निगाह रहने वाली है. इन शेयरों में खबरों को दम पर आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरों पर नजर डालते हैं.

UPL

कंपनी को राइट्स इश्यू को मंजूरी मिल गई है. कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए 3,378 करोड़ रुपये जुटाएगी. ऐसा कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है.

Rites

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि GREEN ENERGY के लिए NISE के साथ समझौता किया है.

Adani Group stocks

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर फिर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी कंपनी अडानी ग्रुप पर न्यूयॉर्क में एक मल्टीबिलियन डॉलर के घोटाले और रिश्वतखोरी के मामले में आरोप लगाए गए हैं

Nestle

FMCG कंपनी नेस्ले अपने नए सीईओ के नेतृत्व में विकास की गति बढ़ाने के लिए विज्ञापन और मार्केटिंग बढ़ाने, 2027 तक खर्चों में 2.8 अरब डॉलर की कटौती करने और अपने पानी व प्रीमियम ड्रिंक्स के कारोबार को एक फ्री यूनिट बनाने की योजना बना रही है.

Bharti Airtel

5जी नेटवर्क विस्तार के लिए भारती एयरटेल ने नोकिया के साथ का करार किया है. यह समझौता भारत के प्रमुख शहरों और राज्यों में 4जी और 5जी उपकरणों की आपूर्ति के लिए किया गया है.

Cipla

सिप्ला की जो शाखा अमेरिका में है. उसने 1,875 बॉक्स लैंथेनम कार्बोनेट च्युएबल टैबलेट्स (1,000 एमजी, 10 काउंट बोतल) की अमेरिकी बाजार से वापसी करने की घोषणा किया है. यह कदम अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) की रिपोर्ट के बाद उठाया गया है.

Adani Energy Solutions

अडानी एनर्जी ने पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पुणे-III ट्रांसमिशन लिमिटेड परियोजना को खरीदा जाएगा. इस परियोजना में नए सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइनों की स्थापना शामिल है.

Godrej Industries

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने घरेलू बाजार से 1,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. यह रकम दो हिस्सों में बिना सिक्योरिटी वाले डिबेंचर के जरिए ली गई है.

Indian Hotels Company

Indian Hotels Company टाटा समूह का हिस्सा है. कंपनी 2030 तक अपनी आय को 15,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने और अपने होटलों की संख्या 700 से ज्यादा करने का लक्ष्य बनाकर चल रही है.

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कृषि वित्त के लिए कोलेटरल मैनेजमेंट सेवाएं देने के लिए सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट (SLCM) के समझौता किया है.