Stocks in news: Vodafone Idea, Nalco, NBCC, Thomas Cook समेत इन चुनिंदा शेयरों में दिख सकता है एक्शन

कल बाजार में भारी बिकवाली देखी गई थी. जिससे पैनिक की स्थिति बनी हुई है. इन सब के बीच आज बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों पर सभी की निगाहें रह सकती है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते है.

आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन. Image Credit: Getty Images

बाजार की लगातार बढ़ती बिकवाली ने निवेशकों के लिए चिंता पैदा कर दी है. लगभग सभी के पोर्टफोलियो निगेटिव में चल रहे हैं. जिससे पैनिक की स्थिति बनी हुई है. लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार को 4 महीने के निचले स्तर तक ढकेल दिया है. इन सब के बीच आज बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों पर सभी की निगाहें रह सकती है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते है.

Auto Stocks

अक्टूबर में त्योहारी मांग, दशहरा और दिवाली के चलते Passenger Vehicles (PVs) और दो पहिया वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, तीन पहिया की घरेलू बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.

GNFC

कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. जिसमें कंपनी का मुनाफा 182 करोड़ रुपये से गिरकर 105 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं EBITDA मार्जिन 8.1 फीसदी से घटकर 6.7 फीसदी पर पहुंच गया है.

Tata communications

टाटा कम्यूनिकेशन ने ट्रांजेक्शन सॉल्यूशंस इंटरनेशनल (इंडिया) के साथ समझौता किया है.

Eicher Motors

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,100 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,016 करोड़ रुपये था. Q2FY25 में कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक 4,263 करोड़ रुपये की ऑपरेशनल आय हासिल की है, जो पिछले साल 4,115 करोड़ रुपये थी.

Vodafone Idea (Vi)

कंपनी ने सितंबर तिमाही (Q2FY25) में 7,175.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 8,737 करोड़ रुपयेथा. हालांकि, पिछली तिमाही (Q1FY25) के 6,432 करोड़ रुपये घाटे की तुलना में यह 11.5 गुना बढ़ा हुआ है.

Nalco

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (Nalco) का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में पांच गुना बढ़कर 1,045.97 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 187.35 करोड़ रुपये था. कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 4 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी.

NBCC (India)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 53 फीसदी बढ़कर 125.13 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 81.90 करोड़ रुपये था.

Apollo Tyres

कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 37 फीसदी घटकर 297 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 474 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस दौरान कंपनी की ऑपरेशनल आय 6,437 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 6,280 करोड़ रुपये थी.

Thomas Cook

कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 37.8 फीसदी बढ़कर 64.9 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 8.7 फीसदी बढ़कर 2,003.8 करोड़ रुपयेपर पहुंच गई.