Stocks in news: RVNL, Coal India, Wipro, Adani Ent समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
आज शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी भी 21 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. इन सब के बीच आज भारतीय बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में बताते हैं.
कल भारतीय बाजार में भारी बिकवाली देखी गई थी. बाजार के सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए थे. आज शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी भी 21 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. इन सब के बीच आज भारतीय बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में बताते हैं.
अदानी एंटरप्राइजेज
अदानी एंटरप्राइजेज ने घोषणा की कि अहमदाबाद में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने उसकी सहायक कंपनी स्ट्रेटाटेक मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड (SMRPL) का महान एनर्जन लिमिटेड (MEL) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है. यह कंपनी के संचालन में महत्वपूर्ण पुनर्गठन का कदम है.
लुपिन
लुपिन का दूसरी तिमाही (Q2FY25) का नेट प्रॉफिट 850 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 490 करोड़ रुपये था. इस तिमाही का रेवेन्यू 5,670 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 5,040 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA 1,340 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 920 करोड़ रुपये था, और ईबीआईटीडीए मार्जिन 18.21 प्रतिशत से बढ़कर 23.63 प्रतिशत हो गया.
एस्ट्रल
एस्ट्रल ने दूसरी तिमाही (Q2FY25) में 110 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 131 करोड़ रुपये था, लेकिन पिछले तिमाही के 120 करोड़ रुपये से थोड़ा बेहतर था. कंपनी की रेवेन्यू मामूली बढ़कर 1,370 करोड़ रुपये हो गई. इस तिमाही का ईबीआईटीडीए 210 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल 220 करोड़ रुपये था.
इमामी
इमामी ने दूसरी तिमाही (Q2FY25) में 210 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 180 करोड़ रुपये था और पिछली तिमाही में 150 करोड़ रुपये हुआ करता था. कंपनी का रेवेन्यू 890 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 865 करोड़ रुपये था. EBITDA 250 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 27.02 प्रतिशत से बढ़कर 28.12 प्रतिशत हो गया. कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया.
आरवीएनएल
आरवीएनएल का दूसरी तिमाही (Q2FY25) का नेट प्रॉफिट 290 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 394 करोड़ रुपये था, लेकिन पिछली तिमाही के 220 करोड़ रुपये से बढ़ा है. कंपनी का राजस्व 4,850 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है. EBITDA 300 करोड़ रुपये से घटकर 270 करोड़ रुपये हो गया.
महानगर गैस
महानगर गैस ने इंटरनेशनल बैटरी कंपनी, इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ सेल मैन्युफैक्चरिंग के लिए समझौता किया है. इस सौदे के तहत, महानगर गैस IBC इंडिया में कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगा और साथ ही वेंचर में 230 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
कमिंस इंडिया
कमिंस इंडिया ने दूसरी तिमाही (Q2FY25) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 450 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 330 करोड़ रुपये था और पिछले तिमाही में 420 करोड़ रुपये था. कंपनी का राजस्व 2,450 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,870 करोड़ रुपये था. EBITDA 480 करोड़ रुपये हो गया.
विप्रो
विप्रो ने बेंगलुरु में ‘गूगल जेमिनी एक्सपीरियंस जोन’ लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य एआई इनोवेशन को बढ़ावा देना है.
इंडियन होटल्स
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने कंसोलिडेटेड मुनाफे में 232 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज किया है.